कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से 140 अभ्यर्थियों का चयन हुआ
सुलतानपुर-सुजकी मोटर्स हंसलपुर गुजरात के लिए दक्षिता ज्ञान टेक द्वारा शुक्रवार को रा0औ0प्रशि0संस्थान, सुलतानपुर के परिसर में आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से चयनित 211 अभ्यर्थियों में से 140 अभ्यर्थियों को हंसलपुर गुजरात प्लांट तक ले जाने के लिए निःशुल्क बस सेवा की व्यवस्था करायी गयी, जिसे आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पयागीपुर सुलतानपुर के प्रांगण से संस्थान के प्रधानाचार्य अरूण कुमार द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें देते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर दक्षिता ज्ञान टेक के प्रतिनिध सचिन मिश्रा, से0 नि0 मण्डल (अप्रेन्टिस/प्लेसमेंट प्रभारी) एच0एन0शुक्ल, कार्यदेशक राम किशोर, एम0पी0 सिंह, रामपाल, अप्रेन्टिस/प्लेसमेंट प्रभारी सचिन कुमार नौटियाल, अनुदेशक बैजनाथ, अनिल सिंह एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।