मिशन रोजगार के अंतर्गत 12 प्रशिक्षणार्थियों को मिला रोजगार
अमेठी -ट्रेनिंग काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज अजय कुमार सिंह ने बताया कि आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज जनपद अमेठी में मिशन रोजगार के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल कंपनी मदरसन सूमी सिस्टम लिमिटेड द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु साक्षात्कार किया गया।
उन्होंने बताया कि आज साक्षात्कार में विभिन्न व्यवसायों में से उत्तीर्ण कुल 37 प्रशिक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से चयन समिति द्वारा 12 प्रशिक्षार्थियों को रोजगारित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य मनीष कुमार पाल ने चयनित हुए अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।