मतदान व मतगणना के दिन बन्द रहेगी समस्त आबकारी दुकानें

अमेठी-निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत निर्वाचन के दौरान लोक शान्ति बनाये रखने के उद्देश्य से कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा मतदाता निर्भीकता से अपने मत का प्रयोग कर सके और निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण और निर्विघ्न ढंग से सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/लाइसेंस प्राधिकारी, अमेठी उ0प्र0 लोक प्रतिनिधित्व-1951 की धारा-(ग) के खण्ड (एक) में यथा उपबन्धित प्राविधान के अनुसार संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम 1910 की धारा-59 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेशित किया है कि जनपद अमेठी, सुल्तानुपर, प्रतापगढ़ एवं जनपद रायबरेली की 181-सलोन विधानसभा में मतदान 27 फरवरी 2022 को होगा।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिये मतदान के दिन को मतदान समाप्ति के नियत समय से 48 घंटे पूर्व से मतदान दिवस को मतदान समाप्त होने तक सम्पूर्ण प्रदेश में मतगणना प्रारम्भ होने के दिन से मतगणना समाप्ति तक मादक वस्तुओं की बिक्री के लिये आबकारी दुकानें (देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, माॅडलशाप, एफ0एल0-2, एफ0एल0-2बी, सी0एल0-2, एफ0एल0-16/17, एफ0एल0-9/9ए तथा भांग की फुटकर बिक्री की दुकानें) बन्द रखी जायेगी एवं अवैध मदिरा की तस्करी पर भी प्रभावी अंकुश लगाया जाए । 

इसी क्रम में जनपद अमेठी की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, माॅडलशाप एवं भांग की फुटकर दुकानें तथा थोक अनुज्ञापन देशी शराब/विदेशी मदिरा, बीयर 25 फरवरी 2022 को सायं 6 बजे से 27 फरवरी 2022 को मतदान समाप्ति तक तथा मतगणना प्रारम्भ होने के 10 मार्च 2022 से मतगणना समाप्ति तक पूर्णतः बन्द रहेंगे। 

इसके साथ ही सीमावर्ती जनपद रायबरेली में मतदान 23 फरवरी 2022 तथा 27 फरवरी 2022 के दृष्टिगत जनपद रायबरेली की सीमा से 8 कि0मी0 की परिधि में आने वाली जनपद अमेठी की समस्त आबकारी दुकानें 21 फरवरी 2022 को सायं 6 बजे से 23 फरवरी 2022 को मतदान समाप्ति तक बन्द रहेगी।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त बन्दी के लिये अनुज्ञापियों को किसी प्रकार प्रतिफल देय नही होगा। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जायेगा। आदेश की अवहेलना किये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य