किसानों को ई-के वाई सी कराना अनिवार्य होगा- उप कृषि निदेशक
कुशीनगर -उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए अब किसानों को e-KYC कराना अनिवार्य होगा। यह प्रक्रिया पूरी न करने पर अगले महीने अप्रैल 2022 में मिलने वाली योजना की 11वीं किस्त रुक सकती है।
ई - के वाई सी कराने की मियाद 31 मार्च 2022 तक है। उन्होनें बताया कि जिन किसानों का ई- के वाई सी होगा अब उनके ही खाते में भारत सरकार द्वारा धनराशि भेजी जाएगी।
इस संदर्भ में उन्होंने ई के वाई सी प्रक्रिया के बारे में बताया कि ईकेवाईसी के लिए सबसे पहले योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा। दाहिनी तरफ ईकेवाईसी पर क्लिक करना होगा। फिर आधार नंबर और ईमेज कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें ,आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालें फिर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज किया जाए।
उन्होंने बताया कि 31 मार्च के बाद भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की ओर से भुगतान प्रक्रिया बैंक खाता संख्या से बदलकर आधार संख्या आधारित कर दी जाएगी।