हैनिमैन की 267 वी जयंती कल मनाई जाएगी
खड्डा / कुशीनगर - होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक हैनिमैन की 267वी जयंती कल सुबह 10 बजे से राजश्री मैरिज हाल खड्डा में मनाई जाएगी | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक खड्डा विवेकानंद पाण्डेय हैं | इस कार्यक्रम में डॉ आर. ए. कुशवाहा , डॉ. अंगद यादव , डॉ रवि प्रकाश सिंह ( प्रभारी चिकित्साधिकारी ) एवं डॉ अब्दुलमजीद बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे | कार्यक्रम ओम होम्योहाल , गोल्डनस्टार होम्योहाल एवं रजा होम्योहाल द्वारा आयोजित किया जा रहा है |