ग्रामीणों की तत्परता से घायल बाज को बचाया गया


अमेठी जनपद के शाहगढ़ व्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा जूठीपुर में बाज पक्षी घायल अवस्था में ग्रामीणों को मिला। 

कड़ाके की ठंड और खराब मौसम की वजह से जनजीवन अस्त- व्यस्त है, जिसके वजह से मानव समेत समस्त जीव जंतु बेहाल हैं|  इस ठंड में आज एक बाज घायल अवस्था में पेड़ के नीचे गिरा मिला ग्रामीणों ने वन विभाग एवं पीआरवी को सूचित किया विभाग की टीम अति शीघ्र मौके पर पहुंची और घायल बाज को इलाज के लिए अपने साथ ले गई |

घायल बाज को पुलिस व वनविभाग अधिकारी रोहित मिश्रा को सुपुर्द कर इलाज के लिए भेजा गया पीआरवी 2780 के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे ।  इस मौके पर सचिन पाठक ऋतिक द्विवेदी, विनोद कुमार,अंकित ,नवनीत सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य