राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक

कुशीनगर - आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशानिर्देशों से राजनैतिक पार्टियों को अवगत कराना ही इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है।

उन्होंने बताया कि जनपद में छठे चरण में चुनाव होगा, निर्वाचन की अधिसूचना का तिथि 04 फरवरी 2022, नामनिर्देशन हेतु अन्तिम तिथि 11 फरवरी 2022, नामनिर्देशन की जांच की तिथि 14 फरवरी 2022, नाम वापसी की अन्तिम तिथि 16 फरवरी 2022, मतदान की तिथि 03 मार्च 2022, मतगणना की तिथि 10 मार्च 2022 है। उन्होंने कहा 15 जनवरी 2022 तक कोई भी रोड शो, पदयात्रा, साइकिल रैली/ बाइक रैली आदि का आयोजन किसी भी व्यक्ति विशेष द्वारा नही किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा,  भारत निर्वाचन आयोग के समस्त निर्देशों व कोविड प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन करना होगा। पब्लिक रूट, किसी चैराहों व गलियों में किसी भी प्रकार की बैठक/नुक्कड़ नाटक आदि आयोजित नहीं किए जाएंगे। यदि कोई भी व्यक्ति या उम्मीदवार भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन करता पाया जाता है तो नियमानुसार कार्यवाही करते हुये मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। 
 
 
जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के समस्त प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए, यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो जिला प्रशासन हमेशा आपकी समस्या समाधान करने को तत्पर रहेगा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल,अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा,  बीएसपी से सुभाष भास्कर, बीजेपी के जिला संयोजक केशव नाथ उपाध्याय, सपा से रामलखन यादव,रा0 लोकदल से रामभवन राय, श्रीनाथ यादव सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य