परिषदीय परीक्षा वर्ष 2022 हेतु प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिकायत 13 जनवरी तक प्राप्त कराएं

अमेठी- जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में वर्ष 2022 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की आयोजित होने वाली परीक्षाओं हेतु परीक्षा केंद्रों के ऑनलाइन निर्धारण किया गया है, जिसके क्रम में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा परीक्षा वर्ष 2022 के परीक्षा केंद्र की अनंतिम सूची 09 जनवरी, 2022 को परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर सम्यक परीक्षण हेतु अपलोड कर दी गई है।

परिषदीय परीक्षा वर्ष 2022 हेतु प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों से संबंधित कोई आपत्ति शिकायत संबंधित प्रत्यावेदन को ऑनलाइन 13 जनवरी, 2022 तक दे सकते है, इसके साथ ही उन्होंने जनपद अमेठी के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, मान्यता प्राप्त वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य/अभिभावक/ छात्र छात्राएं प्रस्तावित परीक्षा केंद्र 2022 के केंद्रों की सूची आवंटन के संबंध में यदि कोई आपत्ति/शिकायत है तो अपना प्रत्यावेदन 13 जनवरी, 2022 तक कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी के ईमेल आईडी boardexam2022.amethi@gmail.com पर उपलब्ध करा सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रत्यावेदन केवल ईमेल के माध्यम से ही उपलब्ध कराया जाएगा, अन्य किसी माध्यम अथवा निर्धारित तिथि  के पश्चात प्राप्त प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य