हेल्थ केयर सेक्टर में कोविड फ्रंटलाइन वर्कर के प्रशिक्षण केन्द्र का हुआ शुभारम्भ


सुलतानपुर- नगर पालिका परिषद सुलतानपुर अध्यक्ष, बबिता जायसवाल, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की उपस्थिति में मंगलवार को ट्रांसपोर्ट नगर में कोविड-19 की रोकथाम के लिए हेल्थ केयर सेक्टर में कोविड फ्रंटलाइन वर्कर के प्रशिक्षण केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन/शुभारम्भ किया गया।

कोविड-19 की तीसरी लहर के दृष्टिगत इच्छुक बेरोजगार व्यक्तियों  (महिला/पुरूष) को 21 दिवस का प्रशिक्षण के साथ-साथ 90 दिवस की ऑन जॉब ट्रेनिंग विभिन्न हास्पिटलों (सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों) में प्रदान की जायेगी, जो कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करेंगे। 

 इस अवसर पर उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक अनूप श्रीवास्तव, प्रबन्धक ओंकार नाथ तिवारी व नीरज यादव, एएमजीएनएफ जीतेन्द्र कुमार के साथ प्रशिक्षण प्रदाता आई.टी. वर्ड के निदेशक के.के. सिंह आदि उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य