वृद्धावस्था पेंशन हेतु अपना आधार बैंक खाते से अवश्य लिंक करा लें लाभार्थी
अमेठी- शासन के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0के0 शर्मा ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत जनपद के आच्छादित होने वाले लाभार्थियों को अपना आधार बैंक खाते से लिंक कराने के साथ ही अपना आधार नम्बर व बैंक खाता सम्बन्धित विकास खण्ड कार्यालय में तैनात सहायक/ग्राम विकास अधिकारी(स0क0) के जमा करें अथवा जिला समाज कल्याण अधिकारी अमेठी के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आधार अपडेट अवश्य करा लें अन्यथा किसी भी दशा में पेंशन की धनराशि पेंशनरों के बैंक खाते में अंतरित नही की जायेगी।
उन्होंने बताया कि पेंशन धारकों की सुविधा हेतु शासन द्वारा पेंशन की विभागीय बेवसाइट https://sspy-up.gov.in/ पर पेंशनरों के लिए स्वयं आधार प्रमाणीकरण की सुविध प्रदान की गयी है।
जिसके लिए आवेदक स्वयं अथवा नजदीकी जनसुविधा केन्द्र के माध्यम से भी अपना आधार प्रमाणीकरण करा सकते है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि बैंक खाते में बिना आधार लिंक एवं प्रमाणीकरण के पेंशनरों को पेंशन का लाभ नही मिल पायेगा।
उक्त के सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु हेल्प लाइन नम्बर-8423849821 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।