न्यायालय परिसर स्थित दुकानों/ वाहन स्टैण्ड की नीलामी 28 मार्च को होगी

देवरिया -अध्यक्ष नीलामी समिति जजी देवरिया इन्दिरा सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद न्यायाधीश के आदेशो के अनुपालन में दीवानी न्यायालय परिसर स्थित दुकानों/ वाहन स्टैण्ड की नीलामी  28 मार्च को 01.30 बजे दस कक्षीय भवन स्थित सभागार कक्ष में नीलामी समिति के देखरेख में संपन्न होगी।  निर्धारित शर्ताे के अधीन इच्छुक व्यक्ति बोली में भाग ले सकतें हैं।

नीलामी में भाग लेने/बोली बोलने से पूर्व वाहन स्टैण्ड हेतु मु०-10,000/-, लस्सी शरबत तथा भूजा, मूॅगफली की दुकानो हेतु मु०-2,000/- नकद धनराशि प्रत्येक ठेके हेतु जमानत के रुप में नजारत जजी देवरिया में जमा करना होगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य