प्रतिकूल मौसम से फसल क्षति की सूचना 72 घंटे में देना अनिवार्य

देवरिया-जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के क्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक राकेश कुमार ने कृषक बन्धुओं को यह अवगत कराया है कि मौसम के प्रतिकूल होने के कारण जनपद में फसल क्षति होने की सूचना 72 घंटे के अन्दर बीमा कम्पनी को अनिवार्य रुप से उपलब्ध कराना होगा। इसके लिए टोल फ्री नम्बर व संबंधित कर्मियों के मोबाइल नम्बर भी कृषक सुविधा के लिए प्रचलित की गयी है।

एलडीएम श्रीवास्तव ने इसी क्रम में बताया है कि किसान क्रेडिट कार्ड धारक कृषक अपने संबंधित बैंक शाखा को टोलफ्री नम्बर 18008896868 पर अपनी क्लेम दर्ज करा सकते हैं।

इसके अलावे बीमा संबंधित किसी भी समस्या के लिए संबंधित नामित कर्मचारी यथा दीपक सिंह जिला प्रबंधक बीमा कम्पनी मोबाइल नम्बर 9628552733, बिक्रम सिंह मोबाइल नम्बर 8115515442 देवरिया सदर , मुकेश सिंह 8354059077 भाटपाररानी, अजय प्रताप राव 7982397229 रुद्रपुर, सौरभ तिवारी 8090082009 बरहज एवं शिवम मिश्रा 9721358797 सलेमपुर को अपनी जानकारी दे सकते है।

इसके अलावे ईमेल आई डी ro.lucknow@aicofindia.com  पर भी बीमा से जुडी अपनी समस्याओं को दिया जा सकता है।  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य