वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थी बैंक खाते में आधार करायें लिंक
अमेठी -जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0के0 शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन योजना के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के जनपद में कुल 80123 लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2021-22 की सम्पूर्ण किस्तों का भुगतान किया जा चुका है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वृध्दावस्था पेंशन योजना हेतु बैंक खातों से अपने आधार नम्बर को लिंक /संयोजन नहीं कराया है वे वृध्दावस्था पेंशन योजना धारक अपने बैंक खातों में अनिवार्य रूप से अपना आधार नम्बर लिंकेज/संयोजन बैंक प्रबंधक से सम्पर्क कर करा लें, अन्यथा अगली किस्त जो माह अप्रैल 2022 से देय है वह आधार प्रमाणीकरण के पश्चात ही प्रदान की जायेगी।
उन्होंने बताया कि वृध्दावस्था पेंशन योजना के जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण नहीं होगा वे लाभार्थी वृध्दावस्था पेंशन योजना समय वंचित हो जायेंगे।
उन्होंने कहा कि उक्त योजना के लाभार्थी इण्टरनेट आधारित आनलाइन पोर्टल https://sspy-up.gov.in/ पर पुराने आवेदक अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करते हुए अपने आधार को आनलाइन प्रमाणीकरण व सत्यापित करने की कार्यवाही हेतु Select Pension Scheme -Old Age Pension- Bank Account Number_Enter Registration Number-New Mobile No.-Send OTP- Enter OTP- Captch Code Here- Submit करते हुए आधार प्रमाणीकरण का कार्य अपनी देख रेख में कर सकते हैं।