आँगन बाड़ी केन्द्रों पर भी शीतकालीन अवकाश की उठी माँग

डीह, रायबरेली- राज्य सरकार ने हर साल होने वाली कड़ाके की ठंड के चलते गर्मी की एक माह की छुट्टियों में से पन्द्रह दिन घटाकर स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। यह शीतकालीन अवकाश 31 दिसम्बर 2021से 14 जनवरी 2022 तक  प्रभावी रहेगा।

इसके अनुसार कक्षा 01 से 08 तक में पढ़ने वाले सरकारी, मान्यता प्राप्त और गैरमान्यता प्राप्त विद्यालयों के 06 से 14 आयुवर्ग के बच्चों और उनके विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों को सर्दी से राहत मिलेगी।

वहीं दूसरी ओर आँगनबाड़ी केन्द्रों पर जाने वाले 03 वर्ष से 06 वर्ष के बीच के नन्हें-मुन्ने बच्चों को कोई राहत नहीं दी गई है। कड़ाके की ठंड में आँगनबाड़ी केन्द्रों का खुलवाया जाना शिशुओं के जीवन से खिलवाड़ करने जैसा ही है।

इन्हीं विपरीत परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए, बच्चों के जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा हेतु, किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के उद्देश्य से जिला आँगनवाड़ी कर्मचारी संघ ने केन्द्रों के लिये भी शीतकालीन अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया है।

 संगठन की जिलाध्यक्ष सीमा सिंह, महामंत्री सुनीता त्रिपाठी और संरक्षक राकेश कुमार शुक्ल ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से आँगनबाड़ी के बच्चों को भी शीतकालीन अवकाश दिलवाने की माँग की है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य