मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा बी सी सखी प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया
कुशीनगर- सेंट आरसेटी रविन्द्र नगर धूस कुशीनगर मे 06 दिवसीय वन जी पी,वन बी सी ( एक ग्राम पंचायत एक बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनुज मलिक, उपायुक्त स्वतः रोजगार एन आर एल एम आर0 एस0 गौतम, एफ0 एल0 सी0 सी0 बैरिस्टर सिंह, एवम फैकल्टी जयप्रकाश प्रजापति के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। जिसमे कुल 26 प्रशिक्षणार्थियों को पंजीकृत किया गया ।
मुख्य विकास अधिकारी महोदया एवम डी सी एन आर एल एम के द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित बी सी सखियों को उनके कार्य के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया कि वे लोगों अपने गांव में एक छोटे बैंक के रूप में कार्य करेंगी , जिससे गांव के लोगों को इन लोगों के माध्यम से आसानी से पैसे का लेन देन करा सके।
इस कार्य को करने के लिए सबसे ज्यादा ग्राहक को विश्वास दिलाना पड़ेगा और अपने काम के बारे में सारी जानकारियां रखनी पड़ेगी ये सारी बाते बताते हुए इन्होंने बी सी सखियों के हौसले को बढ़ाया और नारी सशक्तिकरण पर जोर दिया।
उपस्थित बी सी सखियों में अल्पना सिंह, अमृता देवी, अंशु देवी, गीतांजलि, मधु शर्मा, मालती सिंह, ममता देवी, मीना देवी, नंदनी, निशु, प्रियंका देवी आदि थे।