मोबाइल/टैबलेट वितरण कार्यक्रम का कॉलेजों में हुआ सजीव प्रसारण


देवरिया-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, इकाना क्रिकेट स्टेडियम में प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण किया। उक्त कार्यक्रम में जनपद के 200 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम का समस्त जनपद स्तरीय विद्यालयों में सीधा प्रसारण किया गया, जहां बड़ी संख्या में छात्रों ने इसे देखा। 

उन्होंने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक औरा -चौरी और बीआरडी पीजी कॉलेज में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई एलईडी वेन के माध्यम से उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य