यात्रीगण कृप्या ध्यान दें
देवरिया- देवरिया सदर से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में कल से (1 जनवरी 2022) कृषक एक्सप्रेस 5007/5008 तथा वाराणसी गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल टिकट मिलेंगे ।
जनरल टिकट पर यात्री कृषक एक्सप्रेस की बोगी संख्या D8/D9 तथा इंटरसिटी एक्सप्रेस के बोगी संख्या D14/D15में यात्रा कर सकते है । यात्रा भाड़ा कोविड से पहले का ही होगा । उक्त जानकारी स्टेशन अधीक्षक देवरिया आई अंसारी ने दिया ।