विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षकों की हुई तैनाती
देवरिया- अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर पंकज ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ , द्वारा जनपद में सकुशल शांतिपूर्ण निर्वाचन कराए जाने हेतु सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षकों की तैनाती की गई है।
अपर जिलाधिकारी ने इस जनपद के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक के विवरण में बताया है कि 336- रूद्रपुर हेतु नरेन्द्र दुग्गा (मोबाइल नंबर 9425582003, 7380679122), 337- देवरिया हेतु एस जे चिरु ( 7358687333,8355079120), 338-पथरदेवा हेतु सी एन मीना नागराज( 9980095995, 8931003275), 339-रामपुर कारखाना हेतु मनोज कुमार साहू( 7719935550, 9839908807), 340- भाटपार रानी हेतु तरुण भटनागर( 9425191559, 8931003390), 341- सलेमपुर (अ0जा०) हेतु डा राजेन्द्र भारुद( 7588868585, 8931003327) तथा 342-बरहज हेतु एस जयंथी (9442007447, 8931003423) को सामान्य प्रेक्षक नामित किया गया है, जो 11 फरवरी से 10 मार्च तक जनपद में निर्धारित विधानसभाओं हेतु तैनात रहेगें।
इसी प्रकार सभी विधानसभा हेतु पुलिस प्रेक्षक सुशमित विश्वास(मोबाइल नंबर 9001999970) को नामित किया गया है, जो 11 फरवरी से 03 मार्च तक जनपद में रहेगें। उन्होने सभी लाइजन आफिसर को निर्देशित किया है कि प्रेक्षण गण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायेगें।