निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर, टोल फ्री नंबर-1950 पर करें संपर्क

अमेठी - विधान सभा निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट स्थित ई गवर्नेंस सेल में कंट्रोल रूम की स्थापना की है, जिसमें निर्वाचन से संबंधित शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर-1950 जारी किया गया है, जिसकी चार हंटिंग लाइन भी बनाई गई हैं जिससे फोन व्यस्त होने की दशा में दूसरे रिसीवर पर कॉल ट्रांसफर हो सके। 

कंट्रोल रूम के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिलाधिकारी ने जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक आरके द्विवेदी को नोडल अधिकारी तथा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट फाल्गुनी सिंह एवं ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित विश्वकर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया है, इसके साथ ही उन्होंने कंट्रोल रूम में शिफ्टवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रातः 6:00 से अपराहन 2:00 बजे तक, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी अपराहन 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित कराएंगे, इसके साथ ही उन्होंने कंट्रोल रूम में चार ऑपरेटरों की भी शिफ्टवार ड्यूटी लगाई है। 

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कंट्रोल रूम में शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल संबंधित अधिकारी से निस्तारण कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जन सामान्य सी-विजिल एप के माध्यम से कहीं पर भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी प्रकरण में फोटो या वीडियो के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिसमें 100 मिनट के अंदर उड़नदस्ता टीम द्वारा मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रत्येक विधानसभा में 3-3 उड़नदस्ता टीमें गठित की गई हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य