स्वतंत्रता स्थलों तथा अमर शहीद ग्रामों की पवित्र मिट्टी कलश में रखकर, बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर के लिए किया गया रवाना

देवरिया -मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि विशेष सचिव नियोजन विभाग, उ०प्र० शासन द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव " तथा चौरी-चौरा की ऐतिहासिक घटना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समारोह पूरे देश में भव्य रूप से मनाया जा रहा है। 

तत्क्रम में स्वतंत्रता स्थलों तथा अमर शहीद ग्रामों (वर्ष 1857से वर्तमान तक) की पवित्र मिट्टी कलश में रखकर राजकीय बौद्ध संग्रहालय, रामगढ़ताल, गोरखपुर में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है।

उक्त के क्रम में  29 दिसंबर 2021 को सभी विकास खण्डों से 24 स्वतंत्रता स्थलों तथा अमर शहीद ग्रामों की पवित्र मिट्टी अलग-अलग कलश में एकत्र कराकर 7 बजे शाम को जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी (गुप ए)  मृत्युन्जय प्रसाद चतुर्वेदी, अपर सॉख्यिकीय अधिकारी  आदेश सिन्हा व  अनीश कुमार खरवार, चपरासी बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर के लिए रवाना किये गये।

इस समय पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी (गुप बी)  मनोज कुमार श्रीवास्तव, डा० मनोज कुमार पाण्डेय,  संजीव कुमार गोंड अपर सांख्यिकीय अधिकारी  संतोष कुमार यादव वरिष्ठ सहायक व  यशवन्तराम वरिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य