नाबार्ड शरद मेला का मुख्य विकास अधिकारी ने किया उद्घाटन


सुलतानपुर -नाबार्ड के सहयोग से सुल्तानपुर के ग्रीन पार्क, डाकखाना चौराहा मे तीन दिवसीय शरद मेला का उदघाटन  मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा किया गया। विदित हो की उपरोक्त मेले मे सुलतानपुर और अमेठी जनपद के स्वयं सहायता समूह के कुल बीस स्टाल लगे हैं, जिसमे आचार, मुरब्बा, कैंडी, मूंज के उत्पाद, जूट के बैग, सैनिटरी नैपकिन, कपड़े आदि सामान सस्ते दाम पर उपलब्ध है । 

मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने कहा की ऐसे आयोजनो से ग्रमीण महिलाओं का उत्साह वर्धन होगा और उनकी आमदनी मे भी बढोत्त्तरी  होगी ।

नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अभिनव द्विवेदी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण महिलाओं की उधमशीलता को बढ़ावा मिलेगा। इस मेले मे आज जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं  सांख्यिकी अधिकारी, डी.सी. एन.आर.एल.एम, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जिले के आला अधिकारियों ने समूहों के स्टाल पर आकर सामान भी खरीदा। मेले में होने वाले सामानों की बिक्री का लाभ  सीधे स्वयं सहायता समूह को मिलेगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य