27 फरवरी को मद्यनिषेध दिवस घोषित किया गया - जिलाधिकारी
अमेठी - जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि पंचम चरण में होने वाले निर्वाचन के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 178-तिलोई, 184-जगदीशपुर (अ0जा0), 185-गौरीगंज एवं 186-अमेठी में 27 फरवरी 2022 (रविवार) को मद्यनिषेध दिवस घोषित किया गया है।
इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त तिथि को मतदान की समाप्ति होने से 48 घण्टे पूर्व से लेकर मतदान की समाप्ति तक व मतगणना के दिन तथा यदि आवश्यक हुआ तो पुर्नमतदान के दिन पूर्णरूप से शराब की बिक्री को प्रतिबंधित करते हुए सम्बन्धित सुसंगत नियमों के अन्तर्गत नशाबन्दी/मद्यनिषेध का दिन घोषित किया गया है।