माइक्रो ऑब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण


अमेठी - विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा 189 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है जिनका आज जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह की उपस्थित में तीन पालियों में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। प्रभारी प्रशिक्षण अधिकारी अजय सिंह ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न करने के उद्देश्य से 189 माइक्रो आब्जर्वर को निर्वाचन में उनके दायित्वों तथा ईवीएम द्वारा मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।

इसके उपरांत सभी माइक्रो आब्जर्वर को मास्टर ट्रेनर्ज द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के संचालन का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। माइक्रो आब्जर्वर को सम्बोधित करते हुए जिला विकास अधिकारी ने कहा कि आयोग द्वारा आपकी रिपोर्ट को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। आप को अपनी जिम्मेदारियों को बहुत संजीदगी के साथ पूर्ण करना आवश्यक है। आपकी किसी भी समस्या के लिए जिला प्रशासन आपके साथ खड़ा है आप स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करायें। 

उन्होंने कहा कि अपने दायित्वों को भलीभाँति समझ कर ही यहां से जायें। जिला विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति क्रिटिकल बूथों पर की गई है, आज प्रशिक्षण के दौरान 19 माइक्रो ऑब्जर्वर अनुपस्थित रहे, जिनको दोबारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य