किसान सम्मान दिवस व किसान मेले का आयोजन किया गया


कुशीनगर- स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस पर किसान सम्मान दिवस व किसान मेले का आयोजन जनपद कुशीनगर के जिला पंचायत परिसर में किया गया। 

 उक्त अवसर पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए विधायक कसया रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि अच्छा कार्य करना चाहते हैं तो मन में इच्छा होनी चाहिए। उन्होंने सहफसली कृषि के बारे में भी जागरूकता के प्रसार की जरूरत बताई। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर किसानों को जागरूक करने हेतु छोटे-छोटे इवेंट करवाने चाहिए।

इस अवसर पर कृषकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने कृषक प्रशिक्षण,  फसल विपणन, कृषि उत्पादन में नई तकनीक का समावेश इन सब बातों पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि  किसान की अच्छी स्थिति का देश के विकास पर असर पड़ता है। 

जिलाधिकारी ने बताया कि कृषकों की समस्याओं से समय-समय पर जनप्रतिनिधि तथा शासन को अवगत कराया जाता है तथा उन समस्याओं का तत्काल निराकरण भी किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि कृषकों को बारिश या अतिवृष्टि से फसल का नुकसान होता है तो उसका सर्वे कराकर किसानों को लाभ दिलाया जा रहा है। उनको क्षतिपूर्ति राशि का भी आवंटन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस में गन्ना किसानों को भी सम्मिलित किया गया है।

दैवीय आपदा राहत की चर्चा करते उन्होंने बताया कि इसके तहत 33% से ज्यादा फसल का नुकसान, बारिश या अतिवृष्टि से होता है तो लेखपाल के माध्यम से रिपोर्ट को लगाते हुए लाभ प्राप्त किया जा सकता है। किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर महीने किसान दिवस का आयोजन होता है और संगठन के लोगों तथा प्रचार-प्रसार के माध्यम से कृषको को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। उन्होनें कहा कि कृषकों को जागरूक होना जरूरी है। कृषकों को उन्होंने उत्पाद निर्यात हेतु प्रशिक्षण की भी सलाह दी  तथा कहा कि कृषि वैज्ञानिकों की सलाह को सुनें उस पर अमल करें ।

इस क्रम में जिला पंचायत सभागार में विभिन्न फसलों में अधिक उत्पादन करने वाले कृषकों को सम्मानित भी किया गया ।

इसके बाद जिलाधिकारी महोदय द्वारा किसान मेले में अवस्थित विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण भी किया गया। इन स्टॉलों में उद्यान विभाग, नीम में एकीकृत कीट एवं रोग प्रबंधन, मृदा परीक्षण एवं संतुलित उर्वरक, बायो एजेंट्स बायोपेस्टिसाइड द्वारा फसल सुरक्षा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड गन्ना स्टॉल, अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड, इत्यादि प्रमुख थे । इसके साथ-साथ जिलाधिकारी महोदय ने सहफसली कृषि, मिनी ट्रेक्टर उपकरण इत्यादि का भी निरीक्षण किया। 

जिलाधिकारी ने पत्रकारों से वार्ता के क्रम बताया कि खेती के अलावा यहां विज्ञान तकनीकी की भी जानकारी दी जा रही है। किसानों में जागरूकता का भी प्रचार किया जा रहा है। गन्ना भुगतान में हो रही देरी के संदर्भ में उन्होंने बोलते हुए कहा कि इस संदर्भ में शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। 

कृषकों की आय दोगुनी करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विभिन्न कंपनियों द्वारा, नई तकनीक के द्वारा , व डेयरी फिशरीज के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी करने के लिए ही इस प्रकार की सभाएं आयोजित की जाती है ।  ये सभाएं किसानों में जागरूकता का प्रसार कर उनकी आय को दोगुना करने में मदद करेंगे।

 इस अवसर पर उप कृषि निदेशक आशीष कुमार, जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल, जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार व संबंधित विभागों के अधिकारी गण तथा कर्मचारीगण मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य