संदेश

अप्रैल, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जनरल मनोज पांडे ने थलसेना प्रमुख के तौर पर पदभार संभाला

नयी दिल्ली-जनरल मनोज पांडे ने शनिवार को जनरल एम.एम. नरवणे के सेवानिवृत्त होने के बाद 29वें थलेसना प्रमुख के तौर पर पदभार संभाल लिया।  उप थलसेना प्रमुख के तौर पर सेवाएं दे चुके जनरल पांडे बल की इंजीनियर कोर से सेना प्रमुख बनने वाले पहले अधिकारी बन गए हैं। एक फरवरी को थल सेना का उप-प्रमुख बनने से पहले वह थल सेना की पूर्वी कमान का नेतृत्व कर रहे थे। इस कमान पर सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा की रक्षा की जिम्मेदारी है। जनरल पांडे ने ऐसे समय में थल सेना की कमान संभाली है, जब भारत चीन और पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर चुनौती सहित असंख्य सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है। सेना प्रमुख के रूप में, उन्हें थिएटर कमांड को तैयार करने की सरकार की योजना पर नौसेना और वायु सेना के साथ समन्वय करना होगा। भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत थिएटर कमांड तैयार करने पर काम कर रहे थे, जिनका पिछले साल दिसंबर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया। सरकार ने अभी नया प्रमुख रक्षा अध्यक्ष नियुक्त नहीं किया है। लेफ्टिनेंट जनरल पांडे अपने करियर के दौरान अंडमान निकोबार कम...

न्यायालय का समय प्रातः 07 बजे से दोपहर 01 बजे तक होगा

देवरिया-जनपद न्यायाधीश जे0पी0 यादव ने बताया है कि मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्गत निर्देश के अनुक्रम में सचिव डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन देवरिया का प्रस्ताव  28 अप्रैल 2022 प्राप्त होने के उपरान्त जनपद न्यायालय देवरिया के न्यायालयों व कार्यालयों में कार्य करने का समय 01 मई 2022 से 30 जून 2022 तक निर्धारित किया गया है। जनपद न्यायाधीश ने बताया है कि न्यायालय का समय प्रातः 07 बजे से दोपहर 01 बजे तक साथ में एवं लंच का समय प्रातः 10.30 बजे से 11 बजे तक(आधे घण्टे का) लंच तथा कार्यालय का समय प्रातः06.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक साथ में, प्रातः 10.30 बजे से 11.30 बजे तक(आधे घण्टे का) लंच निर्धारित किया गया है। जनपद न्यायाधीश ने न्यायालयों एवं कार्यालयों में कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी गण को निर्देशित किया है कि वे यह सुनिश्चित कर लें कि उनके द्वारा आधे घंटे का लंच का समय इस प्रकार उपयोग किया जायेगा कि जिससे शासकीय कार्य बाधित न हो तथा कर्मचारीगण किसी भी दशा में कार्यालय बन्द कर लंच अवधि का प्रयोग नही करेगें।

अनुसूचित जातियों के आर्थिक उत्थान हेतु निम्न योजनाएं हैं संचालित

सुलतानपुर -जिला समाज कल्याण अधिकारी(विकास)/जिला प्रबन्धक उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 सुलतानपुर सुषमा वर्मा ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों के आर्थिक उत्थान हेतु उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 सुलतानपुर द्वारा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों/परिवार जिनकी ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय 46080.00 रूपये एवं नगरीय क्षेत्र में वार्षिक आय 56460.00 रूपये से कम है, उन्हें आत्म निर्भर बनाने हेतु योजनायें संचालित है। सभी योजनाओं में आधार कार्ड, पहचान पत्र, 02 फोटो तथा तहसील स्तर से जारी किया गया आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि संलग्न करना आवश्यक है।  उन्होंने बताया कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार/स्वतःरोजगार योजनाः योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति के पात्र व्यक्तियों को उद्योग/व्यवसाय संचालित करने हेतु राष्ट्रीकृत बैंको के माध्यम से रूपये 15 लाख तक की परियोजनायें बैंको के माध्यम से वित्त पोषित की जाती हैं जिसमें रूपये 10000/-(दस हजार) अनुदान के रूप में दिया जाता है। नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजनान्तर्गत शहरी क्षेत्र में निवास...

जीवन का अभिशाप है नशा-न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार

चित्र
देवरिया- आज जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में जिला चिकित्सालय देवरिया के धनवन्तरी सभागार कक्ष में नशा मुक्ति उन्मूलन हेतु विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल जज (सीनियर डिवीजन)/प्रभारी सचिव न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र रहें। न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा वहॉ उपस्थित आमजनमानस को विधिक जानकारियॉ देते हुये बताया गया कि आप नशा से हमेशा कोसों दूर रहें। नशा नाश हैं जीवन का इस कथन को उन्होंने चरितार्थ करते हुये कहा कि हमारे देश का उज्जवल भविष्य युवाओं पर टिका होता हैं। अगर देश की युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते मे जाने लगे तो निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला जायेगा। हमारे देश के युवा वर्ग को जिन्दगी के हर पहलु को जीने की इच्छा होती हैं। युवा वर्ग नशे को अपनी शान समझते हैं। वे शराब, गुटखा, तम्बाकू, बीड़ी व सिगरेट का नशा करता हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आज के परिवेश में विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के बच्चों, गली के बच्चों, नगर झोपड़पट्टी के बच्च...

गर्मी की गहरी जुताई से फसलोत्पादन में मिलेगा लाभ

देवरिया-जिला कृषि रक्षा अधिकारी रतन शंकर ओझा ने बताया है कि आई०पी०एम० (इण्टीग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेन्ट) एक ऐसी विधा है जिसमें भौतिक, यांत्रिक, जैविक विधियों का प्रयोग कर एवं रासायनिक आदि तत्वों के कम से कम प्रयोग द्वारा उत्पादन लागत कम कर अधिक लाभ प्राप्त किया जाता है, साथ ही सस्टेनेबल कृषि को बढ़ावा दिया जाता है। इसमें खेत की गहरी जुताई एक प्रमुख शस्य क्रिया है। रबी फसलों की कटाई के उपरान्त खेत खाली हो जाते है तथा खरीफ फसल बुवाई की तैयारी शुरू हो जाती है। गर्मी में खेतो की गहरी जुताई करना बेहद फायदेमंद है। तेज धूप में जुताई के बाद पलटी मिट्टी से खरपतवार अवशेष हानिकारक कीड़े, अण्डे, लारवा आदि नष्ट हो जाते है, खरपतवार / फसल अवशेष सड़कर खाद बन जाते है जिससे अगली खरीफ फसल लाभान्वित होती है एवं लागत में भी कमी आती है। वर्षा जल मृदा में गहराई तक पहुंचता है व नाइट्रोजन आदि तत्वों की वृद्धि होती है। खरीफ फसल की बुवाई से पूर्व ग्रीष्म कालीन गहरी जुताई बहुत जरूरी है। गहरी जुताई से नीचे की मिट्टी ऊपर आ जाती है, भुरभुरी हो जाती है। इससे बारिश का पानी मिट्टी की गहराई तक पहुंचता है एवं पानी की कमी पू...

जिला मजिस्ट्रेट ने गुंडा एक्ट के अंतर्गत 03 गुंडो को किया जिला बदर

अमेठी -जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ा रूख अपनाते हुये जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्र ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 03 गुंडों को जिला बदर किया है उनमें मोहम्मद इस्माइल पत्र बाबूखां निवासी ग्राम बाबा का पुरवा मजरे मवई थाना जामों, लाखन पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम पुरे महादेवन मजरे रामपुर पवारा थाना शिवरतनगंज तथा प्रदीप कुमार मिश्रा पुत्र कृष्ण कुमार मिश्रा निवासी ग्राम गौतमपुर थाना जामों जनपद अमेठी के नाम शामिल हैं, इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय अपराधिक कार्यों में संल्पित  लाइसेंस धारक मोहम्मद अनीस पुत्र मोहम्मद शमीम निवासी ग्राम ढोढ़नपुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय गुंडा तत्व एवं अपराधिक कार्य में संलिप्त लोगों से सख्ती स...

पालतू पशुओं को आवारा छोड़ने पर दर्ज हो एफ.आई.आर.- जिलाधिकारी

चित्र
सुलतानपुर-जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा मंगलवार को वृहद गोवंश आश्रय स्थल सिरवारा, विकास खण्ड कूरेभार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कुल 396 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिसमें 196 नर एवं 200 मादा हैं।  निरीक्षण के दौरान पशु चकित्सिा अधिकारी के उपस्थित न होने तथा गोवंश आश्रय स्थल में एक गोवंश के बीमार होने पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पशु चिकित्सा अधिकारी नियमित उपस्थित रहकर गोवंशों के स्वास्थ्य की देख-भाल करें तथा बीमार गोवंश के उपचार हेतु उचित प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण/सत्यापन किया जाये तथा आवश्यकतानुरूप गोवंशों की चिकित्सा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। किसानों द्वारा अपने पालतू पशुओं को आवारा छोड़ दिये जाने पर जिलाधिकारी ने बीडीओ कूरेभार दिव्या सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे किसानों को चिन्हित कर उनके के खिलाफ एफ.आई0.आर. दर्ज करायें। उन्होने गोवंश स्थल पर ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी द्वारा गोवंशों के लिये पर्याप्त मात्रा में भूष...

एफआरयू केन्द्रों पर “प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक” का हुआ आयोजन

अमेठी - जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमेठी, गौरीगंज, जगदीशपुर और फुरसतगंज  में फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) पर “प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक” का आयोजन किया गया।   प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का विस्तार करते हुए अब प्रत्येक माह की 24 तारीख़ को सभी प्रथम संदर्भन इकाइयों पर मातृत्व क्लीनिक का आयोजन किया जाना है I 24 अप्रैल को रविवार होने के कारण कार्यक्रम 24 अप्रैल को आयोजित किया गया |  सोमवार को आयोजित “प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक” में 328 गर्भवती महिलाओ की जांच की गई। इसमे 27 महिलाओ को एचआरपी के तहत चिन्हित किया गया। इस सम्बंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सीमा मेहरा ने बताया कि जनपद में वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमेठी में 90, गौरीगंज में 98, जगदीशपुर में 120 और फुरसतगंज में 120  गर्भवती महिलाओ की जांच की गई। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रत्येक गर्भवती की नि:शुल्क ब्लड टेस्ट , ब्लड प्रेशर , यूरिन टेस्ट , हीमोग्लोबिन, अल्ट्रासाउंड किया गया। सीएमओ ने बताया कि जनपद में आगामी 1 मई से 31 मई तक एक कदम सुरक्षित मातृत्व क...

किसान मेला का आयोजन 26 अप्रैल को होगा

अमेठी- शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत "किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान" की अवधारणा पर 26 अप्रैल 2022 को पूर्वाह्न 11 बजे से जनपद में स्थापित कृषि विज्ञान केंद्र पर जिला स्तरीय किसान मेला का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने बताया कि उक्त निर्धारित तिथि में आयोजित होने वाले किसान मेलों में विभिन्न क्रिया-कलापों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्राकृतिक खेती, कृषि यंत्रीकरण, अच्छी कृषि पद्धतियॉ, नवीनतम तकनीकी इत्यादि, जो किसानों के लिए लाभकारी हो, कि प्रदर्शनियाॅ लगाई जाएगी। कृषि विज्ञान केंद्रों एवं किसानों के मध्य संवाद हेतु एक पंडाल लगाए जाएगा जिसमें किसानों के बैठने की व्यवस्था एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाए जा रहे कार्यक्रमों/योजनाओं की जानकारी किसानों के साथ साझा की जाएगी व कृषि के क्षेत्र में अग्रणी एवं नवीनतम कार्य करने वाले किसानों का अभिनंदन किया जाएगा। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा इस कार्यक्रम में के0वी0के0 से सम...

कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से 140 अभ्यर्थियों का चयन हुआ

चित्र
सुलतानपुर-सुजकी मोटर्स हंसलपुर गुजरात के लिए दक्षिता ज्ञान टेक द्वारा शुक्रवार को रा0औ0प्रशि0संस्थान, सुलतानपुर के परिसर में आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से चयनित 211 अभ्यर्थियों में से 140 अभ्यर्थियों को हंसलपुर गुजरात प्लांट तक ले जाने के लिए निःशुल्क बस सेवा की व्यवस्था करायी गयी, जिसे आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पयागीपुर सुलतानपुर के प्रांगण से संस्थान के प्रधानाचार्य अरूण कुमार द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें देते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।  इस अवसर पर दक्षिता ज्ञान टेक के प्रतिनिध सचिन मिश्रा, से0 नि0 मण्डल (अप्रेन्टिस/प्लेसमेंट प्रभारी) एच0एन0शुक्ल, कार्यदेशक राम किशोर, एम0पी0 सिंह, रामपाल, अप्रेन्टिस/प्लेसमेंट प्रभारी सचिन कुमार नौटियाल, अनुदेशक बैजनाथ, अनिल सिंह एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।

आपसी प्रेम व सद्भाव के साथ मनाये त्योहार: एडीएम

कुशीनगर -  अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा की अध्यक्षता एवं अपर पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में आगामी पर्व/ त्योहार को शांति-व्यवस्था के साथ आपसी सौहार्द पूर्ण  वातावरण में मनाने के लिए व्यापक चर्चा की गई। अपर जिलाधिकारी ने  कहा कि आने वाले पर्वों के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी की है। उन्होंने ईद के अवसर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने हेतु अधि0 अभि0 विद्युत को आवश्यक दिशा निर्देश दि। उन्होंने कहा कि इन पर्वों के दृष्टिगत साफ-सफाई की व्यापक व्यवस्था की जा रही है। इस संबंध में नगरीय क्षेत्रों के लिए नगर निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार जलापूर्ति भी सुचारु रखा जाएगा।  अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कतिपय शरारती तत्व सोशल मीडिया पर अपने  घृणित भावनाओं को व्यक्त करते हैं। इसके लिए सोशल मीडिया की विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है। जनपद में किसी भी तरह की असुविधा नागरिकों को न हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है।  अपर जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों से गंगा-जमु...

राज्यों की रैंकिंग में उ0प्र0 लॉजिस्टिक्स की सुलभता में छठें स्थान पर पहुँचा

अमेठी-आज के व्यावसायिक युग में उत्पादों को शीघ्रता से उपभोक्ताओं तक पहुचाना सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि होती है। इससे जुड़े सभी लोगों को लाभ होता है। उ0प्र0 सरकार ने इस कार्य में बड़ा सराहनीय कार्य किया है। विगत तीन वर्षों में व्यवसाय में सहजता (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) में 12 स्थानों का अभूतपूर्व सुधार करते हुए भारत में दूसरा रैंक प्राप्त करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के अनवरत प्रयासों के परिणामस्वरूप अब उत्तर प्रदेश ने लॉजिस्टिक्स ईज अक्रॉस डिफरेंट स्टेट्स (लीड्स) (लॉजिस्टिक्स की सुलभता) में दो वर्षों में 7 स्थानों का उल्लेखनीय सुधार करते हुए देश स्तर पर 6वां रैंक प्राप्त किया है।  लीड्स 2021 सर्वेक्षण में यह किसी भी राज्य द्वारा सबसे ऊंची छलांग है और उत्तर प्रदेश को ’शीर्ष सुधारकर्ता’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है। पांच के पैमाने पर 3.25 के स्कोर के साथ उत्तर प्रदेश ने अवस्थापना सुविधाओं की उपलब्धता और गुणवत्ता, लॉजिस्टिक्स सेवाओं की उपलब्धता तथा विश्वसनीयता, परिचालन एवं नियामक वातावरण आदि के मापदंडों पर अपने प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार किया है। यह प्रदेश सरकार के सक्रिय संचालित निर्बा...

प्रत्येक ब्लॉक में बने आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र -प्रतिभा शुक्ला

चित्र
देवरिया- महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने आज लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने विभाग की लोककल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया और कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को प्राथमिकता दी जाए। श्रीमती शुक्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों के उन्नयन पर निरंतर कार्य कर रही है। कार्ययोजना के पूर्ण होने के पश्चात सभी आंगनबाड़ी केंद्र आधुनिक सुविधाओं से युक्त अपने भवन में चलेंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों को जनप्रतिनिधि गोद लें और उसे आधुनिक स्वरूप प्रदान करने में सहयोग दें। सभी ब्लॉकों में एक-एक आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित किये जाये। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाएं पूरी पारदर्शिता के साथ लागू की जाए। यदि किसी तरह के भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राज्य मंत्री ने कन्या सुमंगला योजना तथा विधवा पेंशन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता की योजनाएं...

थाई मांगुर मछली का पालन पूर्णत: प्रतिबंधित

देवरिया- भारत सरकार एवं मा०राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण,नई दिल्ली द्वारा पारित निर्णय में निर्देश दिये गये कि देशी मांगुर की आड़ में प्रतिबंधित विदेशी थाई/हब्शी मांगुर मछली का पालन किया जा रहा है । थाई मांगुर मछली की प्रजाति का पालन देश के सभी राज्यों में पूर्णतया प्रतिबन्धित हैं यह मछलियाँ मांसाहारी प्रवृति के होने के कारण इनके पालन से स्थानीय मत्स्य सम्पदा को क्षति पहुचाने के साथ-साथ जलीय पर्यावरण को असंतुलन एवं जनस्वास्थ्य को खतरा होने की सम्भावना बनी रहती हैं। साथ ही उक्त प्रजातियों की मछलियों को सड़ा-गला मांस खिलाने से आस-पास का वातावरण भी प्रदूषित होता हैं।  उपरोक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह  ने सभी उप जिलाधिकारियो को थाई मांगुर मछली का पालन,मत्स्य बीज आयात / संचय, मछली का परिवहन एवं इनको खिलाये जाने वाले स्लाटर हाउस के मास के अवशेष/अपशिष्ट की आपूर्ति को पूर्णतया रोकने के लिये निर्देशित किया  हैं कि वे अपने तहसील क्षेत्र में मत्स्य विभाग के कर्मचारियों एवं लेखपालों के माध्यम से प्रतिबन्धित थाई मांगुर पाल रहे मत्स्य पालकों का चिन्हांकन कर उनको नोटिस न...

दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ

चित्र
सुलतानपुर-दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अर्न्तगत जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रजनीश किरन ने जनपद के दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि दम्पत्ति में युवक के दिव्यांग होने की दशा में रू0 15,000.00 व युवती के दिव्यांग होने की दशा में रू0 20,000.00 तथा युवक-युवती दोनो के दिव्यांग होने की दशा में रू0 35,000.00 निर्धारित है। उन्होंने बताया कि पात्रता शादी के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो, युवती की उम्र 18 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हों। दम्पत्ति में कोई आयकर दाता न हो। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त दिव्यांगता प्रमाण पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए। ऐसे दिव्यांग दम्पत्ति पात्र होगें, जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुआ हो। उन्होंने बताया कि दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त करने के इच्छुक दिव्यांग दम्पत्ति आनलाइन  http://divyangjan.upsdc.gov.in  पर आवेदन करें।  आनलाइन फार्म भरते समय आवेदक दम्पत्ति ...

‘खेत के ऊपर मेड़, मेड़ के ऊपर पेड़‘‘

मेड़बन्दी विधि अपनाने से बढ़ रहा है भू-जल स्तर | अमेठी - प्रदेश सरकार भू-जल स्तर बढ़ाने के लिए वर्षा जल को खेतों में रोकने के लिए विशेष कार्यक्रम चला रही है। भारतीय संस्कृति में पुरखों की सबसे पुरानी भू-जल संरक्षण विधि ’खेत के ऊपर मेड़, मेड़ के ऊपर पेड़’ वर्षा बूंदे जहॉ गिरे, वहीं रोंके। जिस खेत में जितना पानी होगा, खेत उतना अधिक उपजाऊ होगा। मानव जीवन की सभी आवश्यकताएं जल पर निर्भर है तभी तो जल ही जीवन कहा गया है। मनुष्य को जब से भोजन की आवश्यकता पड़ी होगी हमारे पुरखों ने भोजन का आविष्कार किया होगा।एक स्थान पर फसल उगाया गया होगा, फसलें पैदा की गई होगी। जमीन समतल कर खेती योग्य बनाया गया होगा। खाद्यान्न पैदा करने के लिए खेत का निर्माण तय हुआ होगा, तभी से मेड़बन्दी जैसी जल संरक्षण की विधि का आविष्कार हुआ होगा। यह हमारे देश के पुरखों की विधि है जिनसे खेत खलिहान का जन्म हुआ है। जिन्होंने जल संरक्षण की परम्परागत प्रमाणित सरल सर्वमान्य मेड़बन्दी विधि का आविष्कार किया है। मेड़बन्दी से खेत में वर्षा का जल रूकता है, और भू-जल संचय होता है। इससे भू-जल स्तर बढ़ता है और गॉव की फसलों का जलभराव के कारण होने वाले...

गांवो में मनरेगा के तहत बनाए जाएंगे खेल के मैदान- केशव मौर्य

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों मे मनरेगा के तहत खेल के मैदान मनरेगा पार्क के रूप में विकसित करने का कार्य कराया जाएगा । यह खेल के मैदान ग्रामीण खेल प्रतिभाओं  की प्रतिभा को उभारने  व निखारने में सहायक सिद्ध होंगे । ग्राम्य विकास विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्य योजना बनाई गई है ।पूर्व में भी ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 11000 खेल के मैदानों का निर्माण कराया गया है।  ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष लगभग 5000 खेल के मैदानों का निर्माण कराए जाने की रूपरेखा तैयार की गई है ,इससे जहां खेल प्रतिभाएं निखरेंगी, वहीं मनरेगा के तहत  श्रमिकों को रोजगार भी प्राप्त होगा। यही नहीं पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षा  एवं इको सिस्टम के संचालन को दुरुस्त रखने के लिए मनरेगा एवं उद्यान विभाग के मध्य कन्वर्जेंस करते हुए कृषकों की भूमि पर फलदार पौधों का रोपण, फूलों की खेती ,नर्सरी की स्थापना संबंधी कार्य कराए जाएंगे । ग्रामीण क्षेत्रों में भूमिगत जल सुधार एवं जल संरक्षण हेतु मनरेगा के तहत चेक डैम निर्माण,...

21 अप्रैल को अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन होगा

कुशीनगर -  प्रधानाचार्य  राजकीय  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शरद चंद्र सागरवाल ने  शासन के पत्र के क्रम में बताया कि समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पास आउट हुए अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक अप्रेन्टिसशिप योजना से लाभान्वित  करने हेतु  21 अप्रैल 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना में एक अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें निजी  एवं राजकीय  औद्योगिक संस्थानों के  पासआउट अभ्यर्थी शामिल होकर अप्रेंटिसशिप योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।  किसी अन्य जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना तथा मोबाइल नम्बर न0 07941050777 पर संपर्क किया जा सकता है।

गन्ना पेराई सत्र 2022-23 हेतु कृषक बन्धु, अनिवार्य रूप से भरे ऑनलाइन घोषणा पत्र

सुलतानपुर -जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार ने जनपद सुलतानपुर के समस्त गन्ना कृषकों को सूचित किया है कि सर्वेक्षण सत्र 2021-2022 वास्ते पेराई सत्र 2022-23 का सर्वेक्षण कार्य 20 अप्रैल, 2022 से प्रारम्भ होकर 20 जून, 2022 तक चलेगा।  अतः गन्ना कृषक बन्धुओं से अपील है कि अपने गन्ना पर्यवेक्षक/सर्वेयर से सम्पर्क कर अपने गन्न का सर्वेक्षण अपनी उपस्थिति में अवश्य करा लें एवं ऑनलाइन घोषणा पत्र भरवाना अनिवार्य है, जिसे भरवा लें तथा ऑनलाइन घोषणा पत्र न भराये जाने की स्थिति में सट्टा संचालित किया जाना सम्भव नहीं होगा। 

दिशा की बैठक अब 29 अप्रैल को होगी

देवरिया-जिलाधिकारी जेपी सिंह ने बताया है कि  सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा की अध्यक्षता में 26 अप्रैल को पूर्वान्ह् 11.30 बजे से विकास भवन स्थित गांधी सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति, देवरिया ‘‘दिशा’’ की आयोजित होने वाली बैठक कतिपय कारणों से स्थगित की गई है। अब यह बैठक 29 अप्रैल को विकास भवन के गांधी सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे से सलेमपुर सांसद की अध्यक्षता में आयोजित होगी।  

राहुल का आरोप: यूपीएससी बना ‘यूनियन प्रचारक संघ कमीशन’

नयी दिल्ली-कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के नए प्रमुख की नियुक्ति को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि बारी-बारी से एक-एक संस्था को नष्ट किया जा रहा है। उन्होंने एक खबर का हवाला भी दिया जिसमें यह दावा किया गया है कि यूपीएससी के नए प्रमुख मनोज सोनी का भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ बहुत पुराना संबंध है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘यूनियन प्रचारक संघ कमीशन। भारत संविधान को नष्ट किया जा रहा है, बारी-बारी से, एक-एक संस्था को नष्ट किया जा रहा है।’’ हाल ही में राहुल गांधी ने एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर कहा था कि संविधान एक हथियार है, लेकिन जब संस्थाओं पर नियंत्रण कर लिया जाए तो इसका कोई मतलब नहीं रह जाता। (भाषा) 

ताड़ी दुकान के संचालन हेतु इच्छुक व्यक्ति 22 अप्रैल तक करें आवेदन

देवरिया-जिलाधिकारी / लाइसेंस प्राधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि जनपद स्थित ताड़ी दुकान-चरियाव खास का ताडी वर्ष 2021-22 व्यवस्थापन किया जाना है।   ताड़ी दुकान के संचालन हेतु  इच्छुक व्यक्ति निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क रु० 100/- एवं आवश्यक अभिलेख (सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत -पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाणपत्र, स्वास्थ्य प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र) सहित 22 अप्रैल तक कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, जनपद- देवरिया में जमा करें।

आज का मौसम

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 17-04-2022 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 42.0 (+3.3) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 22.0 (+1.8) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 61 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 42 प्रतिशत हवा की गति : 4.8 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा :  दक्षिणी-पश्चिमी बर्षा : 0.0 मि०मी० पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने एवं पश्चिमी हवा के सामान्य गति से चलने की संभावना है। औसत तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं।

अधिशासी अभियंता जल निगम का एक दिन का वेतन बाधित

चित्र
  देवरिया -जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज सायं खोराराम रोड स्थित कुरना नाला पर नगर की जल निकासी से जुड़ी परियोजना के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। कार्य प्रगति धीमी पाए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।   साथ ही अधिशासी अभियंता जल निगम की अनुपस्थिति पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए उनका एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज किए जाने के सख्त निर्देश दिए हैं।  उन्होंने कहा है कि इस कार्य परियोजना की सतत निगरानी आवश्यक है। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार नोडल अधिकारी के रूप में सतत निगरानी रखेंगे और कार्य प्रगति को प्रतिदिन अपडेट करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर की जल निकासी के लिए इस अति महत्वाकांक्षी आवश्यक योजना को शीघ्रता के साथ पूर्ण किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर कोई शिथिलता न बरती जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

हमारी संस्कृति, हमारी विरासत‘‘ विषयक छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन कल होगा

चित्र
   गोरखपुर -राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) द्वारा विश्व विरासत दिवस के अवसर पर ‘‘हमारी संस्कृति, हमारी विरासत‘‘ विषयक छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन कल आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, कजाकपुर-रामपुर, गोरखपुर में किया जा रहा है। जो विशेषकर छात्र-छात्राओं के लिए अत्यन्त लाभप्रद होगी।  प्रदर्शनी में देश के प्राचीन ऐतिहासिक धरोहरों के महत्व के विभिन्न पहलुओं को दिखाने के साथ उनके संरक्षण के प्रति भावी पीढ़ी के युवाओं को जागरूक करने का एक सार्थक प्रयास होगा। हम अपने गौरवशाली अतीत को संरक्षित रखेंगे, तो आने वाली पीढ़ियां उस पर गर्व का अनुभव करेंगी। उक्त अवसर पर संग्रहालय के उप निदेशक, डाॅ0 मनोज कुमार गौतम ने बताया कि दुनियाभर में 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस मनाया जा रहा है। दुनिया में कई अद्भुत निर्माण विरासत हैं जो वक्त के साथ जर्जर होती जा रही हैं। इनके स्वर्णिम इतिहास और निर्माण को बचाने के लिए विश्व विरासत दिवस या विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। वैसे तो अनेक वैश्विक स्तर की धरोहरें हैं, जो दुनियाभर में प्रसिद्द हैं लेकिन अगर हम भारतीय विश्व धरोहरों की बात कर...

पंजाब में एक जुलाई से 300 यूनिट बिजली मुफ्त

चंडीगढ़- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के हर घर में एक जुलाई से प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की शनिवार को घोषणा की। चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम में उन्होंने यह भी कहा कि औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में कोई वृद्धि नहीं होगी, जबकि कृषक समुदाय को मुफ्त बिजली मिलती रहेगी।  मुख्यमंत्री ने कहा, 'एक जुलाई से पंजाब के हर घर को प्रतिमाह 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी।' राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने शनिवार सुबह विभिन्न अखबारों में इस घोषणा के साथ विज्ञापन प्रकाशित किए थे।  पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रमुख चुनावी वादों में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा भी शामिल था। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल जून में वादा किया था कि 'आप' के सत्ता में आने पर राज्य के प्रत्येक घर में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। मुख्यमंत्री मान ने बृहस्पतिवार को जालंधर में कहा था कि 16 अप्रैल को 'अच्छी खबर' की घोषणा की जाएगी। मान ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से राष्ट्रीय राजधानी में मुलाकात कर पंजाब म...

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 मई को होगा

देवरिया- प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया ने बताया है कि 14 मई 2022 को पूर्वान्ह् 10 बजे दीवानी न्यायालय परिसर, देवरिया में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।   उक्त लोक अदालत में अन्य वादों के अलावा विशेषतः विशिष्ट विषय-अपराधिक शमनीय वाद, 138 धारा पराक्रम लिखित अधिनियम, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाए, श्रम विभाग, विद्युत एवं जल परिवारिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद सर्विस में वेतन एवं भत्ते सम्बन्धित विवाद, राजस्व वाद अन्य सिविल वादों (किराया, सुखाधिकार, ब्यायादेश विशिष्ट अनुतोष वाद) आदि के लम्बित एवं प्री-लिटीगेशन आदि वादों को निपटारा किया जायेगा।

नि:शुल्क मिलेगी दोना पत्तल बनाने की मशीन

कुशीनगर- जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 पाल ने बताया कि पत्ते से दोना पत्तल बनाने वाले को नि:शुल्क दोना पत्तल बनाने की मशीन मिलेगी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं बेरोजगारी जैसी समस्या से निजात पाने के लिए पत्ते से दोना पत्तल बनाने वाले परंपरागत कारीगर जो पत्ते से हाथ द्वारा दोना पत्तल बनाते हैं अथवा जंगलों से पत्ता इकट्ठा कर बिक्री करते हैं, को स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से दोना पत्तल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नि:शुल्क दोना पत्तल मेकिंग मशीन का वितरण उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है।  उन्होंने बताया कि ऐसे कारीगर जो हाथ द्वारा पत्ते से दोना पत्तल बनाते हैं वे अपना फोटो, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा ग्राम प्रधान से कार्य करने का प्रमाण पत्र सहित 25 अप्रैल तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय नरकटिया बुजुर्ग सपहा रोड नवल एकेडमी के ठीक सामने कसया में आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा कर दें, ताकि उनका नाम चयन कर लखनऊ प्रेषित किया जा सके।

सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कल होगा

देवरिया -अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्गत अधिसूचना के अनुसार विधान परिषद निर्वाचन-2022 के समापन की तिथि  16 अप्रैल 2022 के पूर्व नियत की गयी है। इस अधिसूचना के अनुसार विधान परिषद निर्वाचन हेतु लागू आदर्श आचार संहिता की समाप्ति 16 अप्रैल के पूर्व हो जाने के कारण कैलेण्डर वर्ष 2022 हेतु पूर्व निर्गत सम्पूर्ण समाधान दिवस के रोस्टर के अनुसार जनपद में  16 अप्रैल से सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन पूर्व की भाँति किया जायेगा।  पूर्व निर्गत रोस्टर के अनुसार 16 अप्रैल (तृतीय शनिवार) को तहसील भाटपाररानी में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। पूर्व निर्धारित रोस्टर अनुसार 16 अप्रैल को समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा तहसील भाटपाररानी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग किया जायेगा। सम्पूर्ण समाधान दिवस रोस्टर  31 दिसंबर 2021 के अनुसार  16 अप्रैल को तहसील देवरिया सदर में मुख्य विकास अधिकारी व तहसील सलेमपुर में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) व तहसील- रूद्रपुर मे...

आंबेडकर जन सेवा समिति ने मनाई जयंती

चित्र
वाराणसी -  डॉ.बी आर आंबेडकर जन सेवा समिति,वाराणसी द्वारा चितईपुर में भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर की 131 वीं बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। सुबह आठ बजे भारत के संविधान निर्माता ,प्रथम कानून मंत्री, करोड़ों दलितों ,शोषितों और वंचितों के मसीहा बाबा साहब  डॉ. भीम राव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करने उपरांत पूरे सजावट और गाजे बाजे के साथ नाचते  गाते  जोश- खरोश के साथ क्षेत्रीय  जन समुदाय कचहरी परिसर में वरुणा तट पर आयोजित जयंती सभागार में जाकर मिल गया। समिति के अध्यक्ष  जितेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष विनोद राव,संगठन सचिव मनोज राव ,महामंत्री इंजीनियर राम नरेश नरेश , सुदामा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अम्बेडकर: व्यक्तित्व एवं कृतित्व‘‘ विषयक छायाचित्र एवं अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

चित्र
गोरखपुर - आज़ादी की अमृत महोत्सव एवं संग्रहालय के शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के अन्तर्गत विश्वरत्न, बोधिसत्व, संविधान निर्माता, राष्ट्र निर्माता, मानवता के मसीहा, शोषितों वंचितो एवं महिलाओं के मुक्तिदाता डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के 131 वीं जयन्ती के अवसर पर आज सायं 4 बजे से राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर में ‘‘डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर: व्यक्तित्व एवं कृतित्व‘‘ विषयक अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि  प्रगति श्रीवास्वत, वरिष्ठ समाज सेवी, गोरखपुर द्वारा किया गया। इस अभिलेख प्रदर्शनी में भारत रत्न डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को दुर्लभ चित्रों एवं अभिलेखों के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया गया है और उनके सम्बन्ध में अनछुए पहलुओं को भी दिखाया गया है।  प्रदर्शनी में उनके द्वारा सम्पादित समाचार-पत्रों जैसे बहिष्कृत भारत, मूक नायक, की प्रतियों के साथ साथ दुर्लभ छायाचित्रों एवं घटनाओं जैसे आन्दोलन में महिला कार्यकत्र्ताओं के साथ संविधान निर्माण की प्रारूप समिति के साथ में डाॅ0 अम्बेडकर, नागपुर में 14 अक्टूबर, 1956 को अपने लाखों अनुय...

सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों का देर से आना बर्दाश्त नहीं, हो सख्त कार्रवाई : योगी

लखनऊ-  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों तथा कर्मचारियों के देर से पहुंचने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश बुधवार को दिए। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने यहां वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में कहा "सरकारी कार्यालयों में हर अधिकारी और कर्मचारी की समय से उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। लेट लतीफी कतई स्वीकार नहीं की जाएगी। वरिष्ठ अधिकारी कार्यालयों का लगातार औचक निरीक्षण करें। लापरवाह, लेटलतीफ अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए।" उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा "आमजन की शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेते हुए निस्तारण किया जाए। हर कार्यालय में सिटीजन चार्टर को प्रभावी रूप से लागू किया जाए। किसी भी कार्यालय में कोई फाइल तीन दिनों से अधिक लंबित न रहे। देरी होने पर जवाबदेही तय की जाए।" योगी ने प्रदेश में नियमविरुद्ध संचालित अथवा अधोमानक वाले नर्सिंग कॉलेजों को चिह्नित कर उनके संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बिना मान्यता...

जिला मजिस्ट्रेट ने 4 अभियुक्तों को जिला बदर किया

कुशीनगर-  जिला मजिस्ट्रेट एस0 राजलिंगम ने गुंडा नियंत्रण अधिनियम की धारा 3/4 के अंतर्गत ऐसे अभियुक्त जिनके विरुद्ध संबंधित थाने में गंभीर अपराध पंजीकृत हैं, को लोक शांति के दृष्टिगत गुंडा घोषित करते हुए जनपद की सीमा से 6 माह के लिए निष्कासित करते हुए जिला बदर किया गया है । उक्त के क्रम में दुर्गेश कुशवाहा पुत्र रंजीत कुशवाहा ग्राम कंठी छपरा थाना जटहां बाजार को जनपद देवरिया के लिए, सचिन उर्फ मोल्हू पुत्र राम लखन ग्राम रामपुर सोहरौना थाना कोतवाली हाटा को जनपद महराजगंज के लिये,  संतोष यादव पुत्र हरिनारायण ग्राम छहूँ थाना तुर्कपट्टी को महाराजगंज के लिए व राम आशीष पुत्र सीताराम ग्राम सपही टंडवा थाना तुर्कपट्टी को महाराजगंज के लिए जिला बदर किया गया है।

हैनिमैन की 267 वी जयंती कल मनाई जाएगी

खड्डा / कुशीनगर - होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक हैनिमैन की 267वी  जयंती कल सुबह 10 बजे से राजश्री मैरिज हाल खड्डा में मनाई जाएगी | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक खड्डा विवेकानंद  पाण्डेय हैं | इस कार्यक्रम में डॉ  आर. ए. कुशवाहा , डॉ. अंगद यादव , डॉ रवि प्रकाश सिंह ( प्रभारी चिकित्साधिकारी ) एवं डॉ अब्दुलमजीद बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे | कार्यक्रम ओम होम्योहाल , गोल्डनस्टार होम्योहाल एवं रजा होम्योहाल द्वारा आयोजित किया जा रहा है |

मुंबई हमले के ‘मास्टरमाइंड’ हाफिज सईद का बेटा हाफिज तल्हा आतंकवादी घोषित

नयी दिल्ली-केंद्र सरकार ने लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक एवं 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के ‘मास्टरमाइंड’ हाफिज सईद के बेटे हाफिज तल्हा सईद को आतंकवादी घोषित कर दिया है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक अधिसूचना से यह जानकारी सामने आई है। अधिसूचना के मुताबिक, 46 वर्षीय हाफिज तल्हा सईद भारत और अफगानिस्तान में भारतीय हितों को निशाना बनाने के लिए लश्कर-ए-तैयबा में कारिंदों की भर्ती करने, धन जुटाने और हमलों की साजिश रचने तथा उन्हें अंजाम देने के कृत्यों में सक्रिय रूप से शामिल है। अधिसूचना में कहा गया है कि वह पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के विभिन्न ठिकानों का भी नियमित रूप से दौरा करता है और भारत, इजराइल, अमेरिका एवं अन्य पश्चिमी देशों में भारतीय हितों के खिलाफ जिहाद छेड़ने का आह्वान करने वाले बयान देता है। अधिसूचना के अनुसार, ‘‘केंद्र सरकार का मानना है कि हाफिज तल्हा सईद आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ा हुआ है और उसे गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया जाना चाहिए।’’ इसमें कहा गया है कि नतीजतन तल्हा सईद को कड़े अधिनियम के तहत एक आतंकवादी के रूप में नामित किया गया है। ह...

बेहतर सेहत के लिए अपनाएं स्वच्छता और खान-पान करें नियंत्रित-सी0एम0ओ0

अमेठी-विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी  कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा मेहरा, अपर मुख्य चिकित्सा डॉ. नवीन मिश्र, जिला कार्यक्रम प्रबंधक बसंत कुमार राय, डॉ. विनोद कुमार,मॉनिटरिंग अधिकारी श्रीराज़ अरुण कुमार मौजूद रहे।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा मेहरा ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर सेहत के लिए अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखे तथा खान-पान को नियंत्रित रखें। जनपद में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाए जाएं जिससे हमारा  पर्यावरण संरक्षित किया जा सके।  जल संरक्षण के उपाय किए जाएं, कूड़े कचरे को इकट्ठे न होने दिया जाये I उन्होंने  संदेश देते हुए सभी को धन्यवाद दिया और सहयोग की अपेक्षा की।  इस अवसर पर मॉनिटरिंग अधिकारी श्रीराज़ ने बताया कि जनपद के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों एवं इकाइयों पर जन जागरूकता कार्यक्रम, गोष्ठी, फल वितरण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन "हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य" थीम के आधार पर आयोजन किया गया। इस मौके पर जनपद के समस्त ब्लाक कार्यक्र...

पूर्व सैनिकों/ विधवाओं/ आश्रितों के समस्याओं के निराकरण हेतु सैनिक बंधु की बैठक 26 अप्रैल को होगी

कुशीनगर-  जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर आलोक सक्सेना ने  जनपद के पूर्व सैनिकों/ विधवाओं तथा उनके आश्रितों को सूचित करते हुए बताया कि  कि  26 अप्रैल 2022 को अपराह्न 1:00 बजे सैनिक बंधु की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय कुशीनगर के बैठक हॉल में होना निश्चित किया गया है। यह बैठक  पूर्व सैनिकों/ विधवाओं तथा उनके आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त बैठक में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ प्राप्त करें। उन्होनें बताया कि  कि इस संदर्भ में विशेष जानकारी हेतु जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय से 05564- 240 272, 7839553262, 9891825580 संपर्क स्थापित कर सकते हैं । 

दिव्यांगजन यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनवाने हेतु आवेदन करें

अमेठी- निदेशालय के निर्देशानुसार जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विद्या देवी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजन के हितार्थ एक विशिष्ट पहचान हेतु (यू0डी0आई0डी0 कार्ड) (यूनिक कार्ड) विगत 2 वर्ष से बनाने हेतु विभाग द्वारा विकास खण्ड स्तर पर कैम्पों का आयोजन किया गया है, किन्तु अभी तक प्राप्त भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष सभी दिव्यांगजनों द्वारा यू0डी0आई0डी0 कार्ड नही बनवाया गया है। उन्होंने ने बताया कि जनपद का अभी तक भौतिक लक्ष्य पूर्ण नही हुआ है, ऐसे दिव्यांगजन जिनका यू0डी0आई0डी0 कार्ड जारी नही हुए है वह 30 अप्रैल 2022 तक अनिवार्य रूप से पोर्टल पर आवेदन करते हुए अपना यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनवा लें अन्यथा वह विभाग द्वारा मिलने वाली सुविधा से वंचित हो जायेंगे। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांगजनों द्वारा पूर्व में यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनवा लिया गया है उन्हें पुनः आवेदन करने की कोई आवश्यकता नही है।  आवेदन किसी भी जनसेवा केन्द्र/लोकवाणी या स्वयं वेबसाइट  swavlambabcard.gov  पर आनलाइन कराकर प्रिन्ट के साथ कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी में जाकर बनवा सकते है। उन्ह...

पात्र दिव्यांगजन योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु कार्यालय में विवरण 08 अप्रैल तक उपलब्ध करायें

अमेठी-जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विद्या देवी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुपालन में प्रस्तावित पालनहार अनुदान योजना के अन्तर्गत सर्वेक्षण कर प्रदेश के प्रत्येक जनपद के दिव्यांगजन को लाभान्वित किया जाना है।  उक्त योजना में प्रदेश के ऐसे दिव्यांग बच्चे पात्र होंगे जो 18 वर्ष से कम आयु के हो, 80 प्रतिशत या उससे अधिक की दिव्यांगता से ग्रसित हो, किसी भी सरकारी अनुदान या कार्यक्रम से लाभान्वित नही हो रहे हो, दिव्यांग के पालनकर्ता/अभिभावक की आय गरीबी रेखा में निर्धारित आय सीमा से अधिक न हो (वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में रूपये 46080 तथा शहरी क्षेत्रों में रूपये 56460 प्रति परिवार प्रतिवर्ष निर्धारित है), राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगता प्राधिकृत प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित की गयी हो व ऐसे दिव्यांगजन उ0प्र0 के निवासी है एवं निरन्तर उ0प्र0 में निवास कर रहे हो। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि ऐसे पात्र दिव्यांगजन एवं उनके माता-पिता/अभिभावक अपनी सम्पूर्ण सूचना खण्ड अथवा जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर 08 अप्रैल तक उपलब्ध करा सकते है ।

2 वर्षों से बंद पड़े तरणताल का फिर से किया गया संचालन

चित्र
कुशीनगर- जिला स्पोर्टस स्टेडियम स्थित तरणताल का उद्‌घाटन  जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा कल देर शाम काफी खुशनुमा माहौल मे सम्पन्न किया गया। जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर  कहा गया कि जनपद कुशीनगर में तरणताल के  उद्घाटन से तैराकी के क्षेत्र में भविष्य बनाने वाले खिलाड़ियों के लिए यह एक अच्छा प्लेटफॉर्म साबित होगा। उन्होनें कहा कि तैराकी के क्षेत्र में भी जनपद के खिलाड़ी अपना नाम रोशन कर सकते हैं उन्होनें खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य हेतु शुभकामनाएं भी दी।  विदित हो कि कोविड महामारी की वजह से विगत 02 वर्षों से तरणताल का संचालन बंद था जिसे खेल निदेशालय के निर्देश के क्रम में इस सत्र में फिर से शुरू किया गया है।  इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी रवि निषाद, जीवन रक्षक  ममता भारती धीरेंद्र सिंह, नीरज सिंह रामनाथ शुक्ला व  जिला खेल कार्यालय के अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

माटीकला के कारीगरों को खादी ग्रामोद्योग विभाग से मिलेगा 25 प्रतिशत का अनुदान

चित्र
फाइल फोटो देवरिया -जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वीरेन्द्र प्रसाद ने बताया है कि ‘‘उ0प्र0 माटीकला बोर्ड’’ द्वारा संचालित ‘‘मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना’’ में माटीकला से सम्बन्धित व्यवसायिक गतिविधियाँ यथा-खिलौना निर्माण, घरेलू उपयोग के उत्पाद(प्रेशर कुकर, घड़ा, सुराही, जग, कुल्हड़, गिलास, कटोरी, अचारदानी, कप, प्लेटस, होंगे इत्यादि) व भवन निर्माण सामग्री (फ्लोर टाइल्स, रूफ टाइल्स, लैट्रिन पैैन पाइप, वाश बेसिन) एवं सजावटी सामान(गुलदस्ता, गार्डन पॉट्स, बोनसाई पॉट्स, लैम्प्स इत्यादि) की व्यक्तिगत निर्माण/उत्पादन इकाई हेतु अधिकतम रू० 10 लाख तक का प्रोजेक्ट बैंको के माध्यम से वित्तपोषित कराया जाना है, जिसमें लाभार्थी का स्वयं अंशदान 5 प्रतिशत तथा शेष 95 प्रतिशत बैंक ऋण अनुमन्य होगा। नियमानुसार 25 प्रतिशत मार्जिन मनी (अनुदान) राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। 05 लाख के ऋण हेतु लाभार्थी को उ0प्र0 का मूल निवासी (शहरी/ग्रामीण क्षेत्र) होना, न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं साक्षर होना अनिवार्य है, जबकि रुपये 05 लाख से अधिक की परियोजना हेतु कक्षा 8 पास व माटीकला में प्रशिक्षण अथवा माटीकला की परम्परागत ...

सिख कैदियों की रिहाई और राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग लोकसभा में उठी

नयी दिल्ली-  शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने ‘सजा पूरी कर चुके कई सिख कैदियों के जेल में बंद होने’ का विषय सोमवार को लोकसभा में उठाया और केंद्र सरकार से आग्रह किया कि देविंदर पाल सिंह भुल्लर समेत ऐसे सभी सिख कैदियों की रिहाई सुनिश्चित की जाए जो अपनी सजा पूरी कर चुके हैं।  उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया। कौर ने कहा, ‘‘मैं सरकार का ध्यान उन बंदी सिखों की तरफ दिलाना चाहती हूं जो 25-30 वर्षों से सजा काटने के बाद भी जेल में बंद हैं। उनको दोगुनी सजा हो गई है, लेकिन वो अब भी बाहर नहीं आए हैं...प्रोफेसर भुल्लर जैसे लोग अब भी जेल में बंद हैं जो अपनी तय सजा से दोगुनी सजा काट चुके हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में भुल्लर की रिहाई का वादा किया, लेकिन दिल्ली में उनके मंत्री उचित कदम नहीं उठा रहे।  उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले सरकार ने सजा पूरी कर चुके सिख कैदियों की रिहाई का वादा किया था, लेकिन अब तक रिहाई नहीं हुई।  हरसिमरत कौर ने कहा, ‘‘मेरी मांग है कि ऐसे कैदियों की तत्काल रिहाई की जाए।’’ भाजपा के सी...

राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत आधार व मोबाइल न0 बैंक खाते से लिंक किया जाना अनिवार्य

कुशीनगर -  जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार पाण्डेय ने जनपद के समस्त वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों को अवगत कराया है कि अपना- अपना आधार नम्बर व मोबाइल नम्बर अपने पेंशन खाता से 30 अप्रैल तक लिंक कराना सुनिश्चित करें। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस हेतु आवेदक स्वयं अथवा नजदीकी जन सुविधा केंद्रों पर अपना आधार व मोबाइल नम्बर लेकर जाएं, लाभार्थी का आधार नम्बर व मोबाइल नम्बर , ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने हेतु  लिंक विभाग की वेबसाइट  https://sspy-up.gov.in  / Hindi Pages/Oldage_h. aspx पर उपलब्ध है। अपना आधार सीडिंग कर सकते हैं।