एमएलसी चुनाव हेतु नामित सभी नोडल अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक
कुशीनगर-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता मे देवरिया-कुशीनगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश राज्य की विधान परिषद के लिए निर्वाचन-2022 के संबंध में सभी नोडल अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बताया देवरिया-कुशीनगर विधान परिषद हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, बैठक दौरान सभी नोडल अधिकारियों से उनके द्वारा सम्पादित किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए बताया की जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 2727 है, 15 मतदान केंद्र बनाये गए हैं, जिसमे सभी खण्ड विकास कार्यालय सहित जिला पंचायत को मतदान केंद्र बनाया गया है, तथा 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 6 जोनल मजिस्ट्रेट नामित किये गए हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि विधान परिषद के मतदान में लगे सभी मजिस्ट्रेट / अधिकारियों/पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण 28 मार्च 2022 को जिला पंचायत में 11.00 बजे से दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उक्त निर्वाचन के सफल क्रियान्वयन हेतु कण्ट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है, जिसका नम्बर 05564 279091 है।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक अनुज मलिक ने कहा इस कार्य मे लगे सभी अधिकारी गण मतदान के पूर्व क्षेत्र का भ्रमण अवश्य कर लें, साथ ही उन्होंने सभी को उनकी जिम्मेदारियों का एहसास दिलाते हुए पूरे मनोयोग से दायित्वो का निर्वहन करने का निर्देश दिए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवीदयाल वर्मा ने बैठक दौरान बताया कि ए आर टी ओ को यातयात/ पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था करने, जिला पंचायतराज अधिकारी को मतदाता सूची की जांच करने तथा नोडल अधिकारी वीडियो ग्राफी डीसी मनरेगा, प्रभारी अधिकारी कण्ट्रोल रूम जिला कार्यक्रम अधिकारी को शिकायतो का निस्तारण 48 घण्टे से पूर्व कर लेने सहित अन्य सभी नोडल/प्रभारी अधिकारियों से आगे की कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, परियोजना निदेशक राजनाथ प्रसाद भगत, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी अभय कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल, उप जिलाधिकारी न्यायिक गोपाल शर्मा, डीसी मनरेगा राकेश, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 पाल, सुरेंद्र कुमार राय जिला कार्यक्रम अधिकारी, राजवीर सिंह जिला आबकारी अधिकारी के साथ विंध्याचल कुशवाहा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत व अन्य संबंधित गण उपस्थित रहे |