राज्य कर्मचारी तथा पेंशनरों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध
कुशीनगर -वरिष्ठ कोषाधिकारी ने राज्य कर्मचारी तथा पेंशनरों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु "पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना " लागू किये जाने के सम्बंध सी0टी0ओ0/डी0डी0ओ0 का विवरण उपलब्ध कराए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों , सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों तथा उनके परिवार के आश्रित सदस्यों को कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध कराए जाने का प्राविधान किया गया है।
योजना के अंतर्गत समस्त सरकारी कर्मचारियों/सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ऑनलाईन पंजीकरण के माध्यम से स्टेट हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकारी कर्मचारियों के ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन सम्बन्धित सी0टी0ओ0/ एस0टी0ओ0 द्वारा किया जाएगा। पंजीकरण की सम्पूर्ण व्यवस्था योजना के पोर्टल के माध्यम से संचालित की जायेगी जो स्टेट डाटा सेंटर के सर्वर पर होस्ट होगी।