नाट्य संस्थाओं के आवेदन पत्र आमन्त्रित
गोरखपुर -उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी प्रतिवर्ष जिला प्रशासन/स्थानीय सांस्कृतिक संस्थाओं के सहयोग से सम्भागीय एवं राज्य नाट्य समारोह का आयोजन करती है, जिसमें रजिस्टर्ड सक्रिय नाट्य संस्थाओं के आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जाते हैं।
एतदर्थ उक्त समारोह की गुणवत्ता और प्रतिभाग बढ़ाने हेतु अकादमी द्वारा गोरखपुर जिले में सक्रिय रजिस्टर्ड नाट्य संस्थाओं की सूची नाट्य संस्था के व्हाट्सअप नम्बर सहित अकादमी को यथाशीघ्र उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी है।
राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर को एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराने का कष्ट करें, ताकि तद्नुसार संकलित सूचना उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ को शीघ्रातिशीघ्र प्रेषित की जा सके।