दिव्यांगजन यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनवाने हेतु आवेदन करें
अमेठी- निदेशालय के निर्देशानुसार जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विद्या देवी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजन के हितार्थ एक विशिष्ट पहचान हेतु (यू0डी0आई0डी0 कार्ड) (यूनिक कार्ड) विगत 2 वर्ष से बनाने हेतु विभाग द्वारा विकास खण्ड स्तर पर कैम्पों का आयोजन किया गया है, किन्तु अभी तक प्राप्त भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष सभी दिव्यांगजनों द्वारा यू0डी0आई0डी0 कार्ड नही बनवाया गया है।
उन्होंने ने बताया कि जनपद का अभी तक भौतिक लक्ष्य पूर्ण नही हुआ है, ऐसे दिव्यांगजन जिनका यू0डी0आई0डी0 कार्ड जारी नही हुए है वह 30 अप्रैल 2022 तक अनिवार्य रूप से पोर्टल पर आवेदन करते हुए अपना यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनवा लें अन्यथा वह विभाग द्वारा मिलने वाली सुविधा से वंचित हो जायेंगे।
इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांगजनों द्वारा पूर्व में यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनवा लिया गया है उन्हें पुनः आवेदन करने की कोई आवश्यकता नही है।
आवेदन किसी भी जनसेवा केन्द्र/लोकवाणी या स्वयं वेबसाइट swavlambabcard.gov पर आनलाइन कराकर प्रिन्ट के साथ कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी में जाकर बनवा सकते है।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, एक पासपोर्ट साइज की फोटो, मोबाइल नम्बर व हस्ताक्षर/अंगूठा निशानी सहित अभिलेख संलग्न करना अनिवार्य होगा।