बेहतर सेहत के लिए अपनाएं स्वच्छता और खान-पान करें नियंत्रित-सी0एम0ओ0
अमेठी-विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा मेहरा, अपर मुख्य चिकित्सा डॉ. नवीन मिश्र, जिला कार्यक्रम प्रबंधक बसंत कुमार राय, डॉ. विनोद कुमार,मॉनिटरिंग अधिकारी श्रीराज़ अरुण कुमार मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा मेहरा ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर सेहत के लिए अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखे तथा खान-पान को नियंत्रित रखें। जनपद में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाए जाएं जिससे हमारा पर्यावरण संरक्षित किया जा सके। जल संरक्षण के उपाय किए जाएं, कूड़े कचरे को इकट्ठे न होने दिया जाये I उन्होंने संदेश देते हुए सभी को धन्यवाद दिया और सहयोग की अपेक्षा की।
इस अवसर पर मॉनिटरिंग अधिकारी श्रीराज़ ने बताया कि जनपद के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों एवं इकाइयों पर जन जागरूकता कार्यक्रम, गोष्ठी, फल वितरण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन "हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य" थीम के आधार पर आयोजन किया गया। इस मौके पर जनपद के समस्त ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एवं मॉनिटरिंग एंड इवेलुएशन ऑफीसर उपस्थित रहे।