आर0 से0 टी0 की बैठक कुशीनगर में संपन्न हुई
कुशीनगर- जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स एवं सामाजिक उत्थान एवं प्रशिक्षण संस्थान (आर0 से0 टी0) की बैठक संपन्न हुई।
जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक में बैंकर्स के साथ वार्षिक ऋण 2021-22 की प्रगति, फसली ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, एनपीए , मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, एन0यू0एल0एम0 योजना, एन0आर0एल0एम0 योजना, स्वरोजगार योजना, स्टैंड अप इंडिया स्कीम, आत्मनिर्भर भारत योजना, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (मत्स्य), आदि में लक्ष्य के सापेक्ष प्रदत्त ऋण, डिजिटल पेमेंट, वित्तीय साक्षरता जागरूकता, ऋण जमा अनुपात बढ़ाने पर चर्चा, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना इत्यादि पर समीक्षा की गई।
इस क्रम में जिलाधिकारी महोदय ने ऋण लेने की प्रक्रिया को सुगम एवं सरल बनाने की बात की तथा बताया कि लाभार्थीपरक परियोजनाओं के लिए डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया सरल एवं सुविधाजनक हो, लोगों को ऋण हेतु बेसिक डॉक्यूमेंटेशन की जानकारी हो, एक माइक्रो कंसलटेंट की व्यवस्था हो जो इन डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया को न्यूनतम भुगतान पर पूरा कर सकें।
इस क्रम में जिलाधिकारी महोदय ने निर्यात हेतु वैल्यू एडिशन वाले उत्पादों को भी ऋण हेतु प्रोत्साहित किए जाने पर बल दिया। उन्होंने डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने की बात की, वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम की बात की एवं कहा कि लोगों को इस संदर्भ में ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए।
इस क्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक ने विभिन्न प्रकार के मूल्याधारित उत्पादों के लिए आर0 से0 टी0 को प्रशिक्षण देने की बात की। इस क्रम में इंटरलॉकिंग, एलईडी लाइट, मधुमक्खी पालन, वर्मी कंपोस्ट इन सब प्रोडक्ट को बनाए जाने पर उन्होंने जोर दिया। आर0 से0 टी0 की बैठक में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण के संदर्भ में जानकारी दी गई। इस अवसर पर वार्षिक ऋण योजना वर्ष 2022 23 संबंधित पुस्तिका का अनावरण भी किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, डी0डी0ओ0 आर0 एस0 गौतम , उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार, सहायक महाप्रबंधक आर0बी0आई0 प्रहलाद कुमार, अग्रणी बैंक प्रबंधक सुनील त्यागी, सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड संचित सिंह, निदेशक आर0 से0 टी0 आर0 एन0 यादव व विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।