दिव्यांग निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्राप्त करें
कुशीनगर- जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनुरिता ने बताया कि जनपद के ऐसे दिव्यांगजन जिन्होंने मोटराइज्ड ट्राई साइकिल हेतु वेबसाइट https://hwd.uphq.in पर आवेदन किया हुआ है वे अपना परीक्षण 27 दिसंबर 2021 को विकास भवन रविंद्र नगर पडरौना के परिसर में प्रातः 10:00 बजे से "तकनीकी समिति" के समक्ष उपस्थित होकर करा लें |
जिससे मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप पात्र दिव्यांग जनों को निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्राप्त कराई जा सके। उन्होंने बताया कि परीक्षण के समय दिव्यांगजन को तकनीकी समिति के समक्ष निम्न अभिलेख प्रस्तुत करना होगा
1. ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट ।
2.दिव्यांगता प्रमाण पत्र 80% या उससे अधिक का हो, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्गत किया गया हो।
3. आय प्रमाण पत्र वार्षिक रुपया 1,80000 से अधिक ना हो जो तहसील द्वारा निर्गत किया गया हो।
4. निवास प्रमाण पत्र ।
5.हाई स्कूल का शैक्षिक प्रमाण पत्र ।
6.आवेदक अनुसूचित जाति/ जनजाति का हो तो जाति प्रमाण पत्र ।
7.यूनिक आईडी कार्ड।
8. आधार कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र तथा
9.दिव्यांगता दर्शाता हुआ एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।