चौरी- चौरा शताब्दी समारोह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया
गोरखपुर -चौरी चौरा शताब्दी वर्ष (04 फरवरी, 2021 से 04 फरवरी, 2022) के पूर्ण होने पर आज चौरी चौरा शताब्दी समारोह का समापन कार्यक्रम राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल एवं मुख्य सचिव, उ0प्र0 दुर्गाशंकर मिश्र (वर्चुअल माध्यम से) तथा प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, उ0प्र0 शासन मुकेश कुमार मेश्राम की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी, गोरखपुर विजय किरन आनन्द एवं मुख्य विकास अधिकारी, गोरखपुर इन्द्रजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।
समापन अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें फरूआही, धोबिया, इन्द्रासनी जैसे लोकनृत्यों सहित वन्देमातरम्, कत्थक, नृत्य नाटिका आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति रही।
साथ ही स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी तथा राज्य ललित कला अकादमी उ0प्र0 द्वारा चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसकों भारी संख्या में दर्शकों ने देखा एवं दुर्लभ तथ्यों की जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि चौरी -चौरा शताब्दी वर्ष के आयोजन में 04 फरवरी, 2021 से 04 फरवरी, 2022 तक शहीदों के सम्मान में लगातार विभिन्न कार्यक्रम, संस्कृति विभाग, उ0प्र0 द्वारा आयोजित किये गये, जो उल्लेखनीय है।
राज्यपाल ने यह भी कहा कि आज की युवा पीढ़ी ही हमारी ताकत है। देश भक्ति का संचार ऐसे ही युवाओं में किये जाने की आवश्यकता है।
मुख्य सचिव ने अपने उद्बोधन में कहा कि चौरी चौरा की माटी धन्य एवं पवित्र है। चौरी चौरा की क्रान्ति ने देश की आजादी की लड़ाई को एक नया आयाम दिया। जिससे हमारे क्रान्तिकारी देश को आजाद कराने में अतुलनीय योगदान दिये।
प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, उ0प्र0 शासन ने अपने उद्बोधन में कहा कि चौरी चौरा पर अनवरत शोध कार्य होने चाहिए और इसी कड़ी में आज तीन पुस्तकों का विमोचन किया गया है, जो निश्चित रूप से छात्र-छात्राओं एवं जिज्ञासुओं का मार्गदर्शन करने तथा इतिहास जानने में उपयोगी होगी।