खान-पान वस्तुओं की होम डिलीवरी करने हेतु रात्रिकालीन कर्फ्यू में दी गयी छूट
अमेठी - शासन के निर्देशानुसार अपर जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) राजकुमार द्विवेदी ने बताया कि होम डिलीवरी करने वाली कम्पनियों जैसे स्वीगी और जोमेटो के साथ ऐसे रेस्टोरेन्ट द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों एवं कोविड तथा नाॅन कोविड मरीजों और डाक्टरों के खाने की सप्लाई आनलाइन आर्डर लेने के बाद होम डिलीवरी करने वाले रेस्टोरेन्ट व कम्पनियों को नाईट कफर्यू के दौरान वस्तुओं की डिलीवरी के लिए आने-जाने में छूट दी गयी है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।