संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लोक प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य हेतु दिए जाने वाले प्रधानमंत्री पुरस्कार 2021 के लिए पंजीकरण करें

कुशीनगर-  क्रीड़ा अधिकारी रवि निषाद ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के क्रम में जनपद कुशीनगर के महानुभावों को अवगत कराना है कि प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार द्वारा लोक प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य हेतु दिए जाने वाले प्रधानमंत्री पुरस्कार 2021 के लिए भारत सरकार के पोर्टल   https://pmawards.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कराते हुए औचित्य पूर्ण प्रस्ताव  04 फरवरी 2022 तक अपलोड कर सकते हैं। जिन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री पुरस्कार दिया जाएगा उनका विवरण है:-  1.पोषण अभियान में जन भागीदारी को बढ़ावा देना | 2 खेलो इंडिया योजना के माध्यम से खेल और कल्याण में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना। 3. पी0एम0 स्वनिधि योजना में डिजिटल भुगतान और सुशासन | 4. एक जनपद एक उत्पाद योजना के माध्यम से समग्र विकास | 5. मानव हस्तक्षेप के विचारों के माध्यम से सेवाओं का अंत तक वितरण।  उन्होंने कहा कि इच्छुक एवं अर्ह अभ्यर्थी उक्त वेबसाइट पर अपना पंजीकरण निर्धारित तिथि तक कराकर विस्तृत विवरण अपलोड कर सकते हैं।

भाजपा ने घोषित किए तीन और उम्मीदवार

लखनऊ- भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को और तीन उम्मीदवारों की घोषणा की।  भाजपा द्वारा आज जारी तीन उम्मीदवारों की सूची में केंद्रीय मंत्री एस. पी. सिंह बघेल भी शामिल हैं, जिन्हें मैनपुरी के करहल से पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। बघेल ने सीट से अपना पर्चा दाखिल कर दिया है और यहां उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से होना है। करहल में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है।  अन्य दो उम्मीदवार इटावा जिले के जसवंतनगर सीट से विवेक शाक्य हैं। शिवपाल सिंह यादव वर्तमान में इस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।  वहीं पार्टी ने हमीरपुर से मनोज प्रजापति को उम्मीदवार बनाया है। हमीरपुर और इटावा में 20 फरवरी को मतदान होना है।  उल्लेखनीय है कि उप्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अब तक 297 उम्मीदवार घोषित क़र चुकी है। (भाषा) 

ईवीएम मशीन और वीवीपीएटी मशीन का दिया गया प्रशिक्षण

चित्र
देवरिया -विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर पीठासीन अधिकारी तथा प्रथम मतदान अधिकारियों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण आज प्रारंभ हो गया। सेवा समिति बनवारी लाल इंटर कॉलेज में दो पालियों में लगभग एक हजार मतदान कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण कर मतदान कर्मियों को अपना कर्तव्य पूरी सत्यनिष्ठा से पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन अधिकारियों और प्रथम मतदान अधिकारियों को उनके कर्तव्य के महत्व से अवगत कराया और अपने चुनाव सम्बंधी दायित्वों को पूरे मनोयोग से पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन निर्धारित दस्तावेजों के साथ बूथ पर आने वाले प्रत्येक मतदाता का मतदान सुनिश्चित कराया जाए।  एसएसबीएल इंटर कॉलेज में आयोजित प्रशिक्षण सत्र के दौरान पीठासीन अधिकारियों को कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट और वीवीपैट मशीन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही चैलेंज वोट, टेंडर वोट के संबंध में भी नियमों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान मॉक पोल की प्रक्रिया संचालित की गई। प्रशि...

सदस्य विधान परिषद के निर्वाचन हेतु समय सारणी जारी

अमेठी - उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर0के0 द्विवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल  7 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है | जिनके द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दो चरणों में कार्यक्रम नियत किया गया है| उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के निर्वाचन हेतु नामांकन 4 फरवरी 2022, नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 11 फरवरी 2022,  नामांकन पत्रों की जांच 14 फरवरी 2022, नाम वापसी का अंतिम दिनांक 16 फरवरी 2022, मतदान 3 मार्च 2022 तथा मतगणना 12 मार्च 2022 को संपन्न होगी।

एआरटीओ कार्यालय कल खुला रहेगा

सुलतानपुर -सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) नन्द कुमार ने बताया कि उप परिवहन आयुक्त(परिक्षेत्र) लखनऊ के कार्यालय आदेश सं0-101 सा0प्र0/का0आ0/2022, 29 जनवरी, 2022 के क्रम में शासकीय हित में ‘‘विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में वाहनों की उपलब्धता सम्बन्धी कार्यों, राजस्व वसूली/राजस्व लक्ष्यों की पूर्ति हेतु एवं कार्यालय स्तर पर लंबित कार्यों के निष्पादनार्थ‘‘ उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय सुलतानपुर को 30 जनवरी, 2022 (रविवार) को सामान्य कार्य दिवसों की भांति खुले रहने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि 30 जनवरी, 2022 (रविवार) को ‘‘विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में वाहनों की उपलब्धता सम्बन्धी कार्यों, राजस्व वसूली/राजस्व लक्ष्यों की पूर्ति हेतु एवं कार्यालय स्तर पर लंबित कार्यों के निष्पादनार्थ‘‘ सामान्य कार्य दिवसों की भॉति उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय सुलतानपुर खुला रहेगा। 

यूपी में समाजवादी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है: अखिलेश

गाजियाबाद- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया कि हर वर्ग के लोगों ने मान लिया है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। यहां कोई सरप्राइज नहीं मिलने वाला, असली सरप्राइज गुजरात से मिलेगा। गाजियाबाद में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनाव में हराने का अन्‍न संकल्प लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि 'उप्र की जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। यहां कोई सरप्राइज नहीं मिलने वाला, यहां की जनता ने खासकर किसान, नौजवान व्यापारी, हर वर्ग के लोगों ने मान लिया है कि समाजवादी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।  उन्होंने कहा कि 'अगर असली सरप्राइज कहीं से मिलेगा तो वह गुजरात से मिलेगा क्योंकि यूपी के बाद वहां चुनाव होने वाले हैं।' यादव ने कहा जनता राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी के हत्यारों का सम्मान करने वालों को सबक सिखाएगी। उप्र का चुनाव परिणाम खुशहाली का परिणाम लेकर आएगा।  सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाते हुए यादव ने कहा कि 'भाजपा घबराई हुई है और जो ...

खान-पान वस्तुओं की होम डिलीवरी करने हेतु रात्रिकालीन कर्फ्यू में दी गयी छूट

अमेठी - शासन के निर्देशानुसार अपर जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) राजकुमार द्विवेदी ने बताया कि होम डिलीवरी करने वाली कम्पनियों जैसे स्वीगी और जोमेटो के साथ ऐसे रेस्टोरेन्ट द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों एवं कोविड तथा नाॅन कोविड मरीजों और डाक्टरों के खाने की सप्लाई आनलाइन आर्डर लेने के बाद होम डिलीवरी करने वाले रेस्टोरेन्ट व कम्पनियों को नाईट कफर्यू के दौरान वस्तुओं की डिलीवरी के लिए आने-जाने में छूट दी गयी है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

31 जनवरी तक करें नारी शक्ति पुरस्कार के लिए आवेदन

देवरिया- जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने समस्त कार्यालयाध्यक्ष निगम/निकाय/ परिषद/ उपक्रम/ संस्थान बोर्ड को निर्देशित किया है कि निर्धारित गाइडलाइन्स के अनुसार व्यक्तिगत एवं संस्थागत श्रेणी के अन्तर्गत नारी शक्ति पुरस्कार के लिए नामांकन कराया जाये।  नामांकन आनलाइन पोर्टल  www.awards.gov.in  पर  31 जनवरी 2022 तक उपलब्ध किया जाएगा। नारी शक्ति पुरस्कार महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण या इससे संबंधित अथवा आनुषांगिक क्षेत्रों में वरियतः असाधारण परिस्थितियों में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए व्यक्तियों समूहों संगठनों गैर-सरकारी संगठनों आदि को दिए जा सकते हैं।  नारी शक्ति पुरस्कार ऐसे व्यक्तियों समूहों गैर-सरकारी संगठनों संस्थानों आदि को प्रदान किये जा सकते हैं, जिन्होंने महिलाओं को निर्णयकारी भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया हो, पारंपरिक और गैर-पारंपरिक क्षेत्रों में महिलाओं को कौशल विकास के लिए प्रोत्साहित किया हो, ग्रामीण महिलाओं के लिए मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था हेतु कार्य किया हो, महिलाओं को विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल, कला, संस्कृति आदि जैसे गैर पारंपरिक ...

31 जनवरी तक रोड शो, पदयात्रा, साइकिल/बाइक/वाहन रैली तथा जुलूस प्रतिबंधित रहेंगे

कुशीनगर-  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार तथा पांच राज्यों जहां पर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की प्रक्रिया गतिमान है, उन राज्यों के मुख्य सचिव, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, स्वास्थ्य सचिव के साथ  वर्चुअल बैठक के दौरान कोविड की वर्तमान एवं अनुमानित स्थिति, वैक्सीनेशन आदि बिंदुओं पर विचारोपरांत निर्देशित किया गया है कि 31 जनवरी, 2022 तक रोड शो, पदयात्रा, साइकिल/बाइक/वाहन रैली तथा जुलूस प्रतिबंधित रहेंगे। प्रथम चरण में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची 22 जनवरी, 2022 को अंतिम हो जाएगी। अतः 28 जनवरी से 08 फरवरी, 2022 तक राजनीतिक दलों एवं निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम 500 व्यक्तियों अथवा मैदान की क्षमता के 50 प्रतिशत अथवा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा नियत सीमा, जो कम हो, तक भौतिक रूप से मीटिंग्स की अनुमति की गई है।  द्वितीय चरण में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची 31 जनवरी, 2022 को अंतिम हो जाएगी। अतः 01 से 12 फरवरी, 2022 तक राजनीतिक दलों एवं निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम 500 व्यक्तिय...

अबकी बार मतदान प्रतिशत हो 80 पार:डीएम

देवरिया-देवरिया के सभी मतदाता प्रण लें कि इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शुरुआत खुद से करेंगे। 3 मार्च को घरों से निकलेंगे और अपने परिजनों, मोहल्ले वासियों और गांव वालों अधिक से अधिक संख्या में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। जनपद के मतदाता कमर कस लें तो "अब की बार 80 से पार" मतदान प्रतिशत संभव है। ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम जनपद के मतदान प्रतिशत में 20 से 25 अंकों की लंबी छलांग न लगा पाए। उक्त बातें जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर यूट्यूब के माध्यम से जनता से संवाद के दौरान कही। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि विगत चुनावों के आंकड़ों से स्पष्ट है कि जनपद में मतदान का प्रतिशत 60% का आंकड़ा नहीं छू पाया है। इसमें बड़ी छलांग लगनी चाहिए और इसके लिए आवश्यक है कि मतदाता सूची में अधिक से अधिक लोग जुड़े और 3 मार्च को मतदान के दिन बाहर निकले। स्थितियां धीरे-धीरे अनुकूल हो रही हैं। कोविड-19 संक्रमण काल 3 मार्च तक न्यूनतम स्तर पर होने का अनुमान है। उस समय मौसम भी अनुकूल रहेगा और लोगों को घरों से निकलने में सुविधा होगी।  जिलाधि...

भाजपा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह

नयी दिल्ली- पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। आज ही कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले सिंह ने कहा कि भाजपा में शामिल होना उनके लिए एक नयी शुरुआत है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए तत्पर हूं।’’  वह अब तक कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रवक्ता और झारखंड के प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे थे। सिंह ने भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री व उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इससे पहले, सिंह ने भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की।  उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुना...

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर वर्चुअल गोष्ठी का आयोजन किया गया

चित्र
देवरिया- आज अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कुँवर पंकज की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण, स्कूल एवं कॉलेज के प्राचार्य एवं छात्राएं तथा महिला कल्याण विभाग के कर्मचारी / अधिकारीगण तथा डॉ अल्का गुप्ता, डाइनकोलाजिस्ट डी.पी.एम.आई. पैरामेडिकल की छात्राओं आदि ने प्रतिभाग किया।  अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कुँवर पंकज द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सबको शुभकामनाएं देते हुए बालिकाओं के स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा को मजबूत करने हेतु सभी आम नागरिकों एवं हितधारकों से अपील किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय ने बालिकाओं के सशक्तिकरण पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर रामकृपाल मनोवैनिक राजकीय बाल गृह (बालक) द्वारा जनपद देवरिया में बाल लिंग अनुपात (सी०एस०आर०) (0 से 06 वर्ष) 925 (सेन्सस 2011 के अनुसार) है पर प्रकाश डालते हुए इसे बढ़ाने के लिए लिंग के आधार पर लिंग चयनात्मक उन्मूलन को रोकने, बेटियों की उत्तर जीविता एवं संरक्षण सुनिश्चित करने, बेटियों की शिक्षा एवं भा...

ग्रामीणों की तत्परता से घायल बाज को बचाया गया

चित्र
अमेठी जनपद के शाहगढ़ व्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा जूठीपुर में बाज पक्षी घायल अवस्था में ग्रामीणों को मिला।  कड़ाके की ठंड और खराब मौसम की वजह से जनजीवन अस्त- व्यस्त है, जिसके वजह से मानव समेत समस्त जीव जंतु बेहाल हैं|  इस ठंड में आज एक बाज घायल अवस्था में पेड़ के नीचे गिरा मिला ग्रामीणों ने वन विभाग एवं पीआरवी को सूचित किया विभाग की टीम अति शीघ्र मौके पर पहुंची और घायल बाज को इलाज के लिए अपने साथ ले गई | घायल बाज को पुलिस व वनविभाग अधिकारी रोहित मिश्रा को सुपुर्द कर इलाज के लिए भेजा गया पीआरवी 2780 के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे ।  इस मौके पर सचिन पाठक ऋतिक द्विवेदी, विनोद कुमार,अंकित ,नवनीत सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

कल प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे

कल दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे। ब्लॉकचैन प्रौद्योगिकी के उपयोग के जरिये वर्ष 2022 और 2021 के पीएमआरबीपी पुरस्कार विजेताओं को डिजिटल प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र देने के लिए पहली बार इस तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। भारत सरकार नवाचार, सामाजिक सेवा,शैक्षिक योग्यता, खेल, कला एवं संस्कृति और बहादुरी जैसी छह श्रेणियों में बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए पीएमआरबीपी पुरस्कार प्रदान करती है। इस वर्ष, बाल शक्ति पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों के तहत देश भर से 29 बच्चों को पीएमआरबीपी-2022 के लिए चुना गया है।  पुरस्कार विजेता हर साल गणतंत्र दिवस परेड में भी भाग लेते हैं। पीएमआरबीपी के प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक, 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जाते हैं। नकद पुरस्कार पीएमआरबीपी 2022 विजेताओं के खातों में अंतरित किये जायेंगे।

फर्जी मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने वालों के खिलाफ होगी कठोरतम कार्यवाही

अमेठी -जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्र ने कहा है कि यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन या ऑफलाइन फर्जी मतदाता फोटो पहचान पत्र (इपिक) बनाया या जारी किया जाएगा तो उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर  जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस सम्बन्ध में सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि कुछ लोगों द्वारा फर्जी मतदाता फोटो पहचान पत्र (इपिक) बनाया जा सकता है। इसलिए इस पर पैनी नजर रखते हुए ऐसे लोगों के विरूद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि कुछ एजेन्सीज या व्यक्तियों द्वारा फर्जी मतदाता फोटो पहचान पत्र (इपिक) बनाकर प्रिंट किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में उन्होंने स्थानीय अभिसूचना इकाई तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को सतर्क करते हुए सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इस पर नजर रखें तथा स्थानीय स्तर पर खुफिया तंत्र को सक्रिय करें और जनसामान्य से भी इस सम्बन्ध में सूचनाएं एकत्रित करें जिससे इस प्रकार के आपराधिक कृ...

प्रोबेशन विभाग के कर्मचारियों का वेतन बाधित

देवरिया - जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त नागेंद्र सिंह एवं मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिंद ने आज प्रातः 10.30 बजे  औचक निरीक्षण किया, जिसमे कलेक्ट्रेट के 02 कर्मचारी, चकबंदी विभाग के 01 तथा प्रोबेशन विभाग के 02 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिनका एक दिन का वेतन बाधित किया गया है।

विशेष लोक अदालत कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अग्रिम आदेश तक स्थगित

कुशीनगर -स चिव अमन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में  जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के निर्देशानुसार सर्वसाधारण को सूचित किया है कि पारिवारिक विवादों की प्री लिटिगेशन स्तर पर निस्तारण कराने हेतु  22 जनवरी 2022 दिन शनिवार को आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दी गई है।

भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया

बालासोर-भारत ने बृहस्पतिवार को यहां ओडिशा के तट से सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ‘ब्रह्मोस’ का सफल परीक्षण किया।  रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक सूत्र ने बताया कि बेहतर नियंत्रण प्रणाली सहित अन्य नई तकनीकों से लैस इस मिसाइल को बृहस्पतिवार सुबह लगभग 10.45 बजे चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज के लॉन्च पैड-3 से प्रक्षेपित किया गया।  सूत्र ने बताया कि परीक्षण के विस्तृत डाटा का विश्लेषण किया जा रहा है।

राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के साथ 46 क्षेत्रीय पार्टियों का गठबंधन हुआ - कमलेश

देवरिया - राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के साथ 46 क्षेत्रीय पार्टियों का गठबंधन हुआ है , इसी क्रम में राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी देवरिया के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश चौरसिया को विधानसभा देवरिया से प्रत्याशी घोषित किया गया है तथा बहुजन मुक्ति पार्टी ने बरहज विधानसभा से ईश्वर चन्द विश्वकर्मा को प्रत्याशी बनाया है | उक्त जानकारी बहुजन मुक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष कमलेश उर्फ़ मुन्ना चौरसिया ने दिया |   

उम्मीदवारों की समस्त जानकारी मोबाइल एप नो योर कैंडिडेट पर रहेगी उपलब्ध

देवरिया -एस0डीएम0 न्यायिक रुद्रपुर/सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मन्जूर अहमद अंसारी ने बताया है कि आयोग द्वारा मोबाइल एप नो योर कैंडिडेट (केवाइसी) विकसित किया गया है। इस एप्लिकेशन उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास से संबंधित जानकारी सम्मिलित है। इस एप्लिकेशन का लिंक भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसे गूगल प्ले स्टोर तथा एपल एप स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

कुशीनगर में 27 विभागों को 40 लाख से ज्यादा पौधरोपण का लक्ष्य

कुशीनगर-  जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन अनुभाग-5 लखनऊ के निर्देशों के क्रम में बताया है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के दृष्टिगत शासन स्तर पर लिए गए निर्णय के अनुसार वर्ष 2022-23 पौधरोपण हेतु प्रदेश में 35 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित कर उपलब्ध कराया गया है। जिसमें जनपद कुशीनगर में कुल 27 विभागों को इस हेतु 40,39,010 पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने कहा कि  जनपद के सभी संबंधित विभाग निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु अग्रिम मृदा कार्य हेतु स्थल चयन कर चयनित स्थलों की सूची प्रभागीय वन अधिकारी, सामाजिक वानिकी प्रभाग कुशीनगर कार्यालय को उपलब्ध कराएं, जिससे उपलब्ध कराई गई सूची को पी0एम0एस0 पोर्टल पर अपलोड/फीडिंग की कार्यवाही समय से की जा सके। उन्होंने कहा कि पौधरोपण हेतु वन विभाग की पौधशालाओं में वानिकी प्रजाति के पौधे जैसे औद्योगिक, पर्यावरणीय, फलदार एवं चारा पत्ती आदि प्रजाति के पौधे ही उगाए जाएंगे।  उन्होनें कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए संबंधित विभाग निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु मांग पत्र के अनुसार पौध...

बेटे के लिए अपनी सीट से इस्तीफा देंगी रीता बहुगुणा जोशी

नई दिल्ली -भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने मंगलवार को कहा कि यदि उनका पुत्र आसन्न उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मांग रहा है तो यह उसका अधिकार है।  साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि बेटे को टिकट देने की राह में परिवारवाद आड़े आ रहा है तो वह बतौर सांसद इस्तीफा देने को भी तैयार हैं।  इलाहाबाद से सांसद जोशी ने आज उत्तर प्रदेश के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की।

बसपा के दो नेता समर्थकों सहित भाजपा में शामिल

लखनऊ-बहुजन समाज पार्टी के दो नेता मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।  भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि प्रदेश मुख्यालय पर बसपा नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ली। उन्होंने बताया कि बसपा के बांगरमऊ (उन्नाव) से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी महेशपाल तथा बसपा के उन्नाव जिलाध्यक्ष रह चुके अनिल सिंह कुरील ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के अलावा प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा, राज्यसभा सदस्य बृजलाल तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित उपस्थित थे।  (भाषा) 

फाजिलनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के 02 मतदेय स्थल हुए परिवर्तित

कुशीनगर-  सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/ उप जिलाधिकारी न्यायिक व्यास नारायण ने बताया की 332 फाजिल नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 02 मतदेय स्थल बूथ संख्या 79 पंचायत भवन दुदही व बूथ संख्या 80 पंचायत भवन दुदही के क्षेत्र को दूसरे स्थल पर परिवर्तित किए जाने से संबंधित भेजे गए प्रस्ताव को आयोग द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है ।  इस संदर्भ में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 332 फाजिलनगर विधानसभा के बूथ संख्या 79 पंचायत भवन दुदही को परिवर्तित कर बूथ संख्या 79 कन्या प्राथमिक पाठशाला दुदही, व बूथ संख्या 80 के मतदेय स्थल को परिवर्तित कर कन्या प्राथमिक पाठशाला दुदही कर दिया गया है।

किसानों पर ‘अत्याचार’ करने वालों को हटाएंगे : अखिलेश यादव का ‘अन्‍न संकल्प’

लखनऊ- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर किसानों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए ‘अन्न संकल्प’ लिया कि वे उसे चुनाव में हराएंगे और सत्ता से हटाएंगे। सोमवार को समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में आयोजित 'अन्‍न संकल्प' कार्यक्रम के दौरान सपा प्रमुख यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 'हम सभी लोग संकल्प लेते हैं कि जिन्होंने किसानों पर अत्याचार और अन्याय किया है, उनको हराएंगे और हटाएंगे, यह हमारा अन्‍न संकल्प है।' यादव ने कहा, 'हमारी अपील है कि किसान अन्नदाता भारतीय जनता पार्टी को हराएं और हटाएं, इस अन्‍न संकल्प से जुड़ें और इस फैसले को आगे बढ़ाएं।' समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'सपा के घोषणा पत्र में बहुत सी चीजें आएंगी लेकिन आज अन्‍न संकल्प लेकर हम कहते हैं कि अपने घोषणा पत्र में शामिल करेंगे कि सभी फसलों के लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) प्रदान की जाएगी और गन्ना किसानों को 15 दिन में उनका भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। इसके ...

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अब 14 फरवरी के बजाय 20 फरवरी को होगा मतदान

नयी दिल्ली-  चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा कि गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 14 फरवरी के बजाय 20 फरवरी को होगा। कई राजनीतिक दलों ने 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर राज्य में चुनाव स्थगित करने के लिए चुनाव आयोग से सम्पर्क किया था। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा उसके सहयोगियों और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने चुनाव आयोग से मतदान की तारीख आगे बढ़ाने का आग्रह किया था, क्योंकि गुरु रविदास मनाने के लिए लाखों अनुयायी उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर जाते हैं। चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि अब चुनाव 20 फरवरी को होंगे।  इस दिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान भी होना है।  पार्टियों ने कहा था कि गुरु रविदास के कई अनुयायी 14 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएंगे, क्योंकि वे उस समय यात्रा कर रहे होंगे। (भाषा)

घरों में रहने वाले बुजुर्गों का होगा शत-प्रतिशत टीकाकरण

देवरिया - जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति तथा बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाएं हैं जो सामान्यतः घरों में ही रहते हैं और कहीं आते-जाते नहीं है। इनका टीकाकरण अभी तक नहीं हुआ है, यद्यपि उनके परिवार के सदस्यों का टीकाकरण हो चुका है। वर्तमान समय में कोविड-19 संक्रमण का व्यापक प्रकोप हो रहा है, जिसकी रोकथाम एवं बचाव के लिए शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने बताया कि संपूर्ण राजस्व मशीनरी को लगाकर सभी राजस्व ग्रामों में 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति तथा बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाएं, जिन्हें या तो वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी है या दूसरी डोज लगना शेष है, की सूची तैयार कर ग्राम प्रधान, आशा एवं कोटेदार को उपलब्ध करा दी गई है। आगामी 3 दिन के अंदर-अंदर ऐसे सभी बुजुर्गों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए टीकाकरण कराना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए जनपद में विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से टीकाकरण कराने की अपील की है |

कानपुर के पूर्व पुलिस आयुक्‍त असीम अरुण भाजपा में शामिल

लखनऊ- कानपुर के पूर्व पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली।  भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी रहे अरुण ने भाजपा सरकार की सराहना करते हुए दावा किया कि पिछले पांच वर्ष का कार्यकाल कानून-व्यवस्था के लिए बहुत बेहतर था और पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को काम करने के लिए इससे पहले कभी इतना सुखद अवसर नहीं मिला। उत्तर प्रदेश कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी असीम अरुण ने हाल में कानपुर के पुलिस आयुक्त पद पर रहते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ली थी।  पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय मंत्री तथा पार्टी के सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में असीम अरुण को पार्टी की सदस्यता दिलाई। खबरों में दावा किया जा रहा है कि भाजपा असीम अरुण को उनके गृह जिले कन्नौज से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बना सकती है।  प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि असीम अरुण एक बेहतरीन अधिकारी रहे हैं और उनके पिता पूर्व पुलिस महानिदेशक श्रीराम अरुण ने अपराधियों के खिलाफ हमेशा सख्ती से कार्य किया। उन्होंने कहा कि असीम अरुण ने ...

22 जनवरी तक रोडशो, पदयात्रा पर रोक

देवरिया -सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/उप जिलाधिकारी (न्यायिक) रुद्रपुर मंजूर अहमद अंसारी ने बताया है कि निर्वाचन आयोग द्वारा  22 जनवरी, 2022 तक के लिए  रोड-शो, पदयात्रा, साइकिल / बाइक / वाहन रैली तथा जुलूस को  प्रतिबन्धित किया गया हैं। उन्होंने समस्त रिटर्निंग ऑफिसर को इसका पालन सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है।

बसपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 53 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की

लखनऊ- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने शनिवार को अपने जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 58 सीटों में से 53 पर प्रत्याशियों की घोषणा की। मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि चूंकि वह पार्टी का काम देख रही हैं इसलिए चुनाव नहीं लड़ रही हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पहले चरण की पांच बची हुई सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी। बसपा कार्यालय द्वारा जारी पहली सूची में नोएडा से कृपाराम शर्मा, दादरी से मनवीर सिंह भाटी और जेवर से नरेंद्र भाटी ‘दादा’ का नाम शामिल है। गौतमबुद्ध नगर जिले में दादरी बसपा सुप्रीमो मायावती का गृह क्षेत्र भी है। बसपा की सूची के अनुसार शामली की कैराना सीट से राजेंद्र सिंह उपाध्याय, शामली सीट से ब्रिजेंद्र मलिक, मुजफफरनगर से पुष्पाकंर पाल, सरधना से संजीव कुमार धामा, मेरठ कैंट से अमित शर्मा तथा मेरठ दक्षिण से कुंवर दिलशाद अली, मुरादनगर से अययूब इदरीशी, गाजियाबाद से सुरेश बंसल तथा मोदीनगर से पूनम गर्ग प्रत्याशी होंगे। बसपा 15 जनवरी को मायावती के जन्मदिन को ‘जनकल...

मतदान के लिए डोर टू डोर चला अभियान

देवरिया -मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार के निर्देशन में लोकसभा चुनाव 2019 में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम के अंतर्गत आज पकहॉ, मलवाबर, रामपुर महुअबरी, शाहपुर शुक्ल, मेहहरहंगपुर, मलसी, मोतीपुर, बघौचघाट सहित कुल 19 ग्राम सभाओं में आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा आशाओं के द्वारा डोर टू डोर संपर्क कर आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया।   सी डीपीओ सुषमा दुबे ने बताया कि इस जनजागरूकता अभियान का प्रारूप केशव प्रताप शाही द्वारा बनाया गया है, जिसमें ग्राम सभा से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशाओं को नामित किया गया है । इस कार्य की देखरेख के लिए ग्राम सभा स्तर पर सुपरवाइजर के रूप में मनोज कुमार राय, मोअज्जम अली, सरवर आलम, गोविंद पांडेय, अरविंद शुक्ला आदि कार्य किये तथा ब्लॉक का स्तर पर पर्यवेक्षण कार्य हेतु खंड विकास अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद गौतम, खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्र, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुषमा दुबे, सहायक विकास अधिकारी पंचायत पथरदेवा दिनेश मौर्य एवं बेसिक शिक्षा विभाग से दो ए0आर0पी0 गिरिजेश कुशवाहा तथा जितेंद्र कुशवाहा ...

बिना अनुमति के कोई अधिकारी नही छोड़ेगा जिला मुख्यालय-जिला निर्वाचन अधिकारी

अमेठी - जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 एवं निर्वाचन सम्बन्धी कार्यक्रमो की घोषणा के उपरान्त जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी हैं।  उन्होने कहा कि निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु कोई भी जनपद स्तरीय अधिकारी बिना अनुमति के जिला मुख्यालय नही छोड़ेगा।  इसी प्रकार कार्यालयो में कार्यरत कर्मचारी भी बिना अपने कार्यालयाध्यक्ष के अनुमति के जिला मुख्यालय नही छोड़ेगा।  उन्होने सभी कार्यालयाध्यक्षों को सशक्त निर्देश देते हुये कहा कि आदेश का कड़ाई अनुपालन कराया जाय तथा अपने अधीनस्थों से भी अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।  यदि कोई अधिकारी कर्मचारी निर्वाचन अवधि के दौरान बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने की शिकायत/सूचना प्राप्त होती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध सुसंग धाराओ के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

निर्वाचन में प्रयुक्त नकदी एवं काले धन सम्बंधी शिकायत के निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

देवरिया-सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/उप जिलाधिकारी (न्यायिक) रुद्रपुर मंजूर अहमद अंसारी ने बताया है कि आयकर विभाग द्वारा एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री नंबर 1800-180-7540 तथा व्हाट्सएप नंबर 7599102042 है, इन दोनो नंबरों पर निर्वाचन को प्रभावित करने के उद्देश्य के लिए प्रयुक्त नकदी एवं काले धन सम्बंधी शिकायत की जा सकती है।  उक्त के अतिरिक्त ईमेल आईडी- nodalec.itax-up@nic.in  एवं फैक्स नम्बर-0522-2233306 पर भी शिकायत और सूचना दी जा सकती है। 

उप्र में कांग्रेस की पहली सूची जारी, उन्नाव की पीड़िता की मां समेत 50 महिलाओं को टिकट

नयी दिल्ली- कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिनमें उन्नाव सामूहिक बलात्कार मामले की पीड़िता की मां समेत 50 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की और विशेष रूप से 50 महिला उम्मीदवारों के नामों का उल्लेख किया। कुछ महीने पहले ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ अभियान आरंभ करते हुए प्रियंका गांधी ने घोषणा की थी कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी। पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लिए जो पहली सूची जारी की है उनमें पार्टी विधायक दल की नेता अराधना मिश्रा ‘मोना’, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद के साथ ही सदफ़ जाफर और विभिन्न क्षेत्रों में संघर्षरत कई अन्य महिलाएं शामिल हैं। उन्नाव से सामूहिक बलात्कार मामले की पीड़िता की मां आशा सिंह को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस और प्रियंका गांधी वाद्रा ने इस मामले में न्याय की मांग जोरशोर से उठाई थी और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर...

दुकानो/आधिष्ठानो के लिए वर्ष 2022 में साप्ताहिक बन्दी का दिन निर्धारित

कुशीनगर-  उत्तर प्रदेश दुकान एवं अधिष्ठान अधिनियम 1962 की धारा-8 उ0प्र0 दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान नियमावली 1963 के नियम 6 व 7 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिला मजिस्ट्रेट एस0 राजलिंगम ने नगर पालिका क्षेत्र पड़रौना, कसया, हाटा तथा टाउन एरिया सेवरही,रामकोला,कप्तानगंज, राजा बाजार खडडा, में स्थित दुकानों व वाणिज्य अधिष्ठानों के लिए वर्ष 2022 में साप्ताहिक बन्दी के दिन निर्धारित किया है।   नगरपालिका परिषद पड़रौना, कुशीनगर एवं टाउन एरिया सेवरही में स्थित सभी दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान (नाई/हेयर ड्रेसर/सैलून की दुकान छोड़कर) साप्ताहिक बन्दी रविवार को निर्धारित की गई है।  नगर पालिका परिषद कसया कुशीनगर में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य आधिष्ठान ( नाई/हेयर ड्रेसर/सैलून की दुकानों को छोड़कर ) बुधवार को बंदी रहेगी।  नगर पालिका परिषद हाटा, नगर पंचायत रामकोला एवं राजा बाजार खडडा में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान (हाउसिंग लीजिंग तथा फाइनेंस प्रतिष्ठानों को छोड़कर) शनिवार को बंद रहेंगी।  इसी प्रकार टाउन एरिया कप्तानगंज  हेतु सभी दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठा...

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की रुप-रेखा निर्धारित

कुशीनगर - अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा की  अध्यक्षता में राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों को लेकर आयोजित कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान इस पर्व को परम्परागत रुप से मनाये जाने के निर्णय के साथ ही विविध कार्यक्रमों की रुप-रेखा तय की गयी। अपर जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि ये राष्ट्रीय पर्व को मनाना हम सभी का दायित्व व कर्तव्य है। उन्होंने उपस्थित सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कोविड के गाइड लाइन का पालन हर हाल में सुनिश्चित करते हुए किसी भी कार्यक्रम दौरान भीड़ इकट्ठी न हो इसका विशेष ध्यान रखें। तय कार्यक्रम अनुसार इस पर्व की शुरुआत प्रातः 06 बजे धार्मिक स्थलो पर सामूहिक प्रार्थना के साथ होगी। सभी सरकारी भवनो पर ध्वजारोहण 08.30 बजे किया जायेगा एवं राष्ट्रगान व संकल्प को दोहराया जायेगा,  तत्पश्चात वृक्षारोपण का कार्यक्रम होगा, प्रातः 09 बजे से पुलिस लाइन में पुलिस परेड का कार्यक्रम आयोजित होगा। शैक्षिक संस्थानो में झण्डारोहण 10.00 बजे किया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता अखण्डता देश भक्तो के जीवन के प्रेरक प्रत्संग दोहराये जायेगे।  शैक्...

जगदीशपुर कस्बे में डीएम व एसपी ने पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च

चित्र
अमेठी- जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने आज संयुक्त रुप से कस्बा जगदीशपुर में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पैदल फ्लैग मार्च कर मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील किया।  डीएम व एसपी ने जगदीशपुर चौराहे से रामलीला मैदान तक पैदल फ्लैग मार्च कर मतदाताओं से बिना किसी प्रलोभन में आए तथा बिना डरे, निर्भीक होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को डराने, धमकाने या प्रलोभन देने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी, इसके साथ ही चुनाव में विघ्न पैदा करने वाले अराजक तत्वों को बक्सा नहीं जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू की गई है जिसका सभी लोग कड़ाई से पालन करें तथा कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इ...

परिषदीय परीक्षा वर्ष 2022 हेतु प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिकायत 13 जनवरी तक प्राप्त कराएं

अमेठी- जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में वर्ष 2022 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की आयोजित होने वाली परीक्षाओं हेतु परीक्षा केंद्रों के ऑनलाइन निर्धारण किया गया है, जिसके क्रम में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा परीक्षा वर्ष 2022 के परीक्षा केंद्र की अनंतिम सूची 09 जनवरी, 2022 को परिषद की वेबसाइट  upmsp.edu.in  पर सम्यक परीक्षण हेतु अपलोड कर दी गई है। परिषदीय परीक्षा वर्ष 2022 हेतु प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों से संबंधित कोई आपत्ति शिकायत संबंधित प्रत्यावेदन को ऑनलाइन 13 जनवरी, 2022 तक दे सकते है, इसके साथ ही उन्होंने जनपद अमेठी के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, मान्यता प्राप्त वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य/अभिभावक/ छात्र छात्राएं प्रस्तावित परीक्षा केंद्र 2022 के केंद्रों की सूची आवंटन के संबंध में यदि कोई आपत्ति/शिकायत है तो अपना प्रत्यावेदन 13 जनवरी, 2022 तक कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी के ईमेल आईडी  boardexam2022.amethi@gmail.com  पर उपलब्ध करा सकते हैं।  उन्होंने कहा कि...

सीडीओ के निरीक्षण में 24 अधिकारी/कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित

आज का वेतन/मानदेय अग्रिम रुप से किया गया अवरुद्ध | देवरिया-  आज मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने  आज पूर्वान्ह 10.20 बजे विकास भवन स्थित विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया, जिसमें  24 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। उन्होने अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारी का आज का वेतन/मानदेय अग्रिम रुप से अवरुद्ध करते हुए निर्देशित किया कि अनुपस्थिति के संबंध में स्पष्टीकरण 03 दिन के अन्दर प्रस्तुत करें। अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों में कार्यालय जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल से बसुधा पाण्डेय बी०ओ०पी०आर०डी०, कार्यालय जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी से   आदेश सिन्हा अपर संख्याधिकारी, नवीन कुमार सिंह अपर संख्याधिकारी, आलोक कुमार सिंह  अपर संख्याधिकारी, सतीश अपर संख्याधिकारी, यशवन्द राय व०स०, कार्यालय ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से अबरार अहमद अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग,श्वेता मौर्या सहायक अभियन्ता, मोहित कुमार सहायक अभियन्ता, दिनेश कुमार मल्ल व०स०, सक्सेन मानत्रिकार, कार्यालय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से प्रसिद्ध नारायण सिंह मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, रमे...

प्रिन्टिंग प्रेस संचालकों को आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा-जिला निर्वाचन अधिकारी

अमेठी -विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने जनपद के सभी मुद्रणालयों (प्रिन्टिंग प्रेस) को आयोग की गाइड लाइन के अनुसार सख्त निर्देश जारी कर कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने की चेतावनी दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि धारा-127(क) में निहित प्राविधानो के अनुसार किसी भी निर्वाचन पैम्फलेट या पोस्टर तथा प्रकाशक द्वारा निर्वाचन से सम्बन्धित मुद्रित सभी सामग्रियों पर मुद्रक तथा प्रकाशक के नाम व पते का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाएगा।  इसी प्रकार प्रिटिंग प्रेसों द्वारा धारा 127क(2) के तहत मुद्रण सामग्री मुद्रित होने के तीन दिन के अन्दर प्रत्येक मुद्रित सामग्री की तीन-तीन प्रतियां निर्वाचन कार्यालय को भेजनी होंगी तथा इस सम्बन्ध में प्रकाशक द्वारा घोषणा पत्र भी भरा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वाले प्रिन्टिंग प्रेसों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127क के उपबन्धों के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी।  उन्होंने स्पष्ट किया ...

प्रतिकूल मौसम से फसल क्षति की सूचना 72 घंटे में देना अनिवार्य

देवरिया-जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के क्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक राकेश कुमार ने कृषक बन्धुओं को यह अवगत कराया है कि मौसम के प्रतिकूल होने के कारण जनपद में फसल क्षति होने की सूचना 72 घंटे के अन्दर बीमा कम्पनी को अनिवार्य रुप से उपलब्ध कराना होगा। इसके लिए टोल फ्री नम्बर व संबंधित कर्मियों के मोबाइल नम्बर भी कृषक सुविधा के लिए प्रचलित की गयी है। एलडीएम श्रीवास्तव ने इसी क्रम में बताया है कि किसान क्रेडिट कार्ड धारक कृषक अपने संबंधित बैंक शाखा को टोलफ्री नम्बर 18008896868 पर अपनी क्लेम दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावे बीमा संबंधित किसी भी समस्या के लिए संबंधित नामित कर्मचारी यथा दीपक सिंह जिला प्रबंधक बीमा कम्पनी मोबाइल नम्बर 9628552733, बिक्रम सिंह मोबाइल नम्बर 8115515442 देवरिया सदर , मुकेश सिंह 8354059077 भाटपाररानी, अजय प्रताप राव 7982397229 रुद्रपुर, सौरभ तिवारी 8090082009 बरहज एवं शिवम मिश्रा 9721358797 सलेमपुर को अपनी जानकारी दे सकते है। इसके अलावे ईमेल आई डी  ro.lucknow@aicofindia.com   पर भी बीमा से जुडी अपनी समस्याओं को दिया जा सकता है।  

मौसम की जानकारी

चित्र
आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 09-01-2022 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 20.0 (सामान्य) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 13.0 (+4.5) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 98 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 82 प्रतिशत हवा की गति : 3.6 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी बर्षा : 5.6 मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने एवं कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक

कुशीनगर -  आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशानिर्देशों से राजनैतिक पार्टियों को अवगत कराना ही इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि जनपद में छठे चरण में चुनाव होगा, निर्वाचन की अधिसूचना का तिथि 04 फरवरी 2022, नामनिर्देशन हेतु अन्तिम तिथि 11 फरवरी 2022, नामनिर्देशन की जांच की तिथि 14 फरवरी 2022, नाम वापसी की अन्तिम तिथि 16 फरवरी 2022, मतदान की तिथि 03 मार्च 2022, मतगणना की तिथि 10 मार्च 2022 है। उन्होंने कहा 15 जनवरी 2022 तक कोई भी रोड शो, पदयात्रा, साइकिल रैली/ बाइक रैली आदि का आयोजन किसी भी व्यक्ति विशेष द्वारा नही किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा,  भारत निर्वाचन आयोग के समस्त निर्देशों व कोविड प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन करना होगा। प...

आंकड़े बताते हैं कि ओमीक्रोन स्वरूप से राज्यों में महामारी की तीसरी लहर आ चुकी है

नयी दिल्ली-आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को ताजा आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि बेहद संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप के कारण सभी राज्यों में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर तेजी से फैल रही है। कुछ दिनों पहले तक केवल देश के पश्चिमी क्षेत्र में ही ओमीक्रोन के कारण कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई थी, जबकि पूर्वोत्तर के राज्यों, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में डेल्टा स्वरूप मामलों के बढ़ने का प्रमुख कारण था। एक सूत्र ने बताया कि ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि सभी पूर्वी राज्यों में भी ओमीक्रोन से संक्रमण के मामले बढ़े हैं। सूत्र ने कहा, ‘‘इसलिए यह कहा जा सकता है कि सभी राज्यों में बेहद संक्रामक वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के कारण कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर तेजी से फैल रही है।’’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,41,986 नए मामले आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,53,68,372 हो गई है। सरकार ने लोगों से कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने का फिर से आग्रह किया है। केंद्र ने...

निर्वाचन कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया

चित्र
कुशीनगर- जिलाधिकारी कुशीनगर / जिला निर्वाचन अधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा निर्वाचन कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया। यह कंट्रोल रूम जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर रविन्द्र नगर धूस में बनाया गया है। उन्होनें कंट्रोल रूम से संबंधित अधिकारीगणो से निर्वाचन संबंधित कार्यो की तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारीगणो को इस संदर्भ में निर्देश भी दिया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी व्यास नारायण, सहायक निर्वाचन अधिकारी भीम सिंह, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार व संबंधित अधिकारीगण तथा कर्मचारी मौजूद थे।

मौसम की जानकारी

चित्र
आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक- 08-01-2022 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 18.0 (-1.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 14.0 (+5.5) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 98 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 80 प्रतिशत हवा की गति : 2.6 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी बर्षा : 4.4 मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने एवं कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं।

जमालुद्दीन खान व कामरान खान को भू-माफिया घोषित करने की संस्तुति

देवरिया- उप जिलाधिकारी सदर, सौरभ सिंह की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की बैठक आज तहसील सभागार में हुई, जिसमें अवैध दस्तावेजों के आधार पर नदी की भूमि को अपने नाम कराकर बेचने के प्रकरण में जांच रिपोर्ट के आधार पर जमालुद्दीन खान व कामरान खान पुत्रगणअलाउद्दीन खान को भू-माफिया घोषित करने की संस्तुति करने का निर्णय लिया गया है। उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि ग्राम भीखमपुर तप्पा कचुआर में नदी की सुरक्षित भूमियों में कूट रचना कराकर जमालुद्दीन व कामरान ने अपना नाम श्रेणी 1(क) संक्रमणीय भूमिधर के खाते अंकित करा लिया था। इस संबंध में मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में गठित त्रिस्तरीय जाँच समिति द्वारा अपनी आंख्या में स्पष्ट बताया गया कि नदी व खरह में अंकित भूमि को कूटरचित ढंग से इन अपने नाम करा लिया तथा जांच समिति ने इन दोनों के नाम से दर्ज इंद्राज को खारिज कराकर इनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने की संस्तुति की थी। तत्क्रम में तहसील स्तरीय एंटी-भूमाफिया टास्क फोर्स ने इन दोनों को भू-माफिया घोषित करने की संस्तुति की है। एंटी भू-माफिया समिति की बैठक में पुलिस उपाधीक्षक श्...

7 चरणों में होंगे यूपी के चुनाव, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड में 1 फेज में मतदान

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज इसकी जानकारी दी गई। इसके साथ ही इन पांचों राज्यों में आचार संहिता भी लागू हो गया। पांचों राज्यों के चुनाव 7 फेज में में होंगे। पहला चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। गोवा, पंजाब और उत्तराखंड में एक चरण में चुनाव। होंगे जबकि उत्तर प्रदेश में 7 फेज में चुनाव कराए जाएंगे। 14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण में ही गोवा, उत्तराखंड और पंजाब में चुनाव होंगे। 20 फरवरी को तीसरे चरण का चुनाव होगा। 23 फरवरी को चौथे चरण के लिए मतदान डाले जाएंगे। मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे। पांचवें चरण के मतदान 27 फरवरी को होगा। छठे चरण का मतदान 3 मार्च को होगा। 27 फरवरी और 3 मार्च को मणिपुर में चुनाव होंगे। आखरी चरण के चुनाव 7 मार्च को कराए जाएंगे। 10 मार्च को सभी राज्यों के चुनावी नतीजे आएंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि कोरोना नियमों के साथ चुनाव कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची 5 जनवरी को प्रकाशित हुई थी। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में 18.3 करोड़ मतद...

राजेंद्र कुमार मौर्य प्रदेश सचिव बने

चित्र
लखनऊ - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी में राजेन्द्र कुमार मौर्य, देवरिया को प्रदेश सचिव नामित किया गया है। प्रदेश सचिव नामित होने पर मौर्य के शुभ चिंतकों में हर्ष हैं । राजेंद्र मौर्य ने निष्पक्ष प्रतिनिधि की टीम से बात करते हुए कहा की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी सभी वर्गो को लेकर आगे बढ़ने के लिए दृढ़ संकल्पित है और 2022 में हम सरकार बनाएंगे । क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के सरकार में प्रदेश की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है । किसान और नौजवान  की देश के विकास में अहम भूमिका होती है किंतु आज यह दोनो सड़क पर विवश दिखाए पड़ रहें हैं।