आबकारी विभाग ने की छापेमारी


अमेठी -विधानसभा चुनाव  के द्रष्टिगत आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अनुपालन में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में आज जनपद के क्षेत्र- मुसाफिरखाना के थाना - बाजार शुकुल  के अंतर्गत ग्राम - नट पुरवा, विसंभर पट्टी  में आकस्मिक दबिश दी गयी। 

दबिश के दौरान कुल 85 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 550 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में  कुल 04 अभियोग आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया गया। 

साथ ही  राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ से सुल्तानपुर पर रोड चेकिंग के दौरान ENA के टैंकरों की भी चेकिंग की गई तथा आबकारी दुकानों की  भी आकस्मिक  निरीक्षण किया गया। 

उक्त कार्यवाही में आदित्य कुमार प्रभारी  आबकारी निरीक्षक, मुसाफिरखाना,  व आबकारी स्टॉफ मो0 साबिर सिद्दीकी, अनुराग वर्मा  संजय सरोज, प्रेम शंकर शर्मा, अभय प्रताप सिंह, श्रीमती प्रीती पाल, बृजेश पाण्डेय  प्रधान आबकारी सिपाही व आबकारी सिपाही सम्मिलित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य