निर्वाचन में प्रयुक्त नकदी एवं काले धन सम्बंधी शिकायत के निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
देवरिया-सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/उप जिलाधिकारी (न्यायिक) रुद्रपुर मंजूर अहमद अंसारी ने बताया है कि आयकर विभाग द्वारा एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री नंबर 1800-180-7540 तथा व्हाट्सएप नंबर 7599102042 है, इन दोनो नंबरों पर निर्वाचन को प्रभावित करने के उद्देश्य के लिए प्रयुक्त नकदी एवं काले धन सम्बंधी शिकायत की जा सकती है।
उक्त के अतिरिक्त ईमेल आईडी-nodalec.itax-up@nic.in एवं फैक्स नम्बर-0522-2233306 पर भी शिकायत और सूचना दी जा सकती है।