कॉपी ,किताब पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे
वाराणसी -कादीपुर में देव एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा 65 गरीब बच्चों के सहायतार्थ आयोजित एक समारोह में कापी किताब , विभिन्न तरह के खिलौने तथा उपहार दिए गए ।
जैसे ही सुदामा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम अपने पदाधिकारियों के साथ कादीपुर गांव पहुंचे ,तो सभी बच्चों के चेहरे पर नई चमक उभर उठी।
देव एजुकेशनल फाउंडेशन के डायरेक्टर डा.पंचदेव ने जहां संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया वहीं अपने पढ़ाने के तौर तरीकों से शुरुआत में 11बच्चों से अब 65की संख्या बच्चों की कैसे बढ़ी विस्तार से बताया।
सभी बच्चों को उपहार आदि देने के बाद बच्चों के अभिभावकों की ओर से मिल रहे सहयोग की भी भूरि- भूरि प्रशंसा संस्था के डायरेक्टर डॉ. उमा नाथ जी द्वारा की गई। इसके साथ ही देव एजुकेशनल फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ. पंच देव जी को अगले साल तक कम से कम 120 बच्चों को संस्था से जोड़ने का आग्रह किया गया।
बच्चों ने राष्ट्र गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया । संस्था के सभी पदाधिकारियों सहित कादी पुर गांव के इस समारोह में डॉ. उमानाथ, राजीव गौतम, इंजीनियर राम नरेश "नरेश" डॉ. पंचदेव, दीन दयाल सिंह, संतोष पटेल, ओमप्रकाश सिंह यादव, सुभाष शर्मा, राजा,दीपक यादव, अमरीश चंद्रा,आकाश प्रजापति, नवनीत श्रीवास्तव तथा आस पास के गांवों से अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।