उत्तर प्रदेश अभियोजन का भारतवर्ष में प्रथम स्थान
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अभियोजन विभाग द्वारा प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने सहयोग करते हुए 1 जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक 7,37,726 मामलों में अपराधियों को दंडित कराया जा चुका है तथा अपराधियों की सजा का प्रतिशत 98.51 रहा है ।
उसके अलावा सफल अभियोजन हेतु विभिन्न प्रयास एवं अभियान संचालित किए जा रहे हैं! जिस पर अब तक लगभग 67 लाख न्यायालय कार्यवाही यों दर्ज करते हुए उत्तर प्रदेश अभियोजन भारतवर्ष में प्रथम स्थान बरकरार है इसी संबंध में भारत सरकार द्वारा संपूर्ण देश में उत्तर प्रदेश अभियोजन को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ट्रॉफी भी प्रदान की गई है ।
अभियोजन संबंधी विभिन्न कार्यों का फीडिंग ई प्रॉजीक्यूशन पोर्टल उत्तर प्रदेश के समस्त अभियोजकों द्वारा किया जा रहा है।
जिसमें गोरखपुर अभियोजन विभाग के अभियोजकों द्वारा ई प्रॉ जीक्यूशन पोर्टल पर 3 जनवरी 2022 तक कुल 73117 मामलों की फीडिंग की गई है! जिसमें 47986 मामलो रजिस्ट्रेशन 20933 मामलों में DUTR Entry जबकि 3786 मामलों को निस्तारित करा कर फीड किया गया ।
जबकि केवल माह दिसंबर 2021 में कुल 10438 मामलों को ई प्रॉसीक्यूशन पोर्टल पर फीडिंग की गई । गोरखपुर जनपद के अभियोजन स्वर्ग द्वारा वर्ष 2021 में कूल 27340 मामलों में अपराधियों को सजा कराई गई ।
जिसमें 11 मामलों में आजीवन कारावास, एक मामले में 14 वर्ष, कुल 6 मामलों में 10 वर्ष जबकि 11 मामलों में 10 वर्ष से 5 वर्ष के बीच सजा कराई गई ।
( जैनेन्द्र कुमार )