घरों में रहने वाले बुजुर्गों का होगा शत-प्रतिशत टीकाकरण

देवरिया - जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति तथा बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाएं हैं जो सामान्यतः घरों में ही रहते हैं और कहीं आते-जाते नहीं है। इनका टीकाकरण अभी तक नहीं हुआ है, यद्यपि उनके परिवार के सदस्यों का टीकाकरण हो चुका है। वर्तमान समय में कोविड-19 संक्रमण का व्यापक प्रकोप हो रहा है, जिसकी रोकथाम एवं बचाव के लिए शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करना आवश्यक है।

जिलाधिकारी ने बताया कि संपूर्ण राजस्व मशीनरी को लगाकर सभी राजस्व ग्रामों में 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति तथा बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाएं, जिन्हें या तो वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी है या दूसरी डोज लगना शेष है, की सूची तैयार कर ग्राम प्रधान, आशा एवं कोटेदार को उपलब्ध करा दी गई है। आगामी 3 दिन के अंदर-अंदर ऐसे सभी बुजुर्गों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए टीकाकरण कराना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए जनपद में विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से टीकाकरण कराने की अपील की है |

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य