निर्वाचन कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया
कुशीनगर-जिलाधिकारी कुशीनगर / जिला निर्वाचन अधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा निर्वाचन कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया। यह कंट्रोल रूम जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर रविन्द्र नगर धूस में बनाया गया है। उन्होनें कंट्रोल रूम से संबंधित अधिकारीगणो से निर्वाचन संबंधित कार्यो की तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारीगणो को इस संदर्भ में निर्देश भी दिया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी व्यास नारायण, सहायक निर्वाचन अधिकारी भीम सिंह, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार व संबंधित अधिकारीगण तथा कर्मचारी मौजूद थे।