बरहज विधानसभा के लिए तहसील में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित
देवरिया-रिटर्निंग ऑफिसर /उप जिलाधिकारी बरहज ध्रुव कुमार शुक्ला ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु 342-बरहज विधानसभा के लिए तहसील में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका मोबाईल 7068040342 है। इस नियंत्रण कक्ष में भी विनोद सिंह राजस्व लिपिक, राजबहादुर एडब्लुबीएन तथा ओमप्रकाश बारी फौजदारी लिपिक की 8-8 घंटे की ड्यूटी लगी है।
यदि किसी भी आम नागरिक या राजनीतिक दल कार्यकर्ता के संज्ञान में आदर्श आचार सहिता के उल्लंघन का कोई प्रकरण संज्ञान में आता है तो यह सामान्य प्रेक्षक के या रिटर्निंग ऑफिसर के C-Vigil एप पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।