मतगणना कार्मिकों का इन्दिरा गांधी, बालिका इण्टरमीडिएट कालेज, टाउन हाल देवरिया में होगा प्रशिक्षण

देवरिया- जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने   मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण के प्रयोजनार्थ इन्दिरा गांधी, बालिका इण्टरमीडिएट कालेज, टाउन हाल, देवरिया को फर्नीचर सहित समस्त कक्षा तथा सम्पूर्ण परिसर को  05 मार्च एवं 09 मार्च को अधिग्रहीत करते हुए प्रधानाचार्या इन्दिरा गांधी बालिका इण्टरमीडिएट कालेज, टाउन हाल, देवरिया को निर्देशित किया है कि उल्लिखित तिथियों में प्रातः 8:30 बजे से प्रत्येक दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्ति तक परिसर में अनवरत बनी रहेंगी तथा प्रशिक्षण कार्य में तैनात अधिकारी / कर्मचारीगण को उनकी सुविधा के अनुसार शिक्षण कक्षों को समय से खुलवाने बंद करनवाने व अन्य समस्त आवश्यक व्यवस्था प्रदान करना सुनिश्चित करेगी। 

 जिलाधिकारी ने बताया है कि  इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य होगी। उन्होंने निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य में सक्रिय सहयोग की  अपेक्षा की है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य