सघन मिशन इन्द्रधुनष-4


देवरिया- डा० आलोक पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सुदृढीकरण एवं प्रदेश में कोविड संक्रमण के कारण नियमित टीकाकरण से छूटे 0 से 02 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत कराये जाने हेतु सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम 4.0 जनपद देवरिया के समस्त ब्लाकों एवं अपचन इकाई में तीन चरणों में (07 मार्च 2022, 04 अप्रैल 2022 एवं 02 मई 2022) सात कार्य दिवसों में नियमित टीकाकरण सत्रों एवं रविवारीय अवकाश दिवस सहित तथा दिनांक 10 मार्च 2022 (मतगणना दिवस) को छोड़कर चलाया जाना प्रस्तावित है। 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० सुरेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद में सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 अभियान का प्रथम चरण 07 मार्च 2022 से प्रारम्भ हो रहा है। अभियान से पूर्व सर्वे कराकर टीकाकरण से छूटे हुये 0-2 वर्ष तक के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का चिन्हिकरण किया गया है, जिनका टीकाकरण किया जायेगा। इसके लिये जनपद एवं ब्लाक स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका है। प्रथम चरण का शुभारम्भ दिनांक 07 मार्च 2022 से चलाया जाना प्रस्तावित है जिसके लिये ए०एन०एम०, आशा एवं आगनवाड़ी कार्यकत्रीयों के द्वारा सर्वे कर माइक्रोप्लान बनाया जा चुका है। इस हेतु जनपद के समस्त स्वास्थ्य इकाईयों द्वारा 2492 टीकाकरण सत्रों के माध्यम से 4246 गर्भवती महिलाओं एवं 13615 बच्चों को टीकाकरण किया जाना है। 

अभियान के पूर्व की समस्त तैयारी की जा चुकी है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक दिनांक 19 फरवरी 2022 को किया जा चुका है। क्षेत्रों में ए०एन०एम० एवं आशा द्वारा जगह-जगह माताओं की बैठक कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे की शत प्रतिशत छूटे गर्भवती महिलायें एवं 0-2 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण से आच्छादित किया जा सकें। सघन मिशन इन्द्रधनुष के गुणवत्तापरक कार्यों हेतु राज्य स्तर से नामित विभिन्न एजेंसियों द्वारा मानीटरिंग का कार्य कराया जा रहा है, जिसकी समीक्षा प्रतिदिन जनपद स्तर, राज्य स्तर व केन्द्र स्तर पर हो रही है।

सभी सम्बन्धित अधीक्षक / प्रभारी चिकित्साधिकारी सा० / प्रा०स्वा० केन्द्र जनपद देवरिया को निर्देशित किया गया है कि सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम में सत्र प्रातः 9.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक चलेगा। सत्र स्थल पर समस्त प्रकार की वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुये स्वयं पर्यवेक्षण कार्य करना सुनिश्चित करें तथा यह भी निर्देशित किया गया है कि यदि किसी भी ए०एन०एम०, आशा द्वारा कार्यों में शिथिलता बरती गई तो उनके विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। 

समस्त प्रकार की लाजिस्टिक एवं प्रचार-प्रसार सामग्री का मुद्रण किया जा चुका है। भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की रिपोर्ट वेबपोर्टल के माध्यम से की जायेगी। साथ ही जन सामान्य से यह अपील की जा रही है कि इस अभियान के दौरान स्वयं के बच्चों एवं आस-पास के छूटे हुए बच्चों को सभी टीकों से आच्छादित करने में सहयोग करना सुनिश्चित करें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य