21 अप्रैल को अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन होगा

कुशीनगर - प्रधानाचार्य  राजकीय  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शरद चंद्र सागरवाल ने  शासन के पत्र के क्रम में बताया कि समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पास आउट हुए अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक अप्रेन्टिसशिप योजना से लाभान्वित  करने हेतु  21 अप्रैल 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना में एक अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें निजी  एवं राजकीय  औद्योगिक संस्थानों के  पासआउट अभ्यर्थी शामिल होकर अप्रेंटिसशिप योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

 किसी अन्य जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना तथा मोबाइल नम्बर न0 07941050777 पर संपर्क किया जा सकता है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य