माटीकला से जुड़े 85 कामगारों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक वितरित किया गया
देवरिया - उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं उ0प्र0 माटीकला बोर्ड देवरिया की ओर से जाति कुम्हार के उत्थान के लिये तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जिले के माटीकला से जुड़े 85 कामगारों को निःशुल्क विद्युत चालिक चाक वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत के अध्यक्ष गिरीश चन्द तिवारी द्वारा की गयीं, उन्होंने माटीकला के कामगारों को मिट्टी के उत्पादों की उपयोगिता की जानकारी दी।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वीरेन्द्र प्रसाद ने उ० प्र० माटीकला के योजनाओं की विस्तृत जानाकारी कामगारों को दिया। श्री प्रसाद ने बताया कि कुम्हारों के उत्थान के लिये सरकार द्वारा माटीकला का शिल्पकारी प्रशिक्षण (मूर्ति आदि बनाने की जानकारी दिया जाता है। बैंको से कुम्हारों को वित्त पोषण भी कराया जाता है जिसमें पूजगत ऋण पर विभाग द्वारा 25 प्रतिशत मार्जिनमनी अनुदान सरकार के द्वारा दिया जाता है।
इस अवसर ज्ञानधन सिंह, अपर मुख्य कार्य अधिकारी, जिला पंचायत, देवरिया एवं विभाग के कर्मचारी रामनिवास गुप्ता, अमरनाथ त्रिपाठी, रजनीश मिश्र व दिनेश एवं चाक पाने वाले लाभार्थी उपस्थित रहे।