डिजिटल चुनो, सुरक्षा के साथ’’ थीम पर वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया


अमेठी- अग्रणी जिला प्रबन्धक विमल कुमार गुप्ता ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी वित्तीय साक्षरता सप्ताह के रूप में 14 फरवरी 2022 से 18 फरवरी 2022 तक ’’डिजिटल चुनो, सुरक्षा के साथ’’ ("Go digital, Go secure") के थीम पर मनाया जा रहा है।

इस थीम के अन्तर्गत तीन विषय जिसमें डिजिटल लेन-देन में सुविधा (Convenience of digital transactions), डिजिटल लेन-देन में सुरक्षा (Security/feel Secure and no fear for digital transactions) व उपभोक्ता संरक्षण (Protection to customers) निर्धारित किये गये है। 

उन्होंने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम की जनपद में शुरूआत 16 फरवरी 2022 को ग्राम मनीपुर, जनपद अमेठी में वित्तीय सहायता शिविर का आयोजन कर की गयी। जिसमें लोगों को उक्त तीन विषयों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

शिविर में जनपद के अग्रणी जिला प्रबन्धक विमल कुमार गुप्ता, डीडीएम नाबार्ड अभिनव द्विवेदी, आर0से0टी0 निदेशक सुरेश पाण्डेय, एफ0एल0सी0सी0 रत्न प्रकाश शुक्ला एवं 50 से अधिक लोगों ने भाग लिया तथा भारतीय रिजर्व बैंक के एल0डी0ओ0 के0 अजय मनिकंटा वर्चुवल माध्यम से जुडे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य