संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सपा भाजपा समर्थको के बीच झड़प,नौ गिरफ्तार

बहराइच (उप्र)- जिले के मटेरा विधानसभा क्षेत्र में नानपारा थानाक्षेत्र के खुदादात भारी गांव में एक ढाबे पर सपा एवं भाजपा समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई है। पुलिस ने दोनों पक्ष के 11 नामजद एवं 10-15 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।  अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार शाम चुनाव प्रचार की समयावधि समाप्त होने के बाद रात करीब 11 बजे विनोद कुमार वर्मा उर्फ ददुआ बहराइच नानपारा मार्ग पर यादव ढाबा पर अपने समर्थकों के साथ खाना खाने गये थे। अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार यह जानकारी मिली है कि ददुआ एवं उनके साथी नशे की हालत में थे और इस दौरान ददुआ की किसी से मोबाइल पर बात हुई। पुलिस के मुताबिक कुछ समय बाद मटेरा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरूणवीर सिंह के पुत्र करनवीर सिंह अपने साथियों के साथ आ रहे थे, तब ददुआ ने इन्हें ढाबे के सामने रोक लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच ली गलौज एवं मारपीट हुई जिसके बाद दोनों पक्ष के काफी लोग घटनास्थल से भाग गये एवं मारपीट में एक व्यक्ति को चोट पहुंची है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पुलिस ने ...

कुशीनगर के व्यक्ति/ विद्यार्थी जो यूक्रेन में फंसे हैं उनके लिए हेल्प लाइन नंबर जारी

कुशीनगर-अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा ने बताया कि जनपद कुशीनगर के समस्त नागरिकों को सूचित किया जाता है कि यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन आने जाने के लिए सभी कमर्शियल फ्लाइट बंद है एवं यूक्रेन का एयरस्पेस भी बंद है। उन्होंने बताया कि भारतीय दूतावास,  यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों (भारतीय विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों) को संभावित मदद पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। विदेश मंत्रालय भारत सरकार तथा भारतीय दूतावास की यूक्रेन द्वारा हेल्पलाइन नंबर संचालित किया जा रहा है जिसका विवरण है  हेल्पलाइन नंबर-  + 91 11 230 12113 + 91 11230 14104 + 91 1123017905  कंट्रोल रूम - 1800118797( नई दिल्ली)  ईमेल आईडी- situationroom@mea.gov.in उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी/ व्यक्ति जो यूक्रेन में मौजूद है उन्हें स्वदेश लौटने की कार्यवाही के लिए राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम संचालित है इसका विवरण है राज्य कंट्रोल रूम (24×7) टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर -  0522 -10 70  मोबाइल नं- 94544 410 81  ईमेल आईडी- rahat@nic.in अपर जिलाधिकारी ने बताय...

दिल्ली में रात्रिकालीन कर्फ्यू हटेगा, एक अप्रैल से पूरी तरह खुलेंगे स्कूल: केजरीवाल

नयी दिल्ली- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने राष्ट्रीय राजधानी में रात्रिकालीन कर्फ्यू सहित कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियां हटाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के स्कूलों में अब ‘हाइब्रिड’ माध्यम (ऑनलाइन और ऑफलाइन) से पढ़ाई नहीं होगी और सभी स्कूल एक अप्रैल से पूरी तरह खुलेंगे। वहीं, मास्क नहीं पहनने पर लगने वाला जुर्माना दो हजार रुपये से घटा कर 500 रुपये कर दिया गया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की शुक्रवार को हुई बैठक में ये फैसले किए गए।  केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 के मामले कम होने और पाबंदियों से लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनजर ये फैसले किए गए हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी पाबंदियों को हटा लिया है, क्योंकि स्थिति में सुधार हुआ है और लोगों को नौकरियां जाने की वजह से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ स्कूल एक अप्रैल से पूरी तरह खुल जाएंगे। मास्क ना पहनने पर अब 500 रुपये का जुर्माना होगा। सभी लोग अब भी संक्रमण को लेकर ...

यूक्रेन में भारतीयों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किये हुए है भारत

नयी दिल्ली - रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू करने के कारण बड़े संघर्ष के खतरे के बीच भारत, यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने के लिये वैकल्पिक वायु मार्ग सक्रिय करने सहित आकस्मिक योजना पर काम कर रहा है। यूक्रेन में तेजी से बदलती स्थिति के मद्देनजर विदेश मंत्रालय ने आकस्मिक योजना पर अमल के लिये कई उच्च स्तरीय बैठकें की । अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नागरिक विमानों के लिये यूक्रेन का वायु क्षेत्र बंद होने के मद्देनजर भारतीयों खासकर छात्रों को वापस लाने के लिये वैकल्पिक मार्गो को सक्रिय किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास में रूसी भाषा बोलने वाले अतिरिक्त अधिकारी भेजे जा रहे हैं, और पड़ोसी देशों में इन्हें तैनात किया जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास काम कर रहा है और उसके परामर्शों पर ध्यानपूर्वक अमल किया जाना चाहिए । एक सूत्र ने बताया, ‘‘ आकस्मिक योजना पर अमल करने की दिशा में काम हो रहा है।’’ उन्होंने बताया कि भारत इस पूर्वी यूरोप के देश से अपने नागरिकों खासकर छात्रों की सहायता के उपायों पर ध्यान के...

महिला उद्यमियों के लाभार्थ, आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आवेदन करें

सुलतानपुर -मा0 सदस्य, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग, मानव अधिकार भवन (तृतीय तल) टी0सी0-34, वी-1 विभूति खण्ड गोमती नगर, लखनऊ के पत्रांक-4065/रा0म0आ0/2021-22 14.02.2022 को राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली द्वारा महिला उद्यमियों के लाभार्थ आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 फरवरी, 2022 तक कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। 

रिटर्निंग ऑफिसर सलेमपुर ने 03 प्रत्याशियों को दिया नोटिस

देवरिया - ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/रिटर्निंग आफिसर/उप जिला मजिस्ट्रेट 342 सलेमपुर विधान सभा गुंजन द्विवेदी ने प्रत्याशी दुलारी देवी, सतीश कुमार एवं  मनबोध प्रसाद को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा एवं प्रारूप पर आपराधिक पूर्ववृत्त का प्रकाशन न कराने पर नोटिस जारी किया है। उन्होंने इन सभी प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आपराधिक पूर्ववृत्त का प्रकाशन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि उल्लिखित प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र के साथ प्रारुप-26 में आपराधिक पूर्ववृत्त को दर्शाया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्याशियों को नामांकन पत्र दाखिल करने के दिन ही सी-3 का नोटिस दिया गया था। पुनः सी-1 के प्रकाशन हेतु नोटिस के माध्यम से अनुस्मारक दिया गया है कि आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत आपराधिक पूर्ववृत्त को समाचार पत्र में एवं टीवी चौनल पर प्रकाशन करायें। रिटर्निंग आफिसर ने बताया है कि सी-1 का प्रकाशन फान्ट साइज 12 पर दो समाचार पत्र में जिसमें एक स्थानीय समाचार पत्र तथा दूसरा राष्ट्रीय समाचार पत्र में प्रकाशित किया जाना है। प...

उत्तर प्रदेश अभियोजन का भारतवर्ष में प्रथम स्थान

चित्र
गोरखपुर - भारत सरकार की महत्वाकांक्षी  योजना आई सी जे एस तथा  ई- पाजीक्यूशन प्रणाली है । आई सी जे एस सिस्टम के अंतर्गत ई प्रॉसीक्यूशन की शुरुआत 16 सितंबर 2019 को अभियोजन विभाग द्वारा की गई है । मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अभियोजन विभाग द्वारा प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने सहयोग करते हुए 1 जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक 7,37,726 मामलों में अपराधियों को दंडित कराया जा चुका है तथा अपराधियों की सजा का प्रतिशत 98.51 रहा है । उसके अलावा सफल अभियोजन हेतु विभिन्न प्रयास एवं अभियान संचालित किए जा रहे हैं! जिस पर अब तक लगभग 67 लाख न्यायालय  कार्यवाही यों दर्ज करते हुए उत्तर प्रदेश अभियोजन भारतवर्ष में प्रथम स्थान बरकरार है इसी संबंध में भारत सरकार द्वारा संपूर्ण देश में उत्तर प्रदेश अभियोजन को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ट्रॉफी भी प्रदान की गई है । अभियोजन संबंधी विभिन्न कार्यों का फीडिंग ई प्रॉजीक्यूशन पोर्टल उत्तर प्रदेश के समस्त अभियोजकों द्वारा किया जा रहा है। जिसमें गोरखपुर अभियोजन विभाग के अभियोजकों द्वारा ई प्रॉ जीक्यूशन पोर्टल पर 3 जनवरी 2022 तक कुल 73117 मामलों...

रिटर्निंग ऑफिसर ने 03 प्रत्याशियों को दिया नोटिस

देवरिया -रिटर्निंग आफिसर/उप जिला मजिस्ट्रेट 342 बरहज विधान सभा ध्रुव कुमार शुक्ला ने प्रत्याशी रामजी गिरी, विजय शंकर एवं मुरली मनोहर जायसवाल को निर्देशित किया है कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा एवं प्रारूप पर आपराधिक पूर्ववृत्त का प्रकाशन करायें। उन्होंने बताया कि उल्लिखित प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र के साथ प्रारुप-26 में आपराधिक पूर्ववृत्त को दर्शाया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्याशियों को नामांकन पत्र दाखिल करने के दिन ही सी-3 का नोटिस दिया गया था। पुनः सी-1 के प्रकाशन हेतु नोटिस के माध्यम से अनुस्मारक दिया गया है कि आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत आपराधिक पूर्ववृत्त को समाचार पत्र में एवं टीवी चैनल पर प्रकाशन करायें। रिटर्निंग आफिसर ने बताया है कि सी-1 का प्रकाशन फान्ट साइज 12 पर दो समाचार पत्र में जिसमें एक स्थानीय समाचार पत्र तथा दूसरा राष्ट्रीय समाचार पत्र में प्रकाशित किया जाना है। प्रथम प्रकाशन नाम वापसी  की अंतिम तिथि से चार दिवस के अन्दर अर्थात 20 फरवरी तक किया जाना था। द्वितीय प्रकाशन नामवापसी की अंतिम तिथि से पांचवे और...

‘संसद रत्न पुरस्कार’ के लिए सुप्रिया सुले और अमर पटनायक समेत 11 सांसदों का चयन

नयी दिल्ली,-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सुप्रिया सुले और बीजू जनता दल (बीजद) के अमर पटनायक सहित 11 सांसदों को इस साल का ‘संसद रत्न पुरस्कार’ दिया जाएगा।  ‘प्राइम प्वांइट फाउंडेशन’ ने मंगलवार को यह जानकारी दी। संस्था की निर्णायक समिति ने तमिलनाडु से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एच.वी. हांडे और कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार के लिए नामित किया है।  इसके साथ ही कृषि, वित्त, शिक्षा और श्रम से संबंधित संसद की चार समितियों को उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि जिन 11 सांसदों का चयन ‘संसद रत्न पुरस्कार’ के लिए किया गया है, उनमें लोकसभा के आठ और राज्यसभा के तीन सदस्य शामिल हैं।  बयान के मुताबिक, राकांपा की सुप्रिया सुले, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के एन.के. प्रेमचंद्रन और शिवसेना के श्रीरंग अप्पा बार्ने को उनके सतत उत्कृष्ट कामकाज के लिए ‘संसद विशिष्ट रत्न’ पुरस्कार दिया जाएगा तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय, कांग्रेस सांसद कुलदीप राय शर्मा (अ...

’’रन फाॅर वोट’’ का आयोजन कल होगा

अमेठी-मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी (स्वीप) डाॅ0 अंकुर लाठर ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु 27 फरवरी 2022 को निर्धारित मतदान दिवस में अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं को मतदान किये जाने के सम्बन्ध में जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम संचालित है।  उन्होंने बताया कि 23 फरवरी 2022 को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, जगदीशपुर से प्रातः 08ः30 बजे ’’रन फाॅर वोट’’ दौड़ प्रारम्भ होकर नवीन मण्डी समिति, जाफरगंज जगदीशपुर में समाप्त होगी, उक्त आयोजित की गयी दौड़ लगभग 04 कि0मी0 की रहेगी। इस सम्बन्ध में उन्होंने समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष/ प्राचार्य/डिग्री कालेज/पी0जी0कालेज/तकनीकी संस्थान को निर्देशित किया है कि ’’रन फाॅर वोट’’ को सफल बनाये जाने के दृष्टिगत 23 फरवरी 2022 को प्रातः 8 बजे तक स्वयं उपस्थित रहते हुए अपने विभाग से सम्बन्धित विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के साथ-साथ आम-जनमानस को भी दौड़ में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करना सुनिश्चित करें, जिससे दौड़ में अधिक से अधिक प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकें।

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक का आयोजन किया गया

चित्र
सुलतानपुर-मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार संतोष राय, मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर के आदेशानुसार सोमवार को द्वितीय अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी जनपद सुलतानपुर  इन्तखाब आलम की अध्यक्षता एवं उनकी सहमति से 12 मार्च, 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु उनके विश्राम कक्ष में समस्त सम्मानित न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद न्यायालय सुलतानपुर की  एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी।  बैठक में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण को मा0 द्वितीय अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी सुलतानपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने-अपने न्यायालय से सम्बन्धित अधिक से अधिक मामले नियत कराते हुए जरिए सुलह समझौता निस्तारित कराये जाने की अपेक्षा की गयी। बैठक में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर  शशि कुमार एवं समस्त सम्मानित सिविल जज (प्र0ख0)/सिविल जज (अ0ख0) अधिकारीगण उपस्थि रहे। इसके अतिरिक्त आज समय 02ः30 बजे सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर  शशि कुमार द...

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चित्र
देवरिया - जनपद में चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज जीआईसी देवरिया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देवरिया सदर विकास खंड में खंड शिक्षा अधिकारी विजय पाल नारायण त्रिपाठी के समन्वयन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवरिया सदर विधानसभा के  प्रेक्षक  एस० जे० चिरु० थे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेक्षक एस जे चिरु,मुख्य विकास अधिकारी रवीन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक  देवेंद्र कुमार गुप्त, बेसिक शिक्षा अधिकारी  संतोष कुमार राय द्वारा सरस्वती सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। अध्यापिका माधवी मिश्रा ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय एवं खंड शिक्षा अधिकारी विजयपाल नारायण त्रिपाठी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। तनुजा दुबे ने समस्त अतिथि गण के स्वागत हेतु स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय चांदपुर के शिक्षक भोला चौधरी ने मदारी एवं तोते के अभिनय के माध्यम से मतदाता जागरूकता हेतु का...

मतदान व मतगणना के दिन बन्द रहेगी समस्त आबकारी दुकानें

अमेठी-निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत निर्वाचन के दौरान लोक शान्ति बनाये रखने के उद्देश्य से कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा मतदाता निर्भीकता से अपने मत का प्रयोग कर सके और निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण और निर्विघ्न ढंग से सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/लाइसेंस प्राधिकारी, अमेठी उ0प्र0 लोक प्रतिनिधित्व-1951 की धारा-(ग) के खण्ड (एक) में यथा उपबन्धित प्राविधान के अनुसार संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम 1910 की धारा-59 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेशित किया है कि जनपद अमेठी, सुल्तानुपर, प्रतापगढ़ एवं जनपद रायबरेली की 181-सलोन विधानसभा में मतदान 27 फरवरी 2022 को होगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिये मतदान के दिन को मतदान समाप्ति के नियत समय से 48 घंटे पूर्व से मतदान दिवस को मतदान समाप्त होने तक सम्पूर्ण प्रदेश में मतगणना प्रारम्भ होने के दिन से मतगणना समाप्ति तक मादक वस्तुओं की बिक्री के लिये आबकारी दुकानें (देशी शराब, विदेश...

बरहज विधानसभा के लिए तहसील में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित

देवरिया-रिटर्निंग ऑफिसर /उप जिलाधिकारी बरहज ध्रुव कुमार शुक्ला ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु 342-बरहज विधानसभा के लिए तहसील में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका मोबाईल 7068040342 है। इस नियंत्रण कक्ष में भी विनोद सिंह राजस्व लिपिक, राजबहादुर एडब्लुबीएन तथा ओमप्रकाश बारी फौजदारी लिपिक की 8-8 घंटे की ड्यूटी लगी है। यदि किसी भी आम नागरिक या राजनीतिक दल कार्यकर्ता के संज्ञान में आदर्श आचार सहिता के उल्लंघन का कोई प्रकरण संज्ञान में आता है तो यह सामान्य प्रेक्षक  के या रिटर्निंग ऑफिसर के C-Vigil एप पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

प्रत्याशी अपने आपराधिक इतिहास का विवरण समाचार पत्र एवं टीवी पर प्रकाशित करायें-जिला निर्वाचन अधिकारी

अमेठी - जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि मा0 उच्चतम न्यायालय एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देश के क्रम में निर्देशित किया गया कि प्रत्याशी आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप फार्म-सी-1 पर अपने आपराधिक इतिहास का विवरण समाचार पत्र एवं टीवी पर प्रकाशित करायेगें। प्रथम बार प्रकाशन नाम वापसी के प्रथम चार दिनों के अन्दर, द्वितीय बार नाम वापसी के पांचवे और आठवे दिन के मध्य तथा तृतीय बार नाम वापसी के नौवे दिन से प्रचार समाप्ति के पूर्व प्रकाशन कराना होगा। उन्होने बताया है कि किसी राष्ट्रीय अखबार एवं जनपद से प्रकाशित स्थानीय सर्वाधिक प्रसार वाले अखबार में विज्ञापन कराया जाना है ताकि आम मतदाता को इस सम्बन्ध जानकारी प्राप्त हो सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया गया कि कुछ प्रत्याशियों द्वारा अभी तक अपने आपराधिक विवरण का प्रकाशन नही किया गया है, वह अविलम्ब प्रकाशन करायें। यह आयोग एवं मा0 उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन है। उन्होने कहा है कि जिन प्रत्याशियों द्वारा अभी तक प्रकाशन नही कराया गया है उन्हे आयोग द्वारा निर्धारित फार्मेट सी-तृतीय के मा...

जेल के लाइब्रेरी में दान की गई पुस्तकें

चित्र
चितईपुर/ वाराणसी-अपने पूर्व निर्धारित लक्ष्य और  बंदी सुधार  सेवा के लिए सामाजिक दायित्व निर्वहन  के कृत संकल्प सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आज जिला जेल वाराणसी  में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम एवं जेल सुपरिटेंडेंट ए के सक्सेना के उपस्थिति में  जेल के लाइब्रेरी में दान की गई पुस्तकें विद्या दान स्वरूप संग्रहित की गईं।  जेल अधीक्षक ए के सक्सेना  ने सुदामा फाउंडेशन से यह पुस्तकें  अपने लाइब्रेरी में  आने से आभार प्रकट करते हुए कहा कि, सभी विषयों में प्राप्त यह पुस्तकें बंदियों को ज्ञान प्रसार से सुधार तक की दिशा तो  सुनिश्चित करेंगी । साथ ही साथ मानसिक विकास से आपसी भाई चारा भी बढ़ाएंगी। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी  दीन दयाल  सिंह, पूर्वांचल अध्यक्ष   राजा ,जिलाध्यक्ष दीपक यादव  और अमरीश चंद्रा आदि लोग उपस्थित  थे। जेल अधीक्षक ए के सक्सेना ने धन्यवाद देते हुए कहा कि, सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट  द्वारा किए गए ऐसे सेवा और समर्पण  भाव के...

20 फरवरी से 27 फरवरी तक होगा मतदान कार्मिकों तथा पोलिंग पार्टियों का द्वितीय प्रशिक्षण

देवरिया - जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सकुशल सम्पादन के क्रम में बताया है कि मतदान कार्मिकों तथा पोलिंग पार्टियों का द्वितीय प्रशिक्षण इन्दिरा गाधी, बालिका विद्यालय, टाउन हाल, देवरिया एवं एस०एस०बी०एल०. इण्टर कालेज, देवरिया में 20 फरवरी से 27 फरवरी तक होगा। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण के प्रयोजनार्थ इन्दिरा गाधी, बालिका विद्यालय, टाउन हाल, देवरिया एवं एस०एस०बी०एल०. इण्टर कालेज, देवरिया को मय फर्नीचर सहित समस्त कक्षों तथा सम्पूर्ण परिसर को उपरोक्त तिथियों तक के लिए तात्कालिक प्रभाव से अधिग्रहीत करते हुए प्रधानाचार्या, इन्दिरा गांधी, बालिका विद्यालय, टाउन हाल, देवरिया एवं प्रधानाचार्य एस०एस०बी०एल०इण्टर कालेज, देवरिया को निर्देशित किया है कि उक्त तिथियों में प्रातः 8.30 बजे से प्रत्येक दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्ति तक परिसर में अनवरत बने रहेंगे तथा प्रशिक्षण कार्य में तैनात अधिकारी/कर्मचारी गण को उनकी सुविधा के अनुसार शिक्षण कक्षों को समय से खुलवाने, बंद करनवाने व अन्य समस्त आवश्यक व्यवस्था प्रदान करना सुनिश्चित करेगें। इस कार्य में किस...

वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत आधार बेस्ड पेमेंट प्रणाली की जा रही है लागू

देवरिया -जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने बताया है  समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत आधार बेस्ड पेमेंट प्रणाली लागू की जा रही है, जिस हेतु आवेदक का आधार उनके आवेदन एवं बैंक खाते से लिंक किया जाना अति आवश्यक है। इस हेतु आवेदक स्वयं अथवा नजदीकी जन सुविधा केंद्रों / साइबर कैफे अथवा कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आधार आवेदन से ऑथेन्टिकेट करवा सकते है। आधार संख्या आवेदन से ऑथेन्टिकेट किये जाने हेतु लिंक  https://sspy-up.gov.in  पर उपलब्ध है।

मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा बी सी सखी प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया

चित्र
कुशीनगर-  सेंट आरसेटी रविन्द्र नगर धूस  कुशीनगर मे 06 दिवसीय वन जी पी,वन बी सी ( एक ग्राम पंचायत एक बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी  श्रीमती अनुज मलिक, उपायुक्त स्वतः रोजगार एन आर एल एम  आर0 एस0 गौतम,  एफ0 एल0 सी0 सी0  बैरिस्टर सिंह, एवम फैकल्टी जयप्रकाश प्रजापति के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। जिसमे कुल 26 प्रशिक्षणार्थियों को पंजीकृत किया गया ।  मुख्य विकास अधिकारी महोदया एवम डी सी एन आर एल एम के द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित बी सी सखियों को उनके कार्य के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया कि वे लोगों अपने गांव में एक छोटे बैंक के रूप में कार्य करेंगी , जिससे गांव के लोगों को इन लोगों के माध्यम से आसानी से पैसे का लेन देन करा सके।  इस कार्य को करने के लिए सबसे ज्यादा ग्राहक को विश्वास दिलाना पड़ेगा और अपने काम के बारे में सारी जानकारियां रखनी पड़ेगी ये सारी बाते बताते हुए इन्होंने बी सी सखियों के हौसले को बढ़ाया और नारी सशक्तिकरण पर जोर दिया।  उपस्थित बी सी सखियों में अल्पना सिंह, अमृता देवी, अ...

डिजिटल चुनो, सुरक्षा के साथ’’ थीम पर वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया

चित्र
अमेठी- अग्रणी जिला प्रबन्धक विमल कुमार गुप्ता ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी वित्तीय साक्षरता सप्ताह के रूप में 14 फरवरी 2022 से 18 फरवरी 2022 तक ’’डिजिटल चुनो, सुरक्षा के साथ’’ ("Go digital, Go secure") के थीम पर मनाया जा रहा है। इस थीम के अन्तर्गत तीन विषय जिसमें डिजिटल लेन-देन में सुविधा (Convenience of digital transactions), डिजिटल लेन-देन में सुरक्षा (Security/feel Secure and no fear for digital transactions) व उपभोक्ता संरक्षण (Protection to customers) निर्धारित किये गये है।  उन्होंने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम की जनपद में शुरूआत 16 फरवरी 2022 को ग्राम मनीपुर, जनपद अमेठी में वित्तीय सहायता शिविर का आयोजन कर की गयी। जिसमें लोगों को उक्त तीन विषयों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। शिविर में जनपद के अग्रणी जिला प्रबन्धक विमल कुमार गुप्ता, डीडीएम नाबार्ड अभिनव द्विवेदी, आर0से0टी0 निदेशक सुरेश पाण्डेय, एफ0एल0सी0सी0 रत्न प्रकाश शुक्ला एवं 50 से अधिक लोगों ने भाग लिया तथा भारतीय रिजर्व बैंक के एल0डी0ओ0 के0 अजय मनिकंटा वर्च...

चुनाव में सपा के साथ ही भाजपा को भी सत्ता में आने से जरूर रोकना होगा : मायावती

लखनऊ- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और मतदाताओं से इन दलों को वोट न देने की अपील की। मायावती ने आरोप लगाया कि सपा की तरह भाजपा सरकार की भी दलितों, एवं अन्‍य पिछड़े वर्गों संतों, गुरुओं और इनके महापुरुषों के प्रति जातिवादी मानसिकता साफ झलकती है, इसलिए चुनाव में सपा के साथ साथ भाजपा को भी सत्ता में आने से जरूर रोकना होगा। बुधवार को संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के स्मृति उपवन में लखनऊ मंडल के बसपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभा में बसपा प्रमुख मायावती ने संत रविदास को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि संत रविदास ऐसा शासन चाहते थे जिसमें सबको रोटी, कपड़ा और मकान मिल सके लेकिन संत की जयंती पर हर साल अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने वालों ने कभी भी उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस, सपा और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मैं सोच रही थी कि शायद सपा की सरकार हटने के बाद भ...

संसद टीवी का यूट्यूब चैनल हुआ हैक

नयी दिल्ली-लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने वाले संसद टीवी ने मंगलवार को कहा कि उसके यूट्यूब चैनल को कुछ शरारती तत्वों द्वारा हैक कर लिया गया।  संसद टीवी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि हैकर ने चैनल का नाम बदल कर “एथेरियम” (एक क्रिप्टो करेंसी) रख दिया। बयान में कहा गया है कि बाद में, यूट्यूब ने “सुरक्षा खतरों को स्थायी रूप से दूर” करना शुरू कर दिया।  इसमें कहा गया है, “संसद टीवी पर सीधा प्रसारण सहित इसके यूट्यूब चैनल को 15 फरवरी (सोमवार देर रात एक बजे) को कुछ शरारती तत्वों ने हैक कर लिया।” संसद टीवी की सोशल मीडिया टीम ने तत्काल कार्रवाई की और मंगलवार तड़के पौने चार बजे के आसपास चैनल का सामान्य रूप से प्रसारण बहाल कर दिया।  बयान के अनुसार, भारत में साइबर सुरक्षा की घटनाओं से निपटने वाली नोडल एजेंसी भारतीय कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल (सीईआरटी-इन) ने भी इस घटना की पुष्टि की और संसद टीवी को सचेत किया। संसद टीवी के यूट्यूब अकाउंट के स्क्रीनशॉट (तस्वीर) सोशल मीडिया पर साझा किये किये गये, जिस पर यह संदेश लिखा है, “इस खाते को यूट्यूब के सामुदायिक दिशानिर्देशों ...

निर्वाचन सम्बन्धित किसी भी शिकायत पर कंट्रोल रूम से करें संपर्क

कुशीनगर- जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम  ने बताया कि निर्वाचन सम्बन्धित किसी भी शिकायत अथवा सूचना के सम्बन्ध में निर्वाचन कन्ट्रोल रुम  जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर रविन्द्र नगर धूस में स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर- 05564-1950 तथा 05564-240090 है। जिस पर 24x7  कभी भी काल किया जा सकता है।

महिला सशक्तीकरण हेतु विशेष प्रशिक्षण के लिए पात्र महिला उद्यमी आनलाइन आवेदन करें

अमेठी-जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि महिलाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से भारतीय मैनेजमेन्ट संस्थान (IIM) बैंगलूर के द्वारा छः सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण इच्छुक महिला उद्यमियों को दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि हिन्दी माध्यम में दिये जाने वाले इस प्रशिक्षण का URL  https://innovateindia.mygov. in/महिला  सशक्तीकरण पर आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 28 फरवरी 2022 नियत है तथा कोर्स की न्यूनतम पात्रता मैट्रीकुलेशन/कक्षा-10 (Matriculation/Class Xth) है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण हेतु पात्र इच्छुक महिला उद्यमियों द्वारा आनलाइन रजिस्ट्रेशन उपरोक्त दिये गये URL पर जाकर 28 फरवरी 2022 तक अवश्य करा लें।

माइक्रो ऑब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण

चित्र
अमेठी - विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा 189 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है जिनका आज जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह की उपस्थित में तीन पालियों में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। प्रभारी प्रशिक्षण अधिकारी अजय सिंह ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न करने के उद्देश्य से 189 माइक्रो आब्जर्वर को निर्वाचन में उनके दायित्वों तथा ईवीएम द्वारा मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके उपरांत सभी माइक्रो आब्जर्वर को मास्टर ट्रेनर्ज द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के संचालन का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। माइक्रो आब्जर्वर को सम्बोधित करते हुए जिला विकास अधिकारी ने कहा कि आयोग द्वारा आपकी रिपोर्ट को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। आप को अपनी जिम्मेदारियों को बहुत संजीदगी के साथ पूर्ण करना आवश्यक है। आपकी किसी भी समस्या के लिए जिला प्रशासन आपके साथ खड़ा है आप स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करायें।  उन्होंने कहा कि अपने दायित्वों ...

विधान सभा चुनाव से संबंधित सूचना के लिए प्रेक्षक से करें सम्पर्क

देवरिया- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि विधानसभा क्षेत्र रामपुर कारखाना 339 के लिए नियुक्त प्रेक्षक मनोज कुमार साहू, आईएएस से प्रातः 9:00 से 10:00 के मध्य जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय देवरिया के अतिथि गृह में संपर्क किया जा सकता है।  प्रेक्षक को 05568297615 एवं  8931003347 पर विधानसभा चुनाव से संबंधित सूचना उपलब्ध कराई जा सकती है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर द्वारा वर्चुअल/ऑनलाइन माध्यम से साक्षरता शिविर आयोजन किया गया

चित्र
सुलतानपुर - मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर के आदेशानुसार सचिव द्वारा शुक्रवार को 12ः30 बजे भारतीय लोकतंत्र में महिला मतदाताओं की भूमिका एवं उनके विधिक अधिकारों के उपलक्ष्य में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर शशि कुमार द्वारा वर्चुअल/ऑनलाइन विधिक साक्षरता शिविर/कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस  अवसर पर सदस्य मृदुला राय एवं स्थायी लोक अदालत रमेश चन्द्र यादव उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त समस्त पैरालीगल वाइलेन्टियर, नामिका अधिवक्ता, के0एन0आई0टी0 लॉ कालेज, सीता देवी गर्ल्स कालेज एवं जिले के समस्त कालेजों के छात्र/छात्रायें जूम बैठक वर्चुअल/ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे।  

क्रिप्टो पर कर लगाना सरकार का संप्रभु अधिकार: सीतारमण

नयी दिल्ली- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन से होने पर लाभ पर कर लगाना सरकार का संप्रभु अधिकार है। उन्होंने यह भी कहा कि इस पर पाबंदी के बारे में निर्णय विचार-विमर्श से निकलने वाले निष्कर्ष के आधार पर किया जाएगा। सीतारमण ने राज्यसभा में आम बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा, ‘‘मैं इस समय इसे (क्रिप्टो करेंसी) वैध बनाने या पाबंदी लगाने नहीं जा रही हूं। प्रतिबंध लगेगा या नहीं, इस बारे में निर्णय जारी विचार-विमर्श से निकलने वाले निष्कर्ष के आधार पर किया जाएगा।’’ क्रिप्टो करेंसी से होने वाले लाभ पर कर के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘इसे वैध बनाया जाएगा या नहीं, यह अलग सवाल है। लेकिन मैंने कर लगाया है क्योंकि कर लगाना सरकार का संप्रभु अधिकार है।’’ वित्त मंत्री कांग्रेस की छाया वर्मा के क्रिप्टो करेंसी पर उठाये गये सवाल का जवाब दे रही थी। वर्मा ने क्रिप्टो करेंसी पर कर लगाने की वैधता के बारे में पूछा था। उल्लेखनीय है कि सीतारमण ने एक फरवरी को संसद में अपने बजट भाषण में कहा था कि केवल भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी ‘डिजिटल रुपी’ को ही डिजिटल मुद्रा की ...

27 फरवरी को मद्यनिषेध दिवस घोषित किया गया - जिलाधिकारी

अमेठी - जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि पंचम चरण में होने वाले निर्वाचन के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 178-तिलोई, 184-जगदीशपुर (अ0जा0), 185-गौरीगंज एवं 186-अमेठी में 27 फरवरी 2022 (रविवार) को मद्यनिषेध दिवस घोषित किया गया है।  इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त तिथि को मतदान की समाप्ति होने से 48 घण्टे पूर्व से लेकर मतदान की समाप्ति तक व मतगणना के दिन तथा यदि आवश्यक हुआ तो पुर्नमतदान के दिन पूर्णरूप से शराब की बिक्री को प्रतिबंधित करते हुए सम्बन्धित सुसंगत नियमों के अन्तर्गत नशाबन्दी/मद्यनिषेध का दिन घोषित किया गया है।

विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षकों की हुई तैनाती

देवरिया- अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर पंकज ने बताया है कि  मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ , द्वारा जनपद में सकुशल शांतिपूर्ण निर्वाचन कराए जाने हेतु सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षकों की तैनाती की गई है। अपर जिलाधिकारी ने इस जनपद के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक के विवरण में बताया है कि 336- रूद्रपुर हेतु नरेन्द्र दुग्गा (मोबाइल नंबर 9425582003, 7380679122), 337- देवरिया हेतु एस जे चिरु ( 7358687333,8355079120), 338-पथरदेवा हेतु सी एन मीना नागराज( 9980095995, 8931003275), 339-रामपुर कारखाना हेतु मनोज कुमार साहू( 7719935550, 9839908807), 340- भाटपार रानी हेतु तरुण भटनागर( 9425191559, 8931003390), 341- सलेमपुर (अ0जा०) हेतु डा राजेन्द्र भारुद( 7588868585, 8931003327) तथा 342-बरहज हेतु एस जयंथी (9442007447, 8931003423) को सामान्य प्रेक्षक नामित किया गया है, जो 11 फरवरी से 10 मार्च तक जनपद में निर्धारित विधानसभाओं हेतु तैनात रहेगें।  इसी प्रकार सभी विधानसभा हेतु पुलिस प्रेक्षक सुशमित विश्वास(मोबाइल नंबर 9001999970) को नामित किया ग...

मौसम की जानकारी

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 09-02-2022 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 22.0 (-1.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 10.0 (+2.0) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 92 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 77 प्रतिशत हवा की गति : 4.4 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा :  उत्तरी-पूर्वी बर्षा : 0.0 मि०मी० पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है, बर्षा होने की संभावना नही है।

निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर, टोल फ्री नंबर-1950 पर करें संपर्क

अमेठी - विधान सभा निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट स्थित ई गवर्नेंस सेल में कंट्रोल रूम की स्थापना की है, जिसमें निर्वाचन से संबंधित शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर-1950 जारी किया गया है, जिसकी चार हंटिंग लाइन भी बनाई गई हैं जिससे फोन व्यस्त होने की दशा में दूसरे रिसीवर पर कॉल ट्रांसफर हो सके।  कंट्रोल रूम के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिलाधिकारी ने जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक आरके द्विवेदी को नोडल अधिकारी तथा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट फाल्गुनी सिंह एवं ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित विश्वकर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया है, इसके साथ ही उन्होंने कंट्रोल रूम में शिफ्टवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रातः 6:00 से अपराहन 2:00 बजे तक, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी अपराहन 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित कराएंगे, इसके साथ ही ...

चन्नी होंगे पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार

चंडीगढ़- पंजाब में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने मुख्यमंत्री चेहरे से पर्दा उठा दिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्णय लेना पंजाब का निर्णय है और यह मेरा निर्णय नहीं है और मैंने निर्णय नहीं लिया बल्कि पंजाब के लोगों से, यहां के उम्मीदवारों से, वर्किंग कमेटी के लोगों से पूछा। उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।

आबकारी विभाग ने की छापेमारी

चित्र
अमेठी -विधानसभा चुनाव  के द्रष्टिगत आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अनुपालन में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में आज जनपद के क्षेत्र- मुसाफिरखाना के थाना - बाजार शुकुल  के अंतर्गत ग्राम - नट पुरवा, विसंभर पट्टी  में आकस्मिक दबिश दी गयी।  दबिश के दौरान कुल 85 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 550 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में  कुल 04 अभियोग आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया गया।  साथ ही  राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ से सुल्तानपुर पर रोड चेकिंग के दौरान ENA के टैंकरों की भी चेकिंग की गई तथा आबकारी दुकानों की  भी आकस्मिक  निरीक्षण किया गया।  उक्त कार्यवाही में आदित्य कुमार प्रभारी  आबकारी निरीक्षक, मुसाफिरखाना,  व आबकारी स्टॉफ मो0 साबिर सिद्दीकी, अनुराग वर्मा  संजय सरोज, प्रेम शंकर शर्मा, अभय प्रताप सिंह, श्रीमती प्रीती पाल, बृजेश पाण्डेय  प्रधान आबकारी सिपाही व आबकारी सिपाही सम्मिलित रहे।

भारत को 2023 में मिलेगा अपना ‘डिजिटल रुपया’

नयी दिल्ली- भारत को अपनी आधिकारिक डिजिटल मुद्रा 2023 की शुरुआत में मिल सकती है। यह मौजूदा समय में उपलब्ध किसी निजी कंपनी के संचालन वाले इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट जैसी ही होगी, लेकिन इसके साथ ‘सरकारी गारंटी’ जुड़ी होगी। एक शीर्ष सरकारी सूत्र ने यह जानकारी दी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए कहा था कि जल्द केंद्रीय बैंक के समर्थन वाला ‘डिजिटल रुपया’ पेश किया जाएगा। इस सूत्र ने अपना नाम न छापने की शर्त पर कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा जारी डिजिटल मुद्रा में भारतीय करेंसी की तरह विशिष्ट अंक होंगे। यह ‘फ्लैट’ मुद्रा से भिन्न नहीं होगी। यह उसका डिजिटल रूप होगा। एक प्रकार से कह सकते हैं कि यह सरकारी गारंटी वाला डिजिटल वॉलेट होगा। डिजिटल मुद्रा के रूप में जारी इकाइयों को चलन में मौजूद मुद्रा में शामिल किया जाएगा। सूत्र ने बताया कि केंद्रीय बैंक ने संकेत दिया है कि डिजिटल रुपया अगले वित्त वर्ष के अंत तक तैयार हो जाएगा।  रिजर्व बैंक द्वारा विकसित डिजिटल रुपया ब्लॉकचेज सभी तरह के लेनदेन का पता लगाने में सक्षम होगा। निजी कंपनियों के मोबाइल वॉलेट में फिल...

बसपा ने 54 उम्मीदवारों की सूची जारी की, आदित्यनाथ के खिलाफ ख्वाजा शमसुद्दीन को उतारा

लखनऊ -  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 54 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस सूची में गोरखपुर शहर की सीट भी शामिल है, जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बसपा ने ख्वाजा शमसुद्दीन को चुनाव मैदान में उतारा है। बसपा ने इस सूची में सात मुस्लिम उम्मीदवारों को चुनाव में टिकट दिया है। इस सूची में अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिलों की 54 विधानसभा सीटें शामिल हैं। पार्टी ने गोरखपुर शहर सीट से ख्वाजा शमसुद्दीन को मैदान में उतारा है। यहां उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से होगा। कुशीनगर में फाजिलनगर सीट से पार्टी ने संतोष तिवारी को चुनाव मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य से होगा। बसपा ने कटेहरी से प्रतीक पांडेय और अकबरपुर से चंद्र प्रकाश वर्मा को टिकट दिया है। दोनों निर्वाचन क्षेत्र अंबेडकरनगर जिले के अंतर्गत आते हैं। पिछले विधानसभा चुनावों में ब...

चौरी- चौरा शताब्दी समारोह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया

चित्र
गोरखपुर -चौरी चौरा शताब्दी वर्ष (04 फरवरी, 2021 से 04 फरवरी, 2022) के पूर्ण होने पर आज चौरी चौरा शताब्दी समारोह का समापन कार्यक्रम राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल एवं मुख्य सचिव, उ0प्र0 दुर्गाशंकर मिश्र (वर्चुअल माध्यम से) तथा प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, उ0प्र0 शासन मुकेश कुमार मेश्राम की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।  जिलाधिकारी, गोरखपुर  विजय किरन आनन्द एवं मुख्य विकास अधिकारी, गोरखपुर  इन्द्रजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।  समापन अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें फरूआही, धोबिया, इन्द्रासनी जैसे लोकनृत्यों सहित वन्देमातरम्, कत्थक, नृत्य नाटिका आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति रही।  साथ ही स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी तथा राज्य ललित कला अकादमी उ0प्र0 द्वारा चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसकों भारी संख्या में दर्शकों ने देखा एवं दुर्लभ तथ्यों की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि चौरी -चौरा शताब्दी वर्ष के आयोजन में 04...

आज का मौसम

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 04-02-2022 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 18.5 (-4.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 13.5 (+5.0) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 98 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 92 प्रतिशत हवा की गति : 8.0 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा :  दक्षिणी-पूर्वी बर्षा : 3.0 मि०मी० पूर्वानुमान: आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के बादल छाए रहने एवं गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं।

जगदीश कुमार बने यूजीसी के अध्यक्ष

नयी दिल्ली-जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति एम जगदीश कुमार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कुमार का जेएनयू में कार्यकाल विवादों से भरा रहा था। पिछले साल अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद वह वर्तमान में कार्यवाहक कुलपति के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं। शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘जगदेश कुमार को यूजीसी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।’’ 65 वर्ष की आयु हो जाने पर प्रोफेसर डीपी सिंह के जीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद सात दिसंबर से यह पद खाली था। सिंह ने 2018 में यूजीसी अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था। उच्च शिक्षा नियामक के उपाध्यक्ष का पद भी खाली है। मंत्रालय ने अभी तक जेएनयू में कुमार के उत्तराधिकारी की नियुक्ति नहीं की है। (भाषा) 

लीगल एडवाइजर पद के लिए करें आवेदन

देवरिया-जिला समाज कल्याण अधिकारी लाल बहादुर ने बताया है कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा दिये गये निर्देश के कम में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार उत्पीड़न योजनान्तर्गत अत्याचार से उत्पीड़ित व्यक्तियों के लिये अनिवार्य रूप से थानों में एफ0आई0आर0 पंजीकृत होने तथा इस सम्बन्ध में नेशनल हेल्पलाइन को प्रभावी बनने हेतु Legal Advisers (विधि सलाहकार), जो कि मा०उच्च न्यायालय से सम्बन्धित हो तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अधिकारों के प्रति प्रयत्नशील रहे हैं, की तैनाती किया जाना है।  साथ ही तहसील / क्षेत्र स्तर पर Field level counseller (फील्ड लेवल काउंसलर) की भी तैनाती करायी जानी है, जो पीड़ित व्याक्तियों से समन्वय स्थापित कर अधिनियम के अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली सहायता को यथाशीघ्र उपलब्ध करायेंगे। फील्ड लेवल काउंसलर राजकीय सेवा निवृत्त ऐसे कार्मिक होंगे, जो इस कार्य हेतु प्रतिबद्ध हो । उक्त पदों पर तैनाती हेतु इच्छुक व्यक्ति  अपना प्रस्ताव / प्रमाण-पत्र तत्काल जिला समाज कल्याण अधिकारी, देवरिया के कार्यालय में उपलब्...

देवरिया रेल डाक सेवा खस्ताहाल

चित्र
देवरिया -शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक  रेल डाक सेवा की खिड़की आम जन हेतु खुलती है | जिससे लोग अपने शुभचिंतकों तक रजिस्ट्री , स्पीड पोस्ट के माध्यम से सन्देश भेजतें हैं | किन्तु देवरिया रेल डाक सेवा आजकल खस्ताहाल है | आज शाम को 5 बजे काउंटर तो खुला लेकिन काम न हो सका | कारण था सी . पी . यू . की खराबी |  निष्पक्ष प्रतिनिधि की की टीम ने पूछताछ की तो क्लर्क अमर ने बताया कि अक्सर यह ख़राब हो जाता है | एक या आधा घंटा लगता है फिर सही हो जाता है | इसी बीच लोग रेल डाक सेवा का लाभ लेने के लिए आते रहें- जातें रहें | किन्तु कोई भी जिम्मेदार कर्मचारी वहां उपस्थित नही हुआ |  अमर ने यह भी कहा कि मैंने अपने उच्च अधिकारियो को इस प्रकरण की जानकारी दी है किन्तु इस समस्या का हल अभी तक नही हो सका है | निष्पक्ष प्रतिनिधि की टीम  द्वारा  कैमरे से फोटो खीचा जाने लगा तो योगेन्द्र प्रसाद और राजेश कुमार यादव वहां से भागतें नज़र आये |  कुछ समय बाद राजेश  यादव ने गोरखपुर के सम्बंधित अधिकारी को कॉल कर सी . पी . यू खराबी की जानकारी दी और जनता को आश्वस्त किया कि रेल डाक सेवा कल  से...