संदेश

मार्च, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सोनभद्र जिले के जिलाधिकारी निलंबित

लखनऊ-उत्तर प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को सोनभद्र के जिलाधिकारी टी के शिबू को खनन मामले में कथित गड़बड़ी के आरोप में निलंबित कर दिया। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, 'सोनभद्र के जिलाधिकारी को खनन में गड़बड़ी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।' हालांकि, उन्होंने इस बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया। उत्तर प्रदेश सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 2012 बैच के आईएएस अधिकारी शिबू को 23 अक्टूबर 2021 को सोनभद्र के जिलाधिकारी के पद पर तैनात किया गया था। ( भाषा )

आर0 से0 टी0 की बैठक कुशीनगर में संपन्न हुई

कुशीनगर-  जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स एवं सामाजिक उत्थान एवं प्रशिक्षण संस्थान (आर0 से0 टी0) की बैठक संपन्न हुई। जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक में बैंकर्स के साथ वार्षिक ऋण 2021-22 की प्रगति, फसली ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, एनपीए , मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, एन0यू0एल0एम0 योजना, एन0आर0एल0एम0 योजना, स्वरोजगार योजना, स्टैंड अप इंडिया स्कीम, आत्मनिर्भर भारत योजना, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (मत्स्य), आदि में लक्ष्य के सापेक्ष प्रदत्त ऋण, डिजिटल पेमेंट, वित्तीय साक्षरता जागरूकता, ऋण जमा अनुपात बढ़ाने पर चर्चा, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना इत्यादि  पर समीक्षा की गई।  इस क्रम में जिलाधिकारी महोदय ने ऋण लेने की प्रक्रिया को सुगम एवं सरल बनाने की बात की तथा बताया कि लाभार्थीपरक परियोजनाओं के लिए डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया सरल एवं सुविधाजनक हो, लोगों को ऋण हेतु बेसिक डॉक्यूमेंटेशन की जानकारी हो,...

माटीकला से जुड़े 85 कामगारों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक वितरित किया गया

चित्र
देवरिया - उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं उ0प्र0 माटीकला बोर्ड देवरिया की ओर से जाति कुम्हार के उत्थान के लिये तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जिले के माटीकला से जुड़े 85 कामगारों को निःशुल्क विद्युत चालिक चाक वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत के अध्यक्ष  गिरीश चन्द तिवारी द्वारा की गयीं, उन्होंने माटीकला के कामगारों को मिट्टी के उत्पादों की उपयोगिता की जानकारी दी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी  वीरेन्द्र प्रसाद ने उ० प्र० माटीकला के योजनाओं की विस्तृत जानाकारी कामगारों को दिया। श्री प्रसाद ने बताया कि कुम्हारों के उत्थान के लिये सरकार द्वारा माटीकला का शिल्पकारी प्रशिक्षण (मूर्ति आदि बनाने की जानकारी दिया जाता है। बैंको से कुम्हारों को वित्त पोषण भी कराया जाता है जिसमें पूजगत ऋण पर विभाग द्वारा 25 प्रतिशत मार्जिनमनी अनुदान सरकार के द्वारा दिया जाता है।      इस अवसर ज्ञानधन सिंह, अपर मुख्य कार्य अधिकारी, जिला पंचायत, देवरिया ए वं विभाग के कर्मचारी रामनिवास गुप्ता, अमरनाथ त्रिपाठी,  रजनीश मिश्र व  दिनेश एवं चाक पाने व...

सतीश महाना उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित

लखनऊ- उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के विधायक सतीश महाना निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये। विधानसभा में कार्यवाहक अध्यक्ष रमापति शास्‍त्री ने मंगलवार को सतीश महाना के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की। उन्होंने सदन को बताया कि विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ सतीश महाना का नामांकन पत्र पात्र हुआ और उसके वैध होने पर उनके निर्वाचन की घोषणा करता हूं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 29 मार्च की तिथि तय की थी। 28 मार्च, सोमवार दो बजे तक विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी होनी थी और अकेले सतीश महाना ने ही पर्चा भरा था। नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने अध्यक्ष पद के लिए महाना के नाम का प्रस्ताव रखा था जिसका सुरेश खन्‍ना ने समर्थन किया था। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भी महाना के नाम का प्रस्ताव और सपा के ही अवधेश प्रसाद ने समर्थन किया था। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के रघुराज प्रताप सिंह तथा कांग्रेस की आराधना मिश्रा के अलावा सत्‍ता पक्ष के साथ ही विपक्षी दलों ने भी महाना के नाम का प्रस्ताव और अपना सम...

मध्य प्रदेश के शहरों में प्रारंभ होगी गोबर-धन योजना : चौहान

भोपाल- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न शहरों में गोबर-धन योजना प्रारंभ की जाएगी और गाय के गोबर को क्रय करने की व्यवस्था की जाएगी। मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि पचमढ़ी में शनिवार से हो रहे मंत्रिमंडल के दो दिवसीय चिंतन शिविर से पहले मंत्रिमंडल की बैठक को संबोधित करते हुए चौहान ने यह बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात सहित अन्य राज्यों में गो-संवर्धन और गो-संरक्षण के प्रयोगों का अध्ययन कर मध्यप्रदेश में नवीन कार्यों की शुरुआत होगी। चौहान ने कहा कि आमजन को गाय और सड़क पर विचरण करने वाले अन्य पशुओं की देखभाल के प्रति जागरुक करने का कार्य भी किया जाएगा। गाय के गोबर और गो-मूत्र से आय होने पर आम नागरिक गो-पालन के लिए प्रेरित होंगे।  उन्होंने कहा कि गो-शालाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए भी ठोस प्रयास किए जाएंगे। चौहान ने कहा कि इंदौर में गोबर-धन योजना में पीएनजी संयंत्र के संचालन के सफल प्रयोग को अन्य स्थानों तक ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गाय के गोबर का उपयोग बड़े पैमाने पर गो-काष्ठ के निर्माण में किया जाता है, इसे...

मंत्रिमंडल की पहली बैठक में मुफ्त राशन योजना को तीन महीने तक बढ़ाने का निर्णय

लखनऊ-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को मंत्रिमंडल की पहली बैठक में कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू की गई मुफ्त राशन योजना को तीन महीने तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। मार्च 2022 तक के लिए लागू की गई योजना अब जून तक जारी रहेगी। इसमें 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का प्रावधान है। इस योजना के तहत अगले तीन और माह तक खाद्यान्न योजना के तहत प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को दाल, नमक, चीनी के साथ खाद्यान्न मिलता रहेगा। माना जा रहा है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत में मुफ्त राशन की इस योजना का जबरदस्त प्रभाव रहा है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण के बाद योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक शनिवार सुबह यहां लोकभवन में हुई। मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर नागरिक के लिए ‘प्रधानमंत्री अन्न योजना’ प्रारंभ की थी। इस योजना के अन्तर्गत देश की 80 करोड़ जनता को इसका लाभ मिल रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मार्च-अप्रैल 2020 से लेकर मार्...

किसानों को ई-के वाई सी कराना अनिवार्य होगा- उप कृषि निदेशक

कुशीनगर - उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए अब किसानों को e-KYC कराना अनिवार्य होगा। यह प्रक्रिया पूरी न करने पर अगले महीने अप्रैल 2022 में मिलने वाली योजना की 11वीं किस्त रुक सकती है। ई - के वाई सी कराने की मियाद 31 मार्च 2022 तक है।  उन्होनें बताया कि जिन किसानों का ई- के वाई सी होगा अब उनके ही खाते में भारत सरकार द्वारा धनराशि भेजी जाएगी। इस संदर्भ में उन्होंने ई के वाई सी प्रक्रिया के बारे में बताया कि ईकेवाईसी के लिए सबसे पहले योजना की वेबसाइट  pmkisan.gov.in  पर जाना होगा। दाहिनी तरफ ईकेवाईसी पर क्लिक करना होगा। फिर आधार नंबर और ईमेज कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें ,आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालें फिर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज किया जाए।  उन्होंने बताया कि 31 मार्च के बाद भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की ओर से भुगतान प्रक्रिया बैंक खाता संख्या से बदलकर आधार संख्या आधारित कर दी जाएगी।

‘एक देश, एक मतदाता सूची’ और ऑनलाइन मतदान प्रणाली पर विचार कर रही सरकार: रीजीजू

नयी दिल्ली- केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रीजीजू ने शुक्रवार को कहा कि देश में फर्जी मतदान को रोकने के लिए सरकार ‘एक देश, एक मतदाता सूची’ की अवधारणा पर विचार कर रही है और ऑनलाइन मतदान प्रणाली पर भी विचार चल रहा है।  रीजीजू ने लोकसभा में प्रश्नकाल में सदस्यों के पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह बात कही। भाजपा के अजय निषाद के पूरक प्रश्न के उत्तर में कानून मंत्री ने कहा कि पूरे देश में फर्जी मतदान को रोकने के लिए सभी राज्यों एवं केंद्रशासित राज्यों के लिए केवल एक ही मतदाता सूची लाने का विचार है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने निर्वाचन आयोग से इस संबंध में बात की है। पिछले दिनों मतदाता सूची को आधार के साथ लिंक करने का प्रावधान रखा गया है। यह अभी अनिवार्य नहीं, स्वैच्छिक है। लेकिन इससे फर्जी मतदान रुकने में सफलता की संभावना है।’’ रीजीजू ने कहा, ‘‘आगे भी चुनाव सुधार के लिए जरूरी कदम उठाएंगे। ‘एक देश, एक मतदाता सूची’ हो, ऐसी सरकार की सोच है। देश में साफ-सुथरी मतदान प्रणाली होनी चाहिए।’’ प्रवासी भारतीयों को मताधिकार देने के एक पूरक प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा कि यह सकारात्मक सुझाव है।...

Tax जमा करने हेतु 31 मार्च तक होगा शिविर का आयोजन

सुलतानपुर- सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) नन्द कुमार ने सर्वसाधारण व्यवसायिक वाहन स्वामियों को सूचित किया है कि जिन व्यवसायिक वाहनों पर कर (Tax) बकाया है कि उसके लिये उप संभागीय परिवहन कार्यालय सुलतानपुर में कर (Tax) जमा करने हेतु 24 से 31 मार्च, 2022 तक शिविर का आयोजन किया गया है, शिविर के अन्तर्गत कर टैक्स जमा करने वाले वाहन स्वामियों को पेनाल्टी (शास्ति) पर विचार कर नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी। 

एमएलसी चुनाव हेतु नामित सभी नोडल अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक

चित्र
कुशीनगर- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता मे देवरिया-कुशीनगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश राज्य की विधान परिषद के लिए निर्वाचन-2022 के संबंध में सभी नोडल अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया देवरिया-कुशीनगर विधान परिषद हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, बैठक दौरान सभी नोडल अधिकारियों से उनके द्वारा सम्पादित किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए बताया की जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 2727 है, 15 मतदान केंद्र बनाये गए हैं, जिसमे सभी खण्ड विकास कार्यालय सहित जिला पंचायत को मतदान केंद्र बनाया गया है, तथा 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 6 जोनल मजिस्ट्रेट नामित किये गए हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि विधान परिषद के मतदान में लगे सभी मजिस्ट्रेट / अधिकारियों/पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण 28  मार्च 2022 को जिला पंचायत में 11.00 बजे से दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त निर्वाचन के सफल क्रियान्वयन हेतु कण्ट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है, जिसका नम्बर 05564 279091 है। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभा...

राज्यसभा में उठा ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का मुद्दा

नयी दिल्ली- राज्यसभा में बृहस्पतिवार को विभिन्न दलों के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दे उठाये जिनमें ‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’’, ओडिशा में विधानपरिषद के गठन, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया को आसान बनाने और बेघर बच्चों (स्ट्रीट चिल्ड्रेन) के पुनर्वास के मुद्दे शामिल थे। शून्य काल में भारतीय जनता पार्टी के डॉ. डी पी वत्स ने ‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’’ का मुद्दा उठाया और कहा कि 1967 के बाद संविधान के अनुच्छेद 356 का इस्तेमाल करते हुए संयुक्त विधायक दल की सरकारों को कार्यकाल के बीच में ही बर्खास्त किया गया तथा इसके बाद देश में ‘एक राष्ट्र, लगातार’ चुनाव की स्थिति हो गई। अलग अलग समय पर होने वाले चुनावों को देश के संसाधनों पर बड़ा भार बताते हुए वत्स ने कहा, ‘‘राष्ट्र हित को मद्देनजर रखते हुए मैं सभी राजनीतिक दलों, वह चाहें सरकार में हों या विपक्ष में, से आग्रह करूंगा कि दस विषय पर एक आम सहमति बनाई जाए। इसके लिए कोई रास्ता निकाला जाए ताकि देश के संसाधनों पर भार कम हो और पांच साल में एक बार विधानसभा, लोकसभा और शहरी निकायों के चुनाव हों। ऐसा होता है तो देश हित में बहुत अच्छा होगा।’’ ...

पोस्टर तथा विज्ञान भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

चित्र
सुलतानपुर -अलौकिक चमत्कारों की व्याख्या और अंधविश्वासों  के विरुद्ध  वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला विज्ञान क्लब सुल्तानपुर द्वारा इण्टरमीडिएट कॉलेज, गौरा में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में के.एन.आई.टी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के पूर्व एसोशिएट प्रोफेसर एच.डी. राम,  विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य हनुमत इंटर कॉलेज धम्मौर डॉ0 वेद प्रकाश आर्य, सम्मानित अतिथि लाल मणि दूबे, डी.के. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश पाण्डेय, जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक शैलेन्द्र चतुर्वेदी, सह समन्वयक राधेश्याम पाण्डेय, प्रवक्ता कुलदीप सिंह, प्रबंध तंत्र के सदस्य शिव बहादुर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व लगभग 1000 छात्र छात्राएं उपस्थित रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 रवींद्र प्रकाश सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया और अलौकिक चमत्कारों की व्याख्या व अंधविश्वासो के विरुद्ध  वैज्ञानिक पद्धति को अपनाने पर जोर दिया। वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान पोस्टर, भाषण प्रतियोगिताएं तथा विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी आयोजित की गई।  मुख्य अतिथि एच.डी. राम ने विज्ञा...

सोनिया ने ‘जी23’ के कुछ नेताओं के साथ बैठक की

नयी दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुलाम नबी आजाद से मुलाकात के कुछ दिनों बाद मंगलवार को ‘जी 23’ समूह के कुछ अन्य नेताओं के साथ बैठक की।  राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा और लोकसभा सदस्य मनीष तिवारी ने सोनिया गांधी के आवास ‘10 जनपथ’ पहुंचकर उनसे मुलाकात की।  इस बीच, यह जानकारी भी सामने आई है कि आजाद ने भी समूह के कुछ अन्य नेताओं से मुलाकात की है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस नेतृत्व ‘जी 23’ का पक्ष सुनकर मतभेदों को दूर कर तथा पार्टी को मजबूत बनाने के लिए समाधान निकालना चाहता है। ‘जी 23’ समूह के प्रमुख सदस्य आजाद ने गत शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और कहा था कि फिलहाल नेतृत्व परिवर्तन कोई मुद्दा नहीं है तथा उन्होंने सिर्फ संगठन को मजबूत बनाने तथा आगे के विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर अपने सुझाव दिए हैं। आजाद का यह बयान इस मायने में अहम था कि इससे कुछ दिनों पहले ही ‘जी 23’ के उनके साथी कपिल सिब्बल ने एक साक्षात्कार में खुलकर कहा था कि गांधी परिवार को नेतृत्व छोड़ देना चाहिए और किसी अन्य नेता को मौका देना चाहिए।  ‘जी 2...

न्यायालय परिसर स्थित दुकानों/ वाहन स्टैण्ड की नीलामी 28 मार्च को होगी

देवरिया -अध्यक्ष नीलामी समिति जजी देवरिया इन्दिरा सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद न्यायाधीश के आदेशो के अनुपालन में दीवानी न्यायालय परिसर स्थित दुकानों/ वाहन स्टैण्ड की नीलामी  28 मार्च को 01.30 बजे दस कक्षीय भवन स्थित सभागार कक्ष में नीलामी समिति के देखरेख में संपन्न होगी।  निर्धारित शर्ताे के अधीन इच्छुक व्यक्ति बोली में भाग ले सकतें हैं। नीलामी में भाग लेने/बोली बोलने से पूर्व वाहन स्टैण्ड हेतु मु०-10,000/-, लस्सी शरबत तथा भूजा, मूॅगफली की दुकानो हेतु मु०-2,000/- नकद धनराशि प्रत्येक ठेके हेतु जमानत के रुप में नजारत जजी देवरिया में जमा करना होगा।

बैंक शाखा में लगी आग, तमाम दस्तावेज खाक

महोबा (उत्तर प्रदेश)- महोबा जिले के कबरई कस्बे में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा में सोमवार को अचानक आग लग जाने तमाम दस्तावेज और अन्य सामग्री जलकर राख हो गयी। नगर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ सिटी) रामप्रवेश राय ने बताया कि कबरई कस्बे में एसबीआई शाखा में सोमवार करीब 11 बजे अचानक आग लग गयी जिसमें सभी दस्तावेज और कंप्यूटर जल गए। उन्होंने बताया कि काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया है। अभी तक नकदी जलने की सूचना नहीं मिली। बैंक अधिकारी इस घटना की पड़ताल कर रहे हैं।  सीओ ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है और आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। (भाषा)

जनसूचना अधिकार के लंबित प्रकरणों के संबंध में, समीक्षा बैठक का आयोजन 22 मार्च को होगा

देवरिया-जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 व उत्तर प्रदेश सूचना का अधिकार नियमावली 2015 के निहित प्राविधानान्तर्गत  22 मार्च को 11 बजे से 01बजे अपराह्न तक जनपद में लंबित प्रकरणों के संबंध में समस्त विभागाध्यक्ष / जनसूचना अधिकारी व प्रथम अपीलीय अधिकारी तथा जनसूचना सहायकों (जिनके द्वारा सूचनाएं तैयार की जाती हैं) के साथ समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट देवरिया स्थित सभागार कक्ष में प्रस्तावित है।  जिलाधिकारी ने इस बैठक के लिए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नागेंद्र कुमार सिंह को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया है, जो समस्त तैयारिया सुनिश्चित करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ अद्यावधिक सूचनाओं सहित प्रतिभाग करेंगे।

‘कश्मीर फाइल्स’ की तर्ज पर 'लखीमपुर फाइल्स' भी बननी चाहिए :अखिलेश

लखनऊ-समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर कश्मीर पर 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म बनाई जा सकती है, तो लखीमपुर खीरी हिंसा पर 'लखीमपुर फाइल्स' भी बनाए जाने की जरूरत है। सपा अध्यक्ष ने बुधवार को सीतापुर जिले में पत्रकारों से बातचीत में कहा, "आप पड़ोसी जिले से हैं, अगर ‘कश्मीर फाइल्स’ फिल्म बनती है तो कम से कम लखीमपुर फाइल्स फिल्म बननी चाहिए जहां किसानों को जीप के पहियों के नीचे कुचल दिया गया था। गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के दौरान तीन अक्टूबर, 2021 को लखीमपुर खीरी में हिंसा भड़क गयी थी और जीप जो केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे की बतायी जाती है, से कुचल कर चार किसान मारे गए थे।  विपक्षी दलों ने इस घटना की पारदर्शी और निष्पक्ष जांच के लिए मिश्रा के इस्तीफे की भी मांग की थी। इस दौरान अखिलेश यादव ने हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों के नतीजों का जिक्र करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने 'नैतिक जीत' हासिल की है और समाजवादी पार्टी बढ़ रही है जबकि भाजपा घट रही है।  इन चु...

मिशन रोजगार के अंतर्गत 12 प्रशिक्षणार्थियों को मिला रोजगार

अमेठी -ट्रेनिंग काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज अजय कुमार सिंह ने बताया कि आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज जनपद अमेठी में मिशन रोजगार के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल कंपनी मदरसन सूमी सिस्टम लिमिटेड द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु साक्षात्कार किया गया।  उन्होंने बताया कि आज साक्षात्कार में विभिन्न व्यवसायों में से उत्तीर्ण कुल 37 प्रशिक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से चयन समिति द्वारा 12 प्रशिक्षार्थियों को रोजगारित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य मनीष कुमार पाल ने चयनित हुए अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

18 एवं 19 मार्च को रहेगा होली अवकाश - जिलाधिकारी

देवरिया-जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट- 1881 के अंतर्गत 18 मार्च 2022 को होली का अवकाश घोषित है। देवरिया में 18 मार्च के साथ-साथ 19 मार्च को भी होली का त्योहार मनाया जाएगा।  शासन द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट-1881 के अधीन18 मार्च के साथ-साथ 19 मार्च (शनिवार) को भी होली का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।

राज्य कर्मचारी तथा पेंशनरों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध

  कुशीनगर - वरिष्ठ कोषाधिकारी ने राज्य कर्मचारी तथा पेंशनरों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु "पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना " लागू किये जाने के सम्बंध सी0टी0ओ0/डी0डी0ओ0 का विवरण उपलब्ध कराए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों , सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों तथा उनके परिवार के आश्रित सदस्यों को कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध कराए जाने का प्राविधान किया गया है। योजना के अंतर्गत समस्त सरकारी कर्मचारियों/सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ऑनलाईन पंजीकरण के माध्यम से स्टेट हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकारी कर्मचारियों के ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन सम्बन्धित सी0टी0ओ0/ एस0टी0ओ0 द्वारा किया जाएगा। पंजीकरण की सम्पूर्ण व्यवस्था योजना के पोर्टल के माध्यम से संचालित की जायेगी जो स्टेट डाटा सेंटर के सर्वर पर होस्ट होगी।  वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि योजना को क्रियान्वित करने हेतु जनपद के समस्त डी0डी0ओ0/सी0टी0ओ0, एवं एस0टी0ओ0 का डाटा बेस उपलब्ध होना आवश्यक है, जिससे यथाशीघ्र उन्हें यूजर आईडी/पासवर्ड उपलब्ध कराया ...

आज का मौसम

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 14-03-2022 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 32.0 (+0.9) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 15.0 (+1.0) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 80 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 66 प्रतिशत हवा की गति : 4.3 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा :  उत्तरी-पश्चिमी बर्षा : 0.0 मि०मी० पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने एवं  हवा के सामान्य गति से पश्चिमी चलने की संभावना हैं। औसत तापमान के सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं।

वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थी बैंक खाते में आधार करायें लिंक

अमेठी  -जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0के0 शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन योजना के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के जनपद में कुल 80123 लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2021-22 की सम्पूर्ण किस्तों का भुगतान किया जा चुका है।  इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वृध्दावस्था पेंशन योजना हेतु बैंक खातों से अपने आधार नम्बर को लिंक /संयोजन नहीं कराया है वे वृध्दावस्था पेंशन योजना धारक अपने बैंक खातों में अनिवार्य रूप से अपना आधार नम्बर लिंकेज/संयोजन बैंक प्रबंधक से सम्पर्क कर करा लें, अन्यथा अगली किस्त जो माह अप्रैल 2022 से देय है  वह आधार प्रमाणीकरण के पश्चात ही प्रदान की जायेगी।  उन्होंने बताया कि वृध्दावस्था पेंशन योजना के जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण नहीं होगा वे लाभार्थी वृध्दावस्था पेंशन योजना समय वंचित हो जायेंगे।  उन्होंने कहा कि उक्त योजना के लाभार्थी इण्टरनेट आधारित आनलाइन पोर्टल  https://sspy-up.gov.in/  पर पुराने आवेदक अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करते हुए अपने आधार को आनलाइन प्रमाणीकरण व सत्य...

17 मार्च की रात से बंद रहेंगी शराब की दुकानें

दे वरिया -जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि 18 मार्च को होली पर्व के परिप्रेक्ष्य में जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखे जाने के दृष्टिकोण से संयुक्त प्रांत अधिनियम-1910 के प्रस्तर-59 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए यह आदेशित किया जाता है कि जनपद देवरिया स्थित आबकारी विभाग के समस्त फुटकर/थोक बिक्री अनुज्ञापनों के साथ-साथ मदिरा निर्माण इकाईयां भी  17 मार्च 2022 की रात्रि 10:00 से 18 मार्च 2022 की रात्रि 10:00 बजे तक पूर्णतया बंद रहेगी। अनुज्ञापी को उक्त बंदी का कोई प्रतिफल/छूट या प्रतिपूर्ति देय नहीं होगा।

जिला विज्ञान क्लब सुलतानपुर के तत्वाधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

चित्र
सुलतानपुर- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, सुल्तानपुर के तत्वावधान में  आज आजादी के अमृत महोत्सव के  विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन  जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के निर्देशन में एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के सहयोग से मधुसूदन विद्यालय इंटर कॉलेज, सुल्तानपुर में प्रातः 10:30 बजे से किया गया।  जिला विज्ञान क्लब सुल्तानपुर के जिला समन्वयक शैलेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि विज्ञान के लोकप्रियकरण एवं संचार कार्यक्रम के अंतर्गत समाज में व्याप्त अंधविश्वासों के विरुद्ध जन जागरूकता के लिए इस जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।  इस कार्यक्रम का मुख्य विषय आजादी के अमृत महोत्सव में विज्ञान जागरूकता है। जिसमें विज्ञान व देशभक्ति गीत गायन, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रदर्शनी के साथ विज्ञान शपथ का आयोजन किया गया है। जिसमें जनपद के सभी बोर्डों के 500 विद्यार्थियों प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व वाणिज्य ...

मायावती ने टीवी बहस में प्रवक्ताओं के शामिल होने पर रोक लगायी

 लखनऊ-  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा)सुप्रीमो मायावती ने अपने सभी प्रवक्ताओं के टीवी बहस आदि कार्यक्रमों में शामिल होने पर रोक लगा दी है। बसपा प्रमुख ने शनिवार को एक ट्वीट में आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान मीडिया द्वारा ‘‘जातिवादी द्वेषपूर्ण व घृणित रवैया अपनाकर अम्बेडकरवादी बसपा आंदोलन को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया।’’ उन्होंने कहा कि इस हालत में पार्टी प्रवक्ताओं को भी नयी जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसलिए पार्टी के सभी प्रवक्ता सुधीन्द्र भदौरिया, धर्मवीर चौधरी, डा. एम एच खान, फैजान खान व सीमा कुशवाहा अब टीवी बहसों आदि कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे।  गौरतलब हैं कि 403 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में बसपा का केवल एक उम्मीदवार विजयी हुआ है। (  भाषा ) 

महिला दिवस का आयोजन किया गया

चित्र
सुलतानपुर-आजादी के अमृत महोत्सव अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सखी वन स्टाप सेन्टर निजामपट्टी पॉचोपीरन मे आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करती हुई मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी कहकशॉ अंजुम ने कहा कि महिलाएं आज सभी क्षेत्र में आगे हैं। जमीन से लेकर आसमान तक को देश की महिलाएं छू रही हैं।  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस को मनाने की कब और क्यों आवश्यकता पड़ी। इस सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। उपस्थिति महिलाओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि स्वच्छ समाज के निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। बिना महिलाओं के इस समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है। आज के समय में देश विदेश के  लगभग सभी क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रही हैं। कार्यक्रम को जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) श्रीमती सुषमा वर्मा ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि महिलाएं अच्छे समाज के निर्माण के लिये अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।  महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को थानाध्यक्ष, महिला थाना चित्र...

स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 हेतु सिटीजन फीडबैक कार्यशाला का आयोजन होगा

देवरिया - अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, देवरिया, रोहित सिंह ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नागरिकों की सहभागिता हेतु सिटीजन फीडबैक  15 अप्रैल 2022 तक  http://ss-cf.sbmurban.org/#/ home , स्वच्छता एप, क्यूआर कोड, हेल्पलाइन नंबर-1969 एवं माई गवर्नमेंट एप पर प्राप्त किया जा रहा है। उक्त के संबंध में जन सहभागिता बढ़ाने के लिए नगर पालिका परिषद देवरिया के समस्त कंप्यूटर ऑपरेटर समस्त मल्टी टास्किंग स्टाफ, समस्त सफाई नायक गण समस्त आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए  9 मार्च 2022 को पालिका के पंडित दीनदयाल सभागार में अपराहन 12:00 बजे से एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यशाला में सभी की उपस्थिति अनिवार्य है। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनमोल रतन सिंह एवं जिला समन्वयक मनीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा सिटीजनफीडबैक कराए जाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

राष्ट्रपति कोविंद ने 29 महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किया

नयी दिल्ली- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को महिलाओं के सशक्तीकरण में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 29 महिलाओं को 2020 और 2021 के लिये नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किया । राष्ट्रपति ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिये उत्कृष्ट सेवाएं देने वाली 29 महिलाओं को 28 पुरस्कार प्रदान किये । इनमें 2020 के लिये 14 पुरस्कार और 2021 के लिये 14 पुरस्कार शामिल हैं । गौरतलब है कि ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा किये जाने वाले उल्लेखनीय योगदान के लिए मान्यतास्वरूप महिला और बाल विकास मंत्रालय की पहल के तहत प्रदान किये जाते हैं। कोविड-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण 2020 का पुरस्कार समारोह 2021 में आयोजित नहीं हो पाया था। वर्ष 2020 के लिये नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं में उद्यमशीलता, कृषि, नवोन्मेष, सामाजिक कार्य, कला, दस्तकारी, एसटीईएमएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, चिकित्सा और गणित) तथा वन्यजीव संरक्षण क्षेत्र में काम करने वाली महिलाएं शामिल हैं। वर्ष 2021 के लिये नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं में भाषा-विज्ञान, उद्यमशीलता, कृषि, सा...

मोदी सरकार का मतलब सिर्फ ‘पीआर’: राहुल गांधी

नयी दिल्ली- (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार के पास बेरोजगारी, महंगाई और यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस लाने को लेकर कोई योजना नहीं है क्योंकि इस सरकार का मतलब सिर्फ ‘पीआर’ है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘रुपया अपने सबसे न्यूनतम स्तर पर है, रिकॉर्ड बेरोजगारी और महंगाई है, यूक्रेन में छात्र फंसे हुए हैं, चीन हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर रहा है, इनको लेकर भारत सरकार के पास कोई योजना नहीं है।’  राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार का मतलब सिर्फ ‘पीआर’ है।

'वूमन आफ टूमोरो' विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया

देवरिया -जिला परिवीक्षा अधिकारी अनिल कुमार सोनकर ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किये जाने है। कार्यक्रम की रूप रेखा के अनुसार आज वूमन आफ टूमोरो विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय के सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं/ बालिकाओं को सशक्त बनाये जाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आलोक, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला परिवीक्षा अधिकारी अनिल कुमार सोनकर, उप निरीक्षक थाना कोतवाली सुषमा, नीतू भारती केन्द्र प्रबंधक वन स्टाप सेन्टर, साधना चतुर्वेदी महिला कल्याण अधिकारी, मीनू जायसवाल मनोवैज्ञानिक वन स्टाप सेन्टर, अर्चना गौड़ काउन्सलर जिला बाल संरक्षण इकाई एवं महिला कार्मिक उपस्थित रही। इसके अतिरिक्त श्रीजन जन कल्याण सेवा समिति, हुनमान मंदिर, देवरिया में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। समिति की प्रबंधक सीमा जायसवाल उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रेरित करते हुये उन्हें उनकी समाज में प...

झारखंड में पीएलएफआई के चार नक्सली गिरफ्तार

खूंटी (झारखंड)- झारखंड के खूंटी जिले में प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से हथियार एवं गोला बारुद जब्त किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस दलों ने मुर्हू पुलिस थाना इलाके में बृहस्पतिवार को बिंदा और गुल्लू गांवों में छापा मारा और नक्सलियों को उस समय दबोच लिया जब वे उगाही कर रहे थे।  उन्होंने बताया कि नक्सलियों के पास से दो देसी कार्बाइन, एक देसी राइफल, कई कारतूस, 12 मोबाइल फोन और 62,800 रुपये नकदी बरामद की गयी। (भाषा) 

सघन मिशन इन्द्रधुनष-4

चित्र
देवरिया- डा० आलोक पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सुदृढीकरण एवं प्रदेश में कोविड संक्रमण के कारण नियमित टीकाकरण से छूटे 0 से 02 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत कराये जाने हेतु सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम 4.0 जनपद देवरिया के समस्त ब्लाकों एवं अपचन इकाई में तीन चरणों में (07 मार्च 2022, 04 अप्रैल 2022 एवं 02 मई 2022) सात कार्य दिवसों में नियमित टीकाकरण सत्रों एवं रविवारीय अवकाश दिवस सहित तथा दिनांक 10 मार्च 2022 (मतगणना दिवस) को छोड़कर चलाया जाना प्रस्तावित है।  जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० सुरेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद में सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 अभियान का प्रथम चरण 07 मार्च 2022 से प्रारम्भ हो रहा है। अभियान से पूर्व सर्वे कराकर टीकाकरण से छूटे हुये 0-2 वर्ष तक के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का चिन्हिकरण किया गया है, जिनका टीकाकरण किया जायेगा। इसके लिये जनपद एवं ब्लाक स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका है। प्रथम चरण का शुभारम्भ दिनांक 07 मार्च 2022 से चलाया जाना प्रस्तावित है जिसके लिये ए०एन०एम०, ...

मतगणना कार्मिकों का इन्दिरा गांधी, बालिका इण्टरमीडिएट कालेज, टाउन हाल देवरिया में होगा प्रशिक्षण

देवरिया- जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने   मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण के प्रयोजनार्थ इन्दिरा गांधी, बालिका इण्टरमीडिएट कालेज, टाउन हाल, देवरिया को फर्नीचर सहित समस्त कक्षा तथा सम्पूर्ण परिसर को  05 मार्च एवं 09 मार्च को अधिग्रहीत करते हुए प्रधानाचार्या इन्दिरा गांधी बालिका इण्टरमीडिएट कालेज, टाउन हाल, देवरिया को निर्देशित किया है कि उल्लिखित तिथियों में प्रातः 8:30 बजे से प्रत्येक दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्ति तक परिसर में अनवरत बनी रहेंगी तथा प्रशिक्षण कार्य में तैनात अधिकारी / कर्मचारीगण को उनकी सुविधा के अनुसार शिक्षण कक्षों को समय से खुलवाने बंद करनवाने व अन्य समस्त आवश्यक व्यवस्था प्रदान करना सुनिश्चित करेगी।   जिलाधिकारी ने बताया है कि  इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य होगी। उन्होंने निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य में सक्रिय सहयोग की  अपेक्षा की है।

वृद्धावस्था पेंशन हेतु अपना आधार बैंक खाते से अवश्य लिंक करा लें लाभार्थी

अमेठी- शासन के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0के0 शर्मा ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत जनपद के आच्छादित होने वाले लाभार्थियों को अपना आधार बैंक खाते से लिंक कराने के साथ ही अपना आधार नम्बर व बैंक खाता सम्बन्धित विकास खण्ड कार्यालय में तैनात सहायक/ग्राम विकास अधिकारी(स0क0) के जमा करें अथवा जिला समाज कल्याण अधिकारी अमेठी के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आधार अपडेट अवश्य करा लें अन्यथा किसी भी दशा में पेंशन की धनराशि पेंशनरों के बैंक खाते में अंतरित नही की जायेगी।  उन्होंने बताया कि पेंशन धारकों की सुविधा हेतु शासन द्वारा पेंशन की विभागीय बेवसाइट  https://sspy-up.gov.in/  पर पेंशनरों के लिए स्वयं आधार प्रमाणीकरण की सुविध प्रदान की गयी है।  जिसके लिए आवेदक स्वयं अथवा नजदीकी जनसुविधा केन्द्र के माध्यम से भी अपना आधार प्रमाणीकरण करा सकते है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि बैंक खाते में बिना आधार लिंक एवं प्रमाणीकरण के पेंशनरों को पेंशन का लाभ नही मिल पायेगा।  उक्त के सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु हेल्प लाइन नम्बर-8423849821 पर भी...

अगले हफ्ते से बढ़ सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

नयी दिल्ली- देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के अगले सप्ताह समाप्त होने के साथ ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने शुरू हो सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो चुकी है। इससे तेल कंपनियों को सामान्य मार्जिन हासिल करने को लेकर पेट्रोल-डीजल के दाम में नौ रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी करने की जरूरत है। रूस से तेल की आपूर्ति में व्यवधान की आशंका से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल का दाम 2014 के बाद पहली बार 110 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक पहुंच गए। पेट्रोलियम मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) के मुताबिक, भारत जो कच्चा तेल खरीदता है उसके दाम एक मार्च को 102 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गए। ईंधन का यह मूल्य अगस्त 2014 के बाद सबसे ज्यादा हैं। पिछले साल नवंबर की शुरुआत में जब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि पर लगाम लगी थी, तब कच्चे तेल की औसत कीमत 81.5 डॉलर प्रति बैरल थी। ब्रोकरेज कंपनी जे.पी. मॉर्गन ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘अगले हफ्ते तक राज्यों के विधानसभा चुनाव समाप्त हो जाएंगे। अनुमान है कि इसके बाद ईंधन...

3 मार्च को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयमुक्त होंगे चुनाव: डीएम

चित्र
देवरिया- विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिए समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट गणों एवं पुलिस जोनल/सेक्टर अधिकारी गणों की एक संयुक्त बैठक का आयोजन पुलिस लाइन में किया गया। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों को उनके कार्य दायित्व से विस्तार पूर्वक अवगत कराया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन के लिए मतदान कार्मिकों की ड्यूटी रेंडमाइजेशन के आधार पर लगाई गई है। सभी मतदान केंद्र केंद्रीय अर्धसैनिक सुरक्षा बलों की सुरक्षा में होंगे। सिविल पुलिस और और आक्जलरी फोर्स उनकी सहायता के लिए तैनात होगी। क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथों की वेबकास्टिंग करा ली गई है। कंट्रोल रूम के माध्यम से इन सभी बूथों की निगरानी की जाएगी। सभी मतदान केंद्रों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तैनात होंगे। प्रत्येक मतदान केंद्र पर थर्मल स्कैनर, मास्क और सेनिटाइजर की व्यवस्था होगी। सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के दिन सभी अधिकारियों को...