22 जनवरी तक रोडशो, पदयात्रा पर रोक

देवरिया -सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/उप जिलाधिकारी (न्यायिक) रुद्रपुर मंजूर अहमद अंसारी ने बताया है कि निर्वाचन आयोग द्वारा  22 जनवरी, 2022 तक के लिए  रोड-शो, पदयात्रा, साइकिल / बाइक / वाहन रैली तथा जुलूस को  प्रतिबन्धित किया गया हैं। उन्होंने समस्त रिटर्निंग ऑफिसर को इसका पालन सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य