सोनभद्र जिले के जिलाधिकारी निलंबित
लखनऊ-उत्तर प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को सोनभद्र के जिलाधिकारी टी के शिबू को खनन मामले में कथित गड़बड़ी के आरोप में निलंबित कर दिया। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, 'सोनभद्र के जिलाधिकारी को खनन में गड़बड़ी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।' हालांकि, उन्होंने इस बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया। उत्तर प्रदेश सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 2012 बैच के आईएएस अधिकारी शिबू को 23 अक्टूबर 2021 को सोनभद्र के जिलाधिकारी के पद पर तैनात किया गया था। ( भाषा )